Hindi News / International / Foreign Ministry Issued Warning Regarding Attack On S Jaishankar By Khalistanis Enemies Of India Are Shaken Now Those Who Raise Their Eyes Towards India Will Not Be Spared

तिरंगे का अपमान…एस जयशंकर के ऊपर खालिस्तानियों के हमले को लेकर विदेश मंत्रालय ने दी चेतावनी, कांप गए हिंदुस्तान के दुश्मन, अब भारत की तरफ आंख उठाने वालों की खैर नहीं

भारतीय विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि हम कुछ तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की निंदा करते है।हमें उम्मीद है कि ब्रिटिश सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीतिक दायित्वों का पालन करेगी. समर्थकों ने तिरंगा फाड़ने की कोशिश की दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वहां से निकल रहे थे।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),S Jaishankar:खालिस्तानी समर्थकों ने लंदन में भारतीय विदेश मंत्री एस जयशंकर की कार के सामने प्रदर्शन किया। उनकी कार को रोकने की कोशिश की। उनकी कार के सामने नारे लगाए। तिरंगे का अपमान किया। भारतीय झंडे को फाड़ने की कोशिश की।विदेश मंत्री की सुरक्षा में हुई इस बड़ी लापरवाही की भारत ने कड़ी निंदा की है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा कि हमने विदेश मंत्री के लंदन दौरे के दौरान सुरक्षा में सेंध के फुटेज देखे हैं।हम अलगाववादियों और चरमपंथियों के इस छोटे समूह की भड़काऊ गतिविधियों की निंदा करते हैं।

विदेश मंत्रालय ने की निंदा

भारतीय विदेश मंत्रालय ने आगे कहा कि हम कुछ तत्वों द्वारा लोकतांत्रिक स्वतंत्रता के दुरुपयोग की निंदा करते है।हमें उम्मीद है कि ब्रिटिश सरकार ऐसे मामलों में अपने कूटनीतिक दायित्वों का पालन करेगी. समर्थकों ने तिरंगा फाड़ने की कोशिश की दरअसल, यह घटना उस समय हुई जब भारतीय विदेश मंत्री जयशंकर एक कार्यक्रम में शामिल होने के बाद वहां से निकल रहे थे।

‘यूक्रेनी सैनिकों की जान बख्श दो…’ Trump ने सीजफायर के बीच रूस से की अपील, अब क्या करेंगे Putin?

लंदन में विदेश मंत्री की सुरक्षा में चूक पर क्या बोला MEA

वीडियो वायरल 

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक व्यक्ति दौड़कर उनकी कार के पास पहुंचा और तिरंगा फाड़ने की कोशिश की. हालांकि, वहां मौजूद सुरक्षाकर्मियों ने उस शख्स को पकड़ लिया और उसे वहां से हटा दिया. कनाडा-ब्रिटेन में खालिस्तान समर्थक सक्रिय

खालिस्तान समर्थक ज्यादा सक्रिय

दरअसल, पिछले कुछ सालों में कनाडा, ब्रिटेन जैसे देशों में खालिस्तान समर्थक ज्यादा सक्रिय हो गए हैं। इससे भारत की चिंताएं बढ़ गई हैं। खालिस्तानी समर्थक यहां आए दिन कोई न कोई भारत विरोधी गतिविधि करते रहते हैं। ब्रिटेन में खालिस्तानी समर्थकों का यह प्रदर्शन पहली बार नहीं है। साल 2023 में खालिस्तानी समर्थकों ने भारतीय दूतावास में घुसकर हंगामा किया था। उस पर लगे तिरंगे झंडे का अपमान किया गया था। उसे उतारने की कोशिश की गई थी। दूतावास के बाहर भारत विरोधी नारे लगाए गए थे। ब्रिटेन में जब यह सब हुआ, तब भारतीय मूल के ऋषि सुनक वहां के प्रधानमंत्री थे। कनाडा में भारतीय दूतावास के बाहर खालिस्तानी समर्थकों ने जमकर हंगामा किया था।

लड़की के दोनों पैरों में ठोकी एक दर्जन किल, इतना भयानक मर्डर करने वाला इंसान नहीं हैवान? ऐसा सीन देखकर दहल गए पुलिसवाले

Delhi Budget 2025: ‘जनता का बजट’ होगा दिल्ली का अगला बजट, केजरीवाल की भी उड़ जाएगी नींद, ये है CM रेखा गुप्ता का मास्टर प्लान

 

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue