Hindi News / International / Imran Khan Wife Bushra Bibi Has Disappeared Sister Allegations Have Caused A Stir In Pakistan Know What Will Happen Next

इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी हुई गायब? बहन के आरोपों से पाकिस्तान में मची हलचल, जाने आगे क्या होगा

मरियम रियाज वट्टू का कहना है कि यदि उनकी बहन सुरक्षित हैं और खैबर पख्तूनख्वा में हैं तो फिर परिवार के साथ उनका संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Bushra Bibi Has Disappeared : भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान में ग्रहयुद्ध जैसे हालात हो रखे हैं। पूर्व पीएम इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ ने इस्लामाबाद में सरकार के खिलाफ आंदोलन छेड़ रखा है। ये आंदोलन अब खुनी संघर्ष में तब्दील हो चुका है। इसमें अभी तक 6 लोगों के मारे जाने की खबर सामने आई है। वहीं दूसरी तरफ इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी किडनैप होने की खबर ने पाकिस्तान में भूचाल ला दिया है। बुशरा बीबी की बहन मरियम रियाज वट्टू ने एक वीडियो स्टेटमेंट जारी कर यह आरोप लगाया है कि बुशरा बीबी किडनैप हो गई हैं या फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक बुशरा बीबी और खैबर पख्तूनख्वा के सीएम अली अमीन गंदापुर को राज्य विधानसभा के स्पीकर बाबर सलीम स्वाती के घर पर देखा गया है।

कहां हैं बुशरा बीबी?

खबरों के मुताबिक दोनों नेताओं के साथ पीटीआई के एक और लीडर तैमूर सलीम खान भी थे। तैमूर ने बताया कि वह, बुशरा बीबी और सीएम गंदापुर ने मानशेरा के सर्किट हाउस में रात गुजारी थी और फिर राजधानी के लिए निकले। इस तरह सुबह ही मची हलचल अब जाकर शांत हुई है। बुशरा बीबी की बहन ने वीडियो जारी कर रहा था कि आखिर मेरी बहन कहां हैं। यह जानकारी मिल रही है कि बुशरा बीबी को अरेस्ट कर लिया गया है। कुछ लोगों का कहना है कि वह खैबर पख्तूनख्वा पहुंच गई हैं।

Pakistan में कैसे हुई एक भारतीय शख्स की हत्या, अधिकारियों ने लीपापोती में कर दिया ये बड़ा कांड, सुन खौल जाएगा हर हिंदुस्तानी का खून

Bushra Bibi Has Disappeared : बुशरा बीबी गायब हो गई हैं

जाते-जाते पुतिन और ट्रंप की टेशंन बढ़ा गए बाइडेन, उठाया बड़ा बढ़ा कदम…खबर सून जेलेंसकी हुए खुश

पीटीआई ने खत्म किया आंदोलन

इमरान खान के वापस जेल जाने के बाद से इस्लामाबाद में पीटीआई ‘करो या मरो’ का नारा देते हुए आंदोलन छेड़ा था। हजारों समर्थक रविवार से ही इस्लामाबाद पहुंच रहे थे और सोमवार को तो हिंसा भड़क गई। पीटीआई की तरफ से दावा किया गया है कि पंजाब सरकार की पुलिस और पाकिस्तानी सेना की फायरिंग में उसके 8 कार्यकर्ताओं की मौत हो गई है। फिहलाल पीटीआई ने आंदोलन वापस लेने का ऐलान किया है। वहीं इमरान खान ने अपने समर्थकों से कहा है कि हमें आखिरी गेंद तक लड़ना है।

आंदोलन खत्म करने के लेकर भी मतभेद

मरियम रियाज वट्टू का कहना है कि यदि उनकी बहन सुरक्षित हैं और खैबर पख्तूनख्वा में हैं तो फिर परिवार के साथ उनका संपर्क क्यों नहीं हो पा रहा है। इसके अलावा इस्लामाबाद को घेरने वाला आंदोलन स्थगित करने पर भी मतभेद पैदा हो हैं। वट्टू का कहना है कि बुशरा बीबी ने पहले ही कहा था कि आंदोलन को रोकने का अधिकार सिर्फ इमरान खान का है। उनकी सलाह के बिना कोई भी आंदोलन को वापस लेने का ऐलान नहीं कर सकता। इसके अलावा प्रशासन का कहना है कि झड़पों में 4 सैनिकों समेत 6 सुरक्षाकर्मी मारे गए हैं।

‘कश्मीर छोड़ो, काम की बात करो’…भारत के इस दोस्त ने पाकिस्तान को दिखाई उसकी औकात, खुद के ही देश में शर्मसार हुए पीएम शहबाज शरीफ

Tags:

bushra bibiBushra Bibi has disappearedImran KhanIndia newsindianewslatest india newspakistan newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue