संबंधित खबरें
‘हमने तो उतरने का विकल्प…’, कजाकिस्तान प्लेन क्रैश को लेकर रूस ने ये क्या कह दिया? अजरबैजान बोला- मिसाइल से उड़ाया गया विमान
क्या बांग्लादेश जाएंगी Sheikh Hasina? नरसंहार मामले की जांच शुरू, भारत को दी धमकी
तालिबानियों ने सातवीं क्लास की लड़कियों के साथ किया ऐसा काम, जिवन को बना दिया नर्क…, मामला जान खौल जाएगा खून
पैदा करें 4-4 बच्चे…हर बच्चे के लिए मिलेंगे10 लाख, इस देश में सरकार ने लोगों को दी ऐसी ऑफर जश्न मनाने लगे लोग
रुस नहीं… इस वजह से कजाकिस्तान में हुआ था प्लेन क्रैश ? एयरलाइंस ने कर दिया बड़ा खुलासा, दुनिया भर में मचा हंगामा
'भारत से जंग के लिए तैयार है पाकिस्तान आर्मी…' Pakistan के इस बयान के बाद मचा हंगामा, क्या सच में किसी बड़े तबाही का प्लान बना रहा है पाक ?
India News (इंडिया न्यूज), Iran Airstrike: ईरान की सेना ने मंगलवार को पाकिस्तान में बलूच आतंकवादी समूह जैश अल-अदल के दो प्रमुख ठिकानों पर हवाई हमले किए। इराक और सीरिया में हवाई हमलों के एक दिन बाद ईरान के रिवोल्यूशनरी गार्ड्स ने पाकिस्तान में घुसकर हवाई हमले किए। अब इस हमले के बाद पाकिस्तान ने ईरान की कड़ी निंदा की है।
पाकिस्तान की ओर से जारी बयान में कहा कि पाकिस्तान ईरान द्वारा उसके हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की कड़ी निंदा करता है। पाकिस्तान ने दावा किया कि इस हमले में दो मासूम बच्चों की मौत हो गई, जबकि तीन लड़कियां घायल हो गईं।
पाकिस्तान विदेश मामलों ने के मंत्री ने बयान देते हुए कहा, “पाकिस्तान ने हमेशा कहा है कि आतंकवाद क्षेत्र के सभी देशों के लिए एक साझा खतरा है जिसके लिए समन्वित कार्रवाई की जरुरत है। इस तरह के एकतरफा कृत्य अच्छे पड़ोसी संबंधों के अनुरूप नहीं हैं और द्विपक्षीय विश्वास और विश्वास को गंभीर रूप से कमजोर कर सकते हैं।
बयान में पाकिस्तान ने कहा, इस तरह की एकतरफा कार्रवाई अच्छे पड़ोसी संबंधों के अनुरूप नहीं है। इस तरह की कार्रवाइयां द्विपक्षीय संबंधों और विश्वास को गंभीर रूप से कमजोर कर सकती हैं।
वहीं, ईरान के सरकारी मीडिया ने बताया कि बलूच आतंकवादी समूह के दो प्रमुख मुख्यालयों (ठिकानों) पर मिसाइलों और ड्रोन से हमला किया गया और उन्हें नष्ट कर दिया गया।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, ईरानी सेना ने पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत के उस इलाके पर हमला किया, जहां जैश-अल-अदल का सबसे बड़ा मुख्यालय था। ईरान की सरकारी आईआरएनए समाचार एजेंसी ने कहा था कि मंगलवार को तेहरान के हमलों में मिसाइलों और ड्रोन का इस्तेमाल किया गया था।
यह हमला इराक और सीरिया पर ईरानी हमलों के बाद हुआ है। तेहरान में इस महीने की शुरुआत में दो आत्मघाती बम विस्फोट हुए थे जिनमें 90 से अधिक लोग मारे गए थे। सुन्नी आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट ने बम विस्फोटों की जिम्मेदारी ली।
Also Read:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.