India News (इंडिया न्यूज), Islamabad Clash: पाकिस्तान के इस्लामाबाद में पुलिस और इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए-इंसाफ के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई। इस दौरान पत्थरबाजी भी की गई। पुलिस को आंसू गैस का इस्तेमाल करना पड़ा। प्रदर्शनकारियों पर फेंके गए पत्थरों के कारण कई पुलिस अधिकारियों समेत 8 पुलिसकर्मी घायल हो गए। इस घटना में एसएसपी बुरी तरह घायल हो गए। मामले की गंभीरता को देखते हुए शाहबाज शरीफ सरकार ने इस्लामाबाद की ओर जाने वाली सड़कों को बंद कर दिया।
बता दें कि, पुलिस ने मीटिंग हॉल में आंसू गैस का भी इस्तेमाल किया। इस्लामाबाद के डिप्टी कमिश्नर ने तहरीक-ए-इंसाफ के आयोजकों से किसी भी कीमत पर मीटिंग खत्म करने को कहा था। इसके बाद स्थिति और बिगड़ गई। इस्लामाबाद पुलिस के मुताबिक, प्रदर्शनकारियों की ओर से पत्थरबाजी के जवाब में फायरिंग शुरू कर दी गई। पुलिस प्रवक्ता के अनुसार, इस रैली में शामिल लोग निर्धारित मार्ग से भटक गए और पुलिस पर हमला कर दिया। पत्थरबाजी जारी रहने के कारण एसएसपी सेफ सिटी शोएब खान समेत कई अधिकारी घायल हो गए। वहीं गृह मंत्री मोहसिन नकवी ने स्थिति का संज्ञान लिया और आईजी इस्लामाबाद से रिपोर्ट मांगी तथा घायल पुलिस अधिकारियों को बेहतर उपचार मुहैया कराने का निर्देश दिया।
Islamabad Clash: पाकिस्तान में हिंसक झड़प! तहरीक-ए-इंसाफ कार्यकर्ताओं की पुलिस से भिड़ंत
इजरायल से जंग के बीच फिलिस्तीन ने भारत की तरफ बढ़ाया हाथ, जानें कैसे इंडिया बना ‘बुद्ध’?
एआरवाई न्यूज के मुताबिक, रविवार (08 सितंबर) को पीटीआई कार्यकर्ताओं ने इस्लामाबाद में एक रैली का आयोजन किया था। जिसके लिए पुलिस प्रशासन ने समय दिया था और जब समय खत्म हो गया तो पुलिस ने उन्हें वहां से जाने को कहा। इसके बाद मामला बिगड़ गया और पत्थरबाजी शुरू हो गई। अलग रास्ते से आ रहे प्रतिभागियों की पुलिस से झड़प हो गई, जिसके चलते पुलिस को आंसू गैस के गोले दागने पड़े।
किस देश की सेना को मिलती है सबसे ज्यादा सैलरी, जानें भारत-पाकिस्तान में कौन है आगे?