होम / Israel Hamas War: इजरायल ने सीरिया के दो एयरपोर्ट को बनाया निशाना, ये है हमले की वजह

Israel Hamas War: इजरायल ने सीरिया के दो एयरपोर्ट को बनाया निशाना, ये है हमले की वजह

Divyanshi Singh • LAST UPDATED : October 12, 2023, 8:12 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Israel Hamas War:शनिवार के हमास के द्वारा इजरायल पर हमले के बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ जंग का एलान कर दिया था। इसके बाज इजरायल लगातार हमास के खिलाफ जवाबी कार्यवाही कर रही है। अब तक इस जंग में लगभग 1200 लोगों की मौत हो चुकी है। बता दें अब लड़ाई देश की सीमा को भी पार कर गई है। इजराइल ने सीरिया के दो प्रमुख एयरपोर्ट्स पर हमला कर दिया है।

मीडिया रिपोर्टस की माने तो सीरिया के सरकारी टेलीविजन ने कहा कि इजराइल ने गुरुवार को राजधानी दमिश्क और उत्तरी शहर अलेप्पो  में मुख्य हवाई अड्डों पर हमले किए।

जवाब में सीरिया ने एयर डिफेंस किया लॉन्च 

स्थानीय मीडिया चैनल Sham FM ने कहा कि दोनों हमलों के जवाब में सीरिया का एयर डिफेंस लॉन्च किया गया। इसमें कहा गया है कि अलेप्पो एयरपोर्ट पर काफी नुकसान हुआ है, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, दमिश्क एयरपोर्ट पर हमले के प्रभाव के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
हमास को सपोर्ट करता है इरान

इरान हमास को सपोर्ट करता है। कहा जाता है कि तेहरान से हमास को खूब फंडिग की जाती है। कुछ रिपोर्टस ने यह भी दावा किया है कि हमास के साथ मिलकर इरान ने इजरायल पर हमले का प्लान बनाया था। वहीं इरान ने इन आरोपो को खारीज किया है। वहीं तेहरान ने हमले के बाद हमास के लड़ाको को बधाई दी थी।।

ये है हमले की वजह

सूत्रों की माने तो सीरिया के हवाई अड्डों पर हमले के पीछे का मकसद सीरिया में ईरान की सप्लाई लाइनों को बंद करना है। सारिया में इरान का असर काफी बढ़ गया है। इसका वजह इरान के द्वारा 2011 में शुरू हुए गृह युद्ध में राष्ट्रपति बशर अल-असद का समर्थन बताया जाता है।

ये भी पढ़ें-

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT