India News (इंडिया न्यूज), TTP on Pak Army: हाल ही में पाकिस्तान में जाफर एक्सप्रेस को हाईजैक कर लिया गया था। इस घटना में पाकिस्तानी सेना के 30 जवानों की जान चली गई थी। इस घटना को बलूचिस्तान लिबरेशन आर्म (BLA) ने अंजाम दिया था। BLA अपनी मांगों को लेकर लगातार पाकिस्तान सरकार पर दबाव बना रहा है। इस बीच, तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान (TTP) ने भी पाकिस्तान में मोर्चा खोल दिया है। TTP के सेना के खिलाफ मोर्चा खोलने से सरकार के लिए एक और संकट खड़ा हो गया है।
TTP ने पाकिस्तानी सेना को कैंसर तक कह दिया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि, TTP ने ऑपरेशन (अल-खंदक) की चेतावनी दी है। आतंकी संगठन का कहना है कि वह इस ऑपरेशन के जरिए पाकिस्तानी सेना को निशाना बनाएगा। सेना के अलावा TTP सुरक्षा एजेंसियों, उनके सहयोगियों और उनके ठिकानों पर भी हमला करेगा।
TTP on Pak Army (तहरीक-ए-तालिबान पाकिस्तान ने पाकिस्तानी सेना को बताया कैंसर)
TTP का कहना है कि, पाकिस्तानी सेना पिछले 77 सालों से लगातार देश को बर्बाद कर रही है। TTP का कहना है कि इस वजह से उसे सबक सिखाना जरूरी है। समूह ने एक बयान जारी कर कहा कि देश में राजनीतिक अस्थिरता, राष्ट्रीय खजाने की लूट, न्यायपालिका को बर्बाद करना, शिक्षा का विनाश, लोगों की मनमानी गिरफ्तारी और स्वार्थी कानून थोपने के लिए सेना जिम्मेदार है।
गौरतलब है कि टीटीपी की गतिविधियां मुख्य रूप से पाकिस्तान-अफगानिस्तान सीमा के पास के इलाकों में केंद्रित हैं। टीटीपी साल 2007 में प्रकाश में आया था, इसका गठन 13 समूहों को मिलाकर किया गया था। टीटीपी ने पाकिस्तान सरकार के खिलाफ कई बड़े हमलों को अंजाम दिया है, जिसमें 2014 में पेशावर में आर्मी पब्लिक स्कूल पर हमला भी शामिल है जिसमें 126 बच्चे मारे गए थे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.