India News (इंडिया न्यूज), Kim Jong Un New Weapon: दुनिया के सबसे खूंखार नेताओं में गिने जाने वाले उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग, अपने शातिर कारनामों की वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं। हाल ही में एक बार फिर से उन्होंने कुछ ऐसा ही काम किया है। किम ने आधुनिक तकनीक का इस्तेमाल करते हुए एक ऐसा खतरनाक हथियार बनाया है, जिसकी वजह से दुनिया का सबसे ताकतवर देश अमेरिका भी कांप उठा है। यही नहीं किम ने अपने इस हथियार को दुनिया के सामने शो ऑफ भी कर डाला है। दिलचस्प बात ये भी है कि इस हथियार को AI से भी लैस किया गया है।
जहां एक तरफ दुनिया भर में परमाणु हथियार से लेकर मिसाइल तैयार की जा रही हैं। वहीं दूसरी तरफ तानाशाह किम जोंग ने उत्तर कोरिया में सुसाइड ड्रोन हथियार बना डाला है। इस ड्रोन को AI तकनीक से लैस किया गया है। इस देश की आधिकारिक समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी (KCNA) ने दावा किया है कि ये सुसाइड ड्रोन मानव रहित होगा और इससे सेना की ताकत दोगुनी हो जाएगी। ये बात दुनिया भर के लिए चिंता का विषय बन चुकी है।
Kim Jong Un New Weapon: किम जोंग उन ने बनाया नया हथियार
नॉर्थ कोरिया की मीडिया के मुताबिक खुद किम जोंग उन इन सुसाइड ड्रोन्स का निरीक्षण करने पहुंचे थे और उन्होंने कहा कि सेना को आधुनिक बनाने के लिए मानव रहित उपकरणों और AI टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल बढ़ाना होगा। किम ने बता दिया है कि नॉर्थ कोरिया की सेना पहले से ही स्मार्ट ड्रोन्स की होड़ में आगे बढ़ने पर काम कर रही है. बता दें कि ये ड्रोन साइज में फाइटर जेट से थोड़ा बड़ा है, चार इंजन से लैस ये ड्रोन रडार से लैस है जो एयरबोर्न अर्ली वॉर्निंग भी जारी कर सकता है। इससे उत्तरी कोरिया की हवाई रक्षा प्रणाली और तगड़ी हो जाएगी।