संबंधित खबरें
जिस देश का मजाक उड़ा रहे थे ट्रंप, अमेरिका की तबाही में उसी के इस स्पेशल विमान ने किया कमाल, खासियत जान उड़ जाएगी होश
भारत के मोस्ट वांटेड को मिला बांग्लादेश का प्यार, खूंखार आतंकी पर दिखाई दया, मामला जान खौल जाएगा खून
कुंभ को लेकर स्टीव जॉब्स ने ऐसा क्या लिखा,जिसे देख गदगद हो गए सनातनी,4.32 करोड़ रुपये में बिका ये लेटर
हर तरफ तबाही ही तबाही…, यूक्रेन ने रूस से लिए ऐसा बदला, देख सदमे में आए पुतिन
TikTok के नए मालिक बनेंगे एलन मस्क! क्या भारत से हटेगा शॉर्ट वीडियो ऐप से बैन?
पाकिस्तान में भी महाकुंभ की धूम, हिंदुत्व के सबसे बड़े पर्व को लेकर मुस्लमानों ने किया ये बड़ा काम
इंडिया न्यूज़ (दिल्ली) : ब्रिटेन की क्वीन एलिजाबेथ द्वितीय के निधन के बाद शाही परिवार में बड़ा बदलाव देखने को मिला है। किंग जॉर्ज तृतीय अब इंग्लैड के नए राजा हैं और उनकी पत्नी कैमिला नई क़्वीन। हालाँकि दोनों की ताजपोशी होना में लम्बा इंतजार है। माना जा रहा ‘राजनीतिक संवेदनशीलता’ के कारण नई महारानी को राज्याभिषेक के दौरान कोहिनूर हीरे वाला ताज नहीं पहनाया जाएगा। जानकरी हो, ब्रिटिश महारानी के ताज में 105 कैरेट का बेशकीमती कोहिनूर हीरा लगा हुआ है। शाही परिवार के पुरुष इसके ‘शापित’ होने की अफवाहों की वजह से इसे नहीं पहनते हैं।
डेलीस्टार की खबर के अनुसार, शाही परिवार के अंदर से आ रहीं नई रिपोर्ट्स बता रही हैं कि हीरे के स्वामित्व को लेकर लंबे समय से चले आ रहे विवाद पर ‘घबराहट’ देखी जा रही है, जिसकी उत्पत्ति भारत में हुई थी। मूल योजना क्वीन कंसोर्ट को हीरे वाला ताज पहनाने की थी लेकिन डेलीस्टार के मुताबिक एक अंदरूनी सूत्र ने खुलासा किया है कि अब राज्याभिषेक में महारानी को हीरे की ताज धारण करवाने की योजना बदल गई है। माना जा रहा अब समय बदल चुका है और ब्रिटेन के राजा इन मुद्दों के प्रति बेहद संवेदनशील हैं। किंग के आसपास गंभीर ‘राजनीतिक संवेदनशीलता’ और खासकर भारत को लेकर ‘घबराहट’ देखी जा रही है।
शाही परिवार में इस हीरे को शापित माना जाता है, इसको लेकर चेतावनी भी दी जाती है कि शाही परिवार का जो पुरुष सदस्य इसे पहनता है उसके बुरे दिन शुरू हो जाते हैं। बकिंघम पैलेस ने घोषणा की है कि किंग चार्ल्स तृतीय का राज्याभिषेक 6 मई, 2023 को वेस्टमिंस्टर एब्बे में किया जाएगा। पैलेस ने एक बयान में कहा कि राज्याभिषेक समारोह लंदन के वेस्टमिंस्टर एब्बे में होगा और कैंटरबरी के आर्कबिशप की ओर से आयोजित किया जाएगा। जिसमें महारानी कंसोर्ट के साथ महामहिम राजा चार्ल्स थर्ड को ताज पहनाया जाएगा।
आपको बता दें, महारानी एलिजाबेथ द्वितीय के 8 सितंबर को निधन के बाद चार्ल्स सम्राट बने थे। बीबीसी ने बताया कि उनका राज्याभिषेक लगभग 70 वर्षों में पहला ऐसा मामला होगा -जब राज्याभिषेक के समय किंग चार्ल्स 74 वर्ष के होंगे जो ताज पहनने वाले सबसे अधिक उम्र के सम्राट होंगे।
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.