Hindi News / International / Lalit Modi Had Secretly Acquired The Citizenship Of This Great Country The Country Was Shaken By The Power Of Pm Modi In A Hurry The Prime Minister Of That Country Cancelled The Passport Of The Fugi

चुपके से ललित मोदी ने हासिल कर ली थी इस शानदार देश की नागरिकता, PM Modi की पावर देख उस मुल्क ने भगोड़े के खिलाफ कर दिया ये बड़ा काम

रिपोर्ट के मुताबिक भारत के दबाव के बाद ऐसा किया गया है। ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करवाने में न्यूजीलैंड में भारत की उच्चायुक्त नीता भूषण ने अहम भूमिका निभाई है। वानुअतु डेली पोस्ट ने आगे लिखा, 'अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हाल ही में हुए खुलासे के बाद यह फैसला लिया गया है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Lalit Modi:भगोड़े ललित मोदी के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई हुई है। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करने का आदेश दिया है। वानुअतु के प्रधानमंत्री जोथम नापत ने सोमवार को नागरिकता आयोग को ललित मोदी को दिया गया वानुअतु पासपोर्ट रद्द करने का निर्देश दिया। वानुअतु के दैनिक अखबार वानुअतु डेली पोस्ट ने अपने फेसबुक पोस्ट में इससे संबंधित जानकारी दी।

नीता भूषण ने निभाई अहम भूमिका

रिपोर्ट के मुताबिक भारत के दबाव के बाद ऐसा किया गया है। ललित मोदी का पासपोर्ट रद्द करवाने में न्यूजीलैंड में भारत की उच्चायुक्त नीता भूषण ने अहम भूमिका निभाई है। वानुअतु डेली पोस्ट ने आगे लिखा, ‘अंतरराष्ट्रीय मीडिया में हाल ही में हुए खुलासे के बाद यह फैसला लिया गया है। बाकी जानकारी कल के अखबार में दी जाएगी।’ इसमें यह नहीं बताया गया कि किस खुलासे की बात हो रही है।

टैरिफ वॉर की वजह से बंद हो जाएगा Musk का कारोबार, Tesla ने दे डाली अमेरिकी राष्ट्रपति को चेतावनी, अब क्या करेंगे Trump

Lalit Modi

विदेश मंत्रालय ने की घटना की पुष्टि

हालांकि अनुमान है कि वानुअतु को बाद में पता चला कि ललित मोदी भारत का भगोड़ा कारोबारी है, जिसके चलते यह फैसला लिया गया। ललित मोदी ने 7 मार्च को अपना भारतीय पासपोर्ट सरेंडर करने के लिए आवेदन किया था। बाद में भारतीय विदेश मंत्रालय ने इस घटना की पुष्टि की। ललित मोदी 2010 में भारत छोड़कर लंदन में रह रहे हैं। उन्होंने दक्षिण प्रशांत द्वीप देश वानुअतु की नागरिकता हासिल कर ली थी। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने कहा, ‘उन्होंने लंदन में भारतीय उच्चायोग में अपना पासपोर्ट जमा करने के लिए आवेदन किया है।’ उन्होंने आगे कहा, ‘इस मामले की जांच मौजूदा नियमों और प्रक्रियाओं के आधार पर की जाएगी।’

वानुअतु में क्या खास है?

वानुअतु देश ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के करीब है और 83 छोटे ज्वालामुखी द्वीपों से बना है। 65 द्वीप ऐसे हैं जहां कोई नहीं रहता। वानुअतु में कई सक्रिय ज्वालामुखी हैं, जिनमें से एक पानी के नीचे भी मौजूद है। वानुअतु की आबादी की बात करें तो यह 300,109 है। वानुअतु की अर्थव्यवस्था का एक बड़ा हिस्सा नागरिकता बेचकर चलता है। अन्य आर्थिक गतिविधियों में मछली पकड़ना शामिल है। वानुअतु पिछले पांच दशकों में टैक्स-हेवन के रूप में उभरा है। यह व्यक्तिगत आयकर नहीं लगाता है। वानुअतु अपनी नागरिकता 1.18 करोड़ रुपये से 1.35 करोड़ रुपये के बीच बेचता है।

Sidhi Road Accident: मैहर माता के मंदिर जाने से पहले तबाह हो गया परिवार, एक साथ 8 लोगों की मौत, घटना सुनकर मुंह को आ जाएगा कलेजा

टीम इंडिया जीती तो बिदक गए भारत के इस राज्य के मुसलमान, हिंदुओं का सिर फोड़ा, खौल गया पुलिसवालों का खून और फिर…

Delhi-NCR Viral Flu: कोरोना के बाद दिल्ली में फिर जागा ख़तरनाक वायरस, पता नहीं चल रहा, रुक रही है लोगों की सांस, जल्दी करें ये काम वरना जा सकती है जान

Tags:

lalit modi

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue