Categories: विदेश

MEA का चीन को करारा जवाब , ‘इनकार करने से सच नहीं बदलेगा, अरुणाचल भारत का अभिन्न हिस्सा…’

India China Tension: भारत ने चीन को अरुणाचल प्रदेश को लेकर कड़ा जवाब दिया है. भारत ने उस घटना पर ऐतराज जताया, जिसमें अरुणाचल की पेमा वांगजोम थोंगडोक को शंघाई एयरपोर्ट पर रोक लिया गया था. इतना ही नहीं, चीन ने अरुणाचल प्रदेश पर अपने दावों को भी दोहराया, जिसे वह जंगनान या दक्षिण तिब्बत कहता है.

Arunachal Pradesh: भारत ने अब अरुणाचल प्रदेश को अपना इलाका बताने और शंघाई एयरपोर्ट पर एक भारतीय महिला के साथ हुई बदसलूकी पर चीन के सीधे और कड़े लहजे में जवाब दिया है. विदेश मंत्रालय (MEA) ने साफ कहा है कि अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अभिन्न, अविभाज्य और बिना किसी विवाद वाला हिस्सा है, और चीन के किसी भी इनकार से तथ्य या भारत की संप्रभुता नहीं बदल सकती है. भारत ने मंगलवार को इस मुद्दे पर चीन की बेशर्मी और चुप्पी की आलोचना करते हुए कहा कि चीनी पक्ष अपने कामों की जानकारी देने में भी सक्षम नहीं है. जबकि वह खुलेआम इंटरनेशनल स्टैंडर्ड और अपने नियमों का उल्लंघन कर रहा है.

अपने बयान में विदेश मंत्रालय ने कहा कि “हमने अरुणाचल प्रदेश से एक भारतीय नागरिक को मनमाने ढंग से हिरासत में लेने पर चीन के बयान देखे है. जिस भारतीय महिला की बात हो रही है, उसके पास वैलिड पासपोर्ट था और वह शंघाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट से जापान जा रही थी. उसके पासपोर्ट के आधार पर चीन का हिरासत में लेना न केवल गलत था. बल्कि उसके भौगोलिक मूल पर सवाल उठाना भी एक अस्वीकार्य काम है.” भारत ने साफ-साफ कहा कि “अरुणाचल प्रदेश भारत का एक अहम हिस्सा है. यह एक साफ, ठोस और बिना किसी शक के सच है. चीन जो भी कहता है, वह सिर्फ़ एक कागज का झूठ है.”

चीन की कार्रवाई इंटरनेशनल एविएशन नियमों का उल्लंघन करती है

विदेश मंत्रालय (MEA) ने यह भी कहा कि चीन अब तक यह बताने में नाकाम रहा है कि उसने किस आधार पर एक भारतीय नागरिक को “गैर-कानूनी” घोषित किया है. भारत ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए कहा कि चीनी अधिकारियों की कार्रवाई इंटरनेशनल हवाई यात्रा को कंट्रोल करने वाले कई नियमों का उल्लंघन करती है. यह कदम चीन के अपने ट्रांज़िट नियमों का भी उल्लंघन करता है, जो हर देश के नागरिकों को 24 घंटे वीज़ा-फ़्री ट्रांज़िट की इजाजत देते है.

चीन ने भारतीय महिला के साथ हैरेसमेंट के आरोपों से इनकार किया

मंगलवार को चीन ने उन आरोप से इनकार किया कि अरुणाचल प्रदेश की एक भारतीय महिला को शंघाई एयरपोर्ट पर हैरेस किया गया था. चीन ने कहा कि चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों द्वारा की गई कार्रवाई कानून और नियमों के अनुसार थी. UK में रहने वाली एक भारतीय नागरिक पेमा वांगजोम थोंगडोक 21 नवंबर को लंदन से जापान जा रही थी. उसने दावा किया कि उसका प्लान किया हुआ तीन घंटे का लेओवर तब मुश्किल में पड़ गया जब इमिग्रेशन अधिकारियों ने उसके पासपोर्ट को सिर्फ़ इसलिए “इनवैलिड” घोषित कर दिया क्योंकि उसमें अरुणाचल प्रदेश उसका जन्मस्थान लिखा था.

जब थोंगडोक की घटना पर कमेंट के लिए पूछा गया तो चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माओ निंग ने दावा किया कि महिला के साथ कोई ज़रूरी कदम नहीं उठाया गया है. उसे हिरासत में नहीं लिया गया या परेशान नहीं किया गया है. जैसा उसने आरोप लगाया था. माओ ने कहा कि एयरलाइन ने उसके आराम करने, खाने-पीने का भी इंतज़ाम किया था. माओ ने कहा कि “हमें पता चला कि चीनी बॉर्डर इंस्पेक्शन अधिकारियों ने कानूनों और नियमों के अनुसार सभी प्रोसेस पूरे किए और संबंधित व्यक्ति के कानूनी अधिकार और हित की पूरी तरह से रक्षा की है.”

चीन अरुणाचल प्रदेश को अपना इलाका बताता है

उन्होंने अरुणाचल प्रदेश पर चीन के दावों को भी दोहराया जिसे वह ज़ंगनान या साउथ तिब्बत कहता है. उन्होंने कहा, “ज़ंगनान चीन का हिस्सा है. चीन ने भारत द्वारा गैर-कानूनी तरीके से बसाए गए तथाकथित अरुणाचल प्रदेश को कभी मान्यता नहीं दी है.” दिल्ली में सूत्रों ने कहा कि भारत ने घटना वाले दिन ही बीजिंग और दिल्ली दोनों जगहों पर चीन के सामने कड़ा विरोध (डेमार्शे—एक फॉर्मल डिप्लोमैटिक विरोध) दर्ज कराया गया है.

भारत पहले ही चीन को जवाब दे चुका है

भारत ने चीनी पक्ष को साफ-साफ बताया कि अरुणाचल प्रदेश “बिना किसी शक के” भारतीय इलाका है और वहां के लोगों को भारतीय पासपोर्ट रखने और उससे यात्रा करने का पूरा अधिकार है. उन्होंने कहा कि शंघाई में भारतीय कॉन्सुलेट ने भी इस मामले को स्थानीय स्तर पर उठाया और फंसे हुए यात्री की पूरी मदद की है.

थोंगडोक ने अपनी परेशानी बताई

सोशल मीडिया पर कई पोस्ट में थोंगडोक ने कहा कि शंघाई एयरपोर्ट पर चीनी इमिग्रेशन अधिकारियों ने उन्हें 18 घंटे तक इस आधार पर हिरासत में रखा कि उनका पासपोर्ट “इनवैलिड” था क्योंकि उनके जन्म की जगह अरुणाचल प्रदेश बताई गई थी. ब्रिटेन में रहने वाले एक दोस्त की मदद से वह शंघाई में भारतीय कॉन्सुलेट से संपर्क करने में कामयाब रहीं है. जानकारी के मुताबिक कॉन्सुलेट के अधिकारियों ने उन्हें चीनी शहर से देर रात की फ्लाइट में चढ़ने में मदद की है.

Mohammad Nematullah

मोहम्मद नेमतुल्लाह, एक युवा पत्रकार हैं. इन्होंने आईटीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप की और अब इंडिया न्यूज़ में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रहे हैं. इन्हें सामाजिक मुद्दों और राजनीति के अलावा अन्य विषयों पर भी लिखने में पारंगत हासिल है. इनका मानना है कि पत्रकारिता का असली मकसद सच्ची और साफ़ जानकारी लोगों तक पहुंचाना हैं.

Recent Posts

BMC Election 2026: इन पार्टियों का भविष्य तय करेगा मुंबई का मानुष, वोटिंग के लिए इन डॉक्यूमेंट्स को ले जा सकेंगे अपने साथ!

BMC Election 2026: लगभग तीन साल के इंतज़ार के बाद मुंबई एक नया नागरिक प्रशासन…

Last Updated: January 15, 2026 07:25:48 IST

US Iran News: क्या ईरान की धमकी से डर गए ट्रंप, मिडिल ईस्ट से वापस बुलाई अपनी सेना?

US Iran News: कई रिपोर्ट्स के मुताबिक, बुधवार को अमेरिका ने बढ़ते क्षेत्रीय तनाव और…

Last Updated: January 15, 2026 06:54:14 IST

Aaj Ka Panchang 15 January 2026: 15 जनवरी 2026, देखें आज का पंचांग! जानें दिन का शुभ मुहूर्त, क्या है राहुकाल का समय?

Today panchang 15 January 2026: आज 15 जनवरी 2026, बुधवार का दिन हिंदू पंचांग के…

Last Updated: January 14, 2026 21:15:53 IST

DC W vs UP W: रोमांचक मुकाबले में जीती दिल्ली, यूपी की लगातार तीसरी हार, लिजेल ली फिफ्टी

वूमेंस प्रीमियर लीग 2026 (Women's Premier League 2026) का सातवां मुकाबला यूपी वॉरियर्स और दिल्ली…

Last Updated: January 14, 2026 22:54:11 IST

NEET PG 2025: माइनस स्कोर वाले भी बनेंगे स्पेशलिस्ट! कट-ऑफ में ऐतिहासिक गिरावट, जानें वजह

डॉक्टरी के क्षेत्र में जाने की तैयारी करने वाले लोगों के लिए अच्छी खबर है.…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:58 IST

US Supreme Court Tariff Decision: अमेरिकी सुप्रीम कोर्ट ने डोनाल्ड ट्रंप के टैरिफ पर दोबारा क्यों टाला अपना फैसला?

US Supreme Court Tariff Decision:  सबसे बड़ा और हैरान कर देने वाला मसला यह है…

Last Updated: January 14, 2026 22:47:12 IST