Hindi News /
International /
Middle East Tensions Amid Fears Of War In The Middle East America Took A Big Step Know Why It Launched Brahmastra Against Hamas Iran582538
मध्य पूर्व में युद्ध की आशंका के बीच अमेरिका ने उठाया बड़ा कदम, जानें, क्यों हमास-ईरान के खिलाफ उतार दिया ब्रह्मास्त्र
Middle East Tensions: मध्य-पूर्व में चल टेंशन के बीच अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। इजरायल और हमास के बीच युद्ध के बाद पैदा हुए हालात ने मध्य पूर्व में तनाव पैदा कर दिया है।
India News (इंडिया न्यूज), Middle East Tensions: मध्य-पूर्व में चल टेंशन के बीच अमेरिका ने बड़ा कदम उठाया है। इजरायल और हमास के बीच युद्ध के बाद पैदा हुए हालात ने मध्य पूर्व में तनाव पैदा कर दिया है। वहीं अब ईरान और इजरायल के बीच भी युद्ध के आसार हैं। इस बीच अमेरिका अपने दोस्त इजरायल की मदद के लिए पूरी तरह तैयार है। दरअसल, अमेरिका ने 34 नेवी युद्धपोत तैनात किए हैं। जिससे ऐसा लग रहा है जैसे किसी बड़े युद्ध की तैयारी हो रही है।
अमेरिका ने लिया बड़ा निर्णय
बता दें कि, अमेरिका ने अपनी नौसेना का 30 प्रतिशत हिस्सा मध्य पूर्व में तैनात कर दिया है। अमेरिकी नौसेना ने भूमध्य सागर और उसके आसपास 34 युद्धपोत तैनात किए हैं। इतने सारे युद्धपोत, पनडुब्बी, लड़ाकू विमान और मिसाइलों को देखकर अंदाजा लगाया जा रहा है कि अमेरिका अपने मित्र देश इजराइल की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता है। कैरियर स्ट्राइक ग्रुप अब्राहम लिंकन भूमध्य सागर पहुंचने वाला है और परमाणु मिसाइलों से लैस पनडुब्बी यूएसएस जॉर्जिया भी पहुंच गई है।
ओमान की खाड़ी में यूएस ने थियोडोर रूजवेल्ट एयरक्राफ्ट कैरियर स्ट्राइक ग्रुप को तैनात किया है। साथ ही दो युद्धपोत यूएसएस जॉन एस मैककेन और यूएसएस डैनियल इनौये को भी तैनात किया गया है।
मलक्का की खाड़ी में यूएसएस ऑक्सन, यूएसएस स्प्रुअंस और यूएसएस फ्रैंक ई पीटरसन को तैनात किया गया है। इसके अलावा अब्राहम लिंकन कैरियर स्ट्राइक ग्रुप जल्द ही उनकी मदद के लिए पहुंच रहा है।
पूर्वी भूमध्य सागर में आक्रामक हमलावर जहाज तैनात हैं। हथियार, सैनिक, टैंक और रसद पहुंचाने के साथ ही हमलावर जहाज भी तैनात हैं, जिनमें यूएसएस वास्प, यूएसएस ओक हिल और यूएसएस न्यूयॉर्क शामिल हैं।
यूएसएस आर्ले बर्क, यूएसएस लैबून, यूएसएस रूजवेल्ट, यूएसएस बुल्केली को भूमध्य सागर में तैनात किया गया है। इसे अमेरिकी नौसेना का छठा एओआर भी कहा जाता है।
चार युद्धपोत मध्य पूर्व में तैनात किए गए हैं। जिनमें यूएसएस लुईस बी पुलर, यूएसएस रसेल, यूएसएस कोल और यूएसएस माइकल मर्फी शामिल हैं। इसे अमेरिकी नौसेना की पांचवीं एओआर (सहायक, तेल और पुनःपूर्ति) इकाई भी कहा जाता है।
दो अमेरिकी युद्धपोत और 6 अमेरिकी तटरक्षक कटर बहरीन के पास तैनात हैं। साथ ही 4 माइन काउंटरमेजर जहाज भी हैं। इसके अलावा मिलिट्री सीलिफ्ट कमांड के तहत छह युद्धपोतों को तैनात किया गया है। इनमें यूएसएनएस बिग हॉर्न, यूएसएनएस एलन शेफर्ड, यूएसएनएस पैटक्सेंट, यूएसएनएस रॉबर्ट ई पियरी, यूएसएनएस लुईस एंड क्लार्क और यूएसएनएस अमेलिया इयरहार्ट शामिल हैं।