pahalgam mastermind
Lashkar Terrorist Threat India: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही भारत का गुस्सा 7वें आसमान पर था. वहीं भारतीय सेना ने भी इसका मुंह तोड़ जवाब दिया था. वहीं अब एक बार फिर पाक के नापाक इरादे सामने आने लगे है. दरअसल, पहलगाम हमले के मास्टरमाइंड, आतंकवादी सैफुल्लाह कसूरी ने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर भारत को फिर धमकी दे डाली है. इस दौरान उसने कहा, इंशाअल्लाह… नदी, बांध, कश्मीर, सब कुछ हमारा होगा. इससे साफ जाहिर है कि कसूरी ने खुद के साथ-साथ हाफिज सईद को भी डुबोने का सपना देखा है. हाफिज सईद का आतंकी सैफुल्लाह कसूरी वो कायर है जो पहलगाम हमले का मास्टरमाइंड है.
इस दौरान लश्कर के आतंकी ने ‘इंशाअल्लाह’ कहकर सिंधु नदी और जम्मू-कश्मीर पर कब्जा करने की धमकी दी है. कसूरी ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने और जम्मू-कश्मीर पर भारत के फैसले पर ज़हर उगला. इतना ही नहीं इस दौरान उसने प्रधानमंत्री मोदी का नाम लेकर भारत को धमकी दे डाली है. इस दौरान सैफुल्लाह ने कहा कि इंशाअल्लाह, वो समय नज़दीक आ रहा है जब ये नदियां हमारी होंगी, इनके बांध भी हमारे होंगे. पूरा जम्मू-कश्मीर हमारा होगा, और भारत को इसके परिणाम भुगतने होंगे.
पहलगाम नरसंहार के कथित मास्टरमाइंड, लश्कर के उप-प्रमुख सैफुल्लाह कसूरी ने भारत और प्रधानमंत्री को धमकियाँ दी हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि वे बदला लेंगे, अपनी जान कुर्बान करने को तैयार हैं, और भारतीय बांधों, नदियों और ज़मीन पर कब्ज़ा करने की कोशिशों की चेतावनी दी है।
Source :… pic.twitter.com/cboaU5HWH7— Veer Arjun (@VeerArjunDainik) September 17, 2025
इतना ही नहीं सैफुल्लाह ने आगे कहा कि हम पाकिस्तान की रक्षा करना बहुत अच्छे से जानते हैं. दुश्मन से बदला लेना भी बखूबी जानते हैं. यह बात किसी और ने नहीं बल्कि उस शख्स ने कही है जिसका देश दर-दर हाथ में कटोरा लिए भटक रहा है. ये शब्द उस कायर आतंकवादी के हैं जो ऑपरेशन सिंदूर के दौरान मुरीदके स्थित लश्कर मुख्यालय को बचाने में नाकाम रहा. ये शब्द लश्कर के उस उप-प्रमुख के हैं, जिसके कई आतंकवादियों को भारतीय सेना ने 7 मई को ब्रह्मोस मिसाइलों से जहन्नुम पहुँचा दिया था. ये शब्द उस आतंकवादी के हैं जो भारत के बदले की कसम से इतना डर गया था कि उसने सार्वजनिक रूप से गिड़गिड़ाहट की.
Karnataka Bus Accident: कर्नाटक में एक बस की टक्कर इतनी भयानक हुई कि 12 लोग…
Railway Shares: लंबी सुस्ती के बाद रेलवे स्टॉक्स में जबरदस्त तेजी दिखी है। क्या यह…
Bigg Boss 19 Mistake: सलमान खान को शो इस साल भी काफी चर्चा में रहा.…
Swastik Samal Double Century: ओडिशा के बल्लेबाज स्वास्तिक समल ने सौराष्ट्र के खिलाफ खेले गए…
Naxali Ganesh Uikey Encounter: ओडिशा पुलिस और सिक्योरिटी फोर्स ने क्रिसमस के दिन एक बड़े…
Sansad Khel Mahotsav: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को सांसद खेल महोत्सव में हिस्सा लेने…