Hindi News / International / Pakistan Maulana Blames Army Fazal Ur Rehman In Balochistan Pakistan Divide In To 5 To 7 Pieces

7 टुकड़ों में बंटने वाला है पाकिस्तान…संसद में दहाड़े मौलाना, खोलकर रख दिया शहबाज शरीफ का शॉकिंग राज

पाकिस्तान में क्या चल रहा है, इसे लेकर हाल ही में एस सांसद ने चौंकाने वाली बात कह डाली है। उन्होंने Shehbaz Sharif की असलियत पर भी कमेंट किया है।

BY: Utkarsha Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Pakistan Maulana Blames Army: पाकिस्तान में इन दिनों चारों तरफ से भूचाल मचा हुआ है। कश्मीर के लिए भारत की नाक में दम करने वाले पड़ोसी देश के खुद टुकड़े होने वाले हैं और इसकी चेतावनी वहां के सांसद और इस्लामिक धर्मगुरु ने दे डाली है। मौलाना फजलुर रहमान ने पाकिस्तान की संसद में कुछ ऐसी बात कही जिसे सुनने वालों के होश उड़ गए हैं। उन्होंने दावा किया है कि उनके देश का फिर से वही हाल होने वाला है जो 1971 में हुआ और इस देश का एक हिस्सा पांच से सात टुकड़ों में बंट जाएगा।

Pakistan को किस बात का है डर?

मौलाना फजलुर रहमान ने संसद में दी अपनी स्पीच से दुनिया भर में तहलका मचा दिया है। उन्होंने 1971 की घटना याद दिलाई है, जिसमें पूर्वी पाकिस्तान अलग होकर बांग्लादेश बन गया था। मौलाना ने अपने भाषण में दावा किया है कि अब बलूचिस्तान के 5 से 7 टुकड़े होने वाले हैं। उन्होंने भारत-पाकिस्तान युद्ध की चेतावनी जारी करते हुए नेशनल असेंबली में कहा है कि बलूचिस्तान के टुकड़े हुए और कुछ जिलों ने स्वतंत्रता का ऐलान करगें तो UN उन्हें मान्यता भी दे देगा।

मामूली से दिखने वाले इस बच्चे ने 3 हफ्ते पहले ही देख लिया था भविष्य, म्यांमार में आए भूकंप से भविष्यवाणी हुई सच, पूरी दुनिया में हो रही चर्चा

Pakistan Maulana Blames Army: पाकिस्तान मौलान ने आर्मी पर लगाया इल्जाम

इस मुस्लिम शख्स के लिए सारे नियमो को तोड़ एयरपोर्ट पहुंचे PM Modi, लगा लिया गले, खुशी से उछल पड़े दुनिया भर के मुसलमान

Pakistan Army पर किया कमेंट

मौलाना ने इस बात का भी इशारा कर दिया है कि पाकिस्तान को असल में वहां की आर्मी चलाती है। उन्होंने कहा कि कुछ ताकतवर लोग बंद कमरों में फैसला कर लेते हैं और सरकार को मजबूरी में मानना पड़ता है। उन्होंने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर भी सवाल उठाया है और कहा है कि ‘अगर मैं प्रधानमंत्री से पूछता हूं कि बलूचिस्तान, खैबर पख्तूनख्वा या फिर कबायली इलाकों में चल क्या रहा है तो वो शायद यही कहेंगे कि उन्हें पता नहीं’।

कंगाल पाकिस्तान ने कितने में बेची अपनी इज्जत? ‘घर चलाने’ के लिए वही नीलाम किया…जिससे भारत को डराता था पड़ोसी मुल्क

बता दें कि शिया-सुन्नी संघर्ष के केंद्र पाकिस्तान के उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र कुर्रम में इस वक्त हिंसा भड़क गई है, नवंबर से शुरू हुए इस बवाल में अब तक 150 लोगों की मौत हो गई है।

Tags:

balochistanpakistan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue