India News (इंडिया न्यूज़), Bilawal India Visit, दिल्ली: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) देशों के विदेश मंत्रियों की मीटिंग में शामिल होने के लिए गोवा में हैं। करीब दस सालों के बाद पाकिस्तान का कोई बड़ा नेता भारत आया है। बिलावल की इस यात्रा से पाकिस्तान की अपनी राजनीति में भूचाल ला दिया है। इमरान खान की पार्टी तहरीक-ए- इंसाफ ने बिलावल के दौरे पर प्रतिक्रिया देते हुए यहां तक कह दिया की पाकिस्तान की विदेश नीति मर गई है।
पीटीआई के नेता फवाद चौधरी ने ट्वीट कर लिखा, ‘मैं विदेश मंत्री की गोवा यात्रा की कड़ी निंदा करता हूं। यह मीटिंग वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए भी हो सकती थी। लेकिन समस्या यह है कि आप लोग मोदी के प्यार में हैं और इसलिए कश्मीरियों को कष्ट देने और मोदी की जनता को खुश करने के लिए तैयार हैं। पाकिस्तान की विदेश नीति मर चुकी है।’ बयान सिर्फ फवाद चौधरी ने दिया लेकिन इसका समर्थन इमरान खान की पार्टी PTI ने किया है।
Bilawal India Visit
पाकिस्तान की पूर्व मंत्री शिरीन मजारी ने भी एक ट्वीट कर बिलावल की यात्रा की आलोचना की है। उन्होंने लिखा, ‘जैसा कि मैंने पहले बताया था कि आयातित विदेश मंत्री इजरायल और भारत पर अमेरिका को खुश करने के लिए बाजवा प्लान के प्रति अपनी वफादारी दिखाने को बेताब हैं और गोवा पहुंचे हैं।’
ऐसा नहीं है कि सिर्फ बिलावल को आलोचना का सामना करना पड़ा। कुछ नेताओं ने उनकी यात्री को सही भी ठहराया। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री और पीटीआई नेता शाह महमूद कुरैशी को इस यात्रा से कोई ऐतराज नहीं है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान एससीओ का सदस्य है और यह बहुपक्षीय निकाय है। हमें इस मंच का इस्तेमाल अपनी बेहतरी के लिए करना चाहिए।
यह भी पढ़े-