होम / Russia-North Korea Relation: पुतिन ने किम जोंग दिया ये खास उपहार, जानें

Russia-North Korea Relation: पुतिन ने किम जोंग दिया ये खास उपहार, जानें

Shubham Pathak • LAST UPDATED : February 20, 2024, 6:15 am IST

India News(इंडिया न्यूज),Russia-North Korea Relation: रूस और उत्तर कोरिया के बीच की दोस्ती की बातें पूरी दुनिया में हो रही है। व्लादिमीर पुतिन किम के साथ अपनी दोस्ती दिखाने का मौका नहीं छोड़ते है। जिसके बाद खबर ये सामने आ रही है कि, अब उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन को रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से “उनके निजी इस्तेमाल के लिए” उपहार के रूप में एक कार उपहार के तौर पर दी है, जो कि संयुक्त राष्ट्र के प्रतिबंध का उल्लंघन हो सकता है, जिसे मॉस्को ने प्योंगयांग के खिलाफ अपनाने में शामिल किया था।

रूस और उत्तर कोरिया की दोस्ती

आपको ज्ञात हो कि, सितंबर में किम और पुतिन की मुलाकात के बाद से दोनों देशों ने घनिष्ठ संबंध बनाए हैं और सभी क्षेत्रों में आदान-प्रदान को बढ़ावा देने का वादा किया है क्योंकि यूक्रेन में रूस के युद्ध और उत्तर के परमाणु हथियार विकास पर उनका अंतरराष्ट्रीय अलगाव गहरा गया है। वहीं इस मामले में एक एजेंसी ने कहा कि, रूसी निर्मित कार 18 फरवरी को रूसी पक्ष द्वारा किम के शीर्ष सहयोगियों को सौंपी गई थी।

KCVA का बयान

इसके साथ ही इस मामले में केसीएनए ने आगे कहा कि, किम की बहन ने “विनम्रतापूर्वक रूसी पक्ष को किम जोंग उन का पुतिन को धन्यवाद देते हुए कहा कि यह उपहार शीर्ष नेताओं के बीच विशेष व्यक्तिगत संबंधों के स्पष्ट प्रदर्शन के रूप में कार्य करता है।” वहीं रिपोर्ट में कार का वर्णन नहीं किया गया और न ही यह बताया गया कि इसे रूस से कैसे भेजा गया था। ऐसा माना जाता है कि किम ऑटोमोबाइल के शौकीन हैं और उनके पास लक्जरी विदेशी वाहनों का एक बड़ा संग्रह है, जिनके बारे में माना जाता है कि उनकी तस्करी की जाती है।

ये भी पढ़े

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT