Shehbaz Sharif
Shehbaz Sharif: पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शाहबाज़ शरीफ़ को इंटरनेशनल लेवल पर काफ़ी बेइज़्ज़ती का सामना करना पड़ा है. शरीफ़, जो इंटरनेशनल फ़ोरम फ़ॉर पीस एंड ट्रस्ट में हिस्सा लेने तुर्कमेनिस्तान में थे, उन्हें रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए 40 मिनट से ज़्यादा इंतज़ार करना पड़ा. इंतज़ार करते-करते थककर पाकिस्तानी PM चले गए. हालांकि, थोड़ी देर बाद, शाहबाज़ और पुतिन मिले और बात की.
रूसी राष्ट्रपति से मिलने के लिए बेताब पाकिस्तानी PM शरीफ़ 40 मिनट तक इंतज़ार करते रहे और तुर्की के राष्ट्रपति एर्दोगन के साथ पुतिन की मीटिंग के बीच में ही पहुंच गए, लेकिन मीटिंग फिर भी कामयाब नहीं हुई. बताया जा रहा है कि पुतिन और शरीफ़ के बीच मीटिंग पहले से तय थी, लेकिन पुतिन और एर्दोगन के बीच मीटिंग देर से हुई, जिससे शरीफ़ को इंतज़ार करना पड़ा.
सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए हैं जिनमें पाकिस्तानी PM शरीफ़ बाइलेटरल मीटिंग हॉल में अपने डेलीगेशन के साथ बैठे दिख रहे हैं. लंबे इंतज़ार के बाद भी पुतिन नहीं पहुँचे. इस दौरान, शरीफ़ अपने नेताओं से बातचीत करते भी दिखे. आखिर में, पुतिन शरीफ़ से मिलने नहीं आए.
Pakistan’s 🇵🇰 PM Sharif faces major embarrassment in Turkmenistan🇹🇲 — left waiting 40 minutes for Putin🇷🇺, then barged into the Russian leader’s meeting with Erdogan🇹🇷. pic.twitter.com/WWEtUbmH2Z
— ARIKA🇮🇳🚩 (@nidhisj2001) December 12, 2025
इसी साल सितंबर में चीन के तियानजिन में SCO देशों की मीटिंग हुई थी. इस मीटिंग में हिस्सा लेने के लिए रूस, भारत, पाकिस्तान और कई दूसरे देशों के प्रधानमंत्री और राष्ट्राध्यक्ष पहुंचे थे. SCO मीटिंग के दौरान पाकिस्तानी पीएम शरीफ भी रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने के लिए उत्सुक दिखे. शरीफ फिर पुतिन से हाथ मिलाने के लिए आगे बढ़े, लेकिन पुतिन उन्हें देख नहीं पाए और आगे बढ़ गए. हालांकि, बाद में पुतिन ने शरीफ से हाथ मिलाया.
कैमरे में कैद हुए इस पल की ऑनलाइन कड़ी आलोचना हुई है, सोशल मीडिया यूज़र्स इसे एक डिप्लोमैटिक गलती बता रहे हैं. X पर एक यूज़र ने लिखा, “पुतिन भिखारियों पर अपना समय बर्बाद नहीं करना चाहते,” जबकि दूसरे ने कहा, “ट्रंप ने भी इन भिखारियों के साथ ऐसा ही किया था.”
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन हाल ही में भारत आए थे. उनके पहुंचने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन्हें रिसीव करने के लिए एयरपोर्ट पर मौजूद थे. पुतिन 24 घंटे से ज़्यादा समय तक भारत में रहे और कई द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की. पुतिन का भारत दौरा कई मायनों में बहुत अहम माना जा रहा था.
India defeats South Africa: भारत ने धर्मशाला में तीसरे T20 में साउथ अफ्रीका को 7…
Pakistan Fake Wedding: पाकिस्तान में शादी का एक नया ट्रेंड बन रहा है, जहां निकाह…
Lahaul Spiti Winter Tourism: लाहौल–स्पीति जिले के प्रसिद्ध स्नो प्वाइंट शिंकुला दर्रा में हाल ही में…
Bigg Boss Season 19: बिग बॉस के विनर के तौर पर गौरव खन्ना की जबरदस्त…
Health benefits of Sweet Potato: सर्दियों में शकरकंद क्यों खाना चाहिए? जानें इसके सेहतमंद फायदे,…
Ghaziabad Air Pollution: दिल्ली के बाद अब गाजियाबाद में भी प्रदूषण का स्तर काफी खराब…