होम / तालिबान का दावा, पंजशीर पर किया कब्जा

तालिबान का दावा, पंजशीर पर किया कब्जा

Harpreet Singh • LAST UPDATED : September 6, 2021, 6:46 am IST

इंडिया न्यूज, अफगानिस्तान:
अफगानिस्तान में सत्ता में आए तालिबान के लड़ाके लगातार मजबूत होते जा रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट और तालिबान के दावे के अनुसार अब पंजशीर घाटी पर भी तालिबान के लड़ाकों ने कब्जा कर लिया है। इसके साथ ही तालिबान ने भी पंजशीर फतह का दावा ठोक दिया है। सोमवार को जारी कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, तालिबान लड़ाकों ने पंजशीर के गवर्नर हाउस को अपने कब्जे में ले लिया है और वहां पर तालिबानी झंडा भी लगा दिया है। न्यूज एजेंसी असवाका ने इसकी पुष्टि भी की है। न्यूज एजेंसी ने जो तस्वीरें जारी की हैं उनमें गवर्नर हाउस पर तालिबान का झंडा लहरा रहा है और उसके बाहर तालिबानी लड़ाके खुशी मनाते नजर आ रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार तालिबान ने दावा किया है कि पंजशीर की लड़ाई में उसने प्रतिरोधी मोर्चे के चीफ कमांडर मोहम्मद साहेल को मार गिराया है। बताया जा रहा है कि तालिबान के दावे के बाद अफगानिस्तान के उप राष्ट्रपति अमरुल्लाह सालेह को सुरक्षित स्थान पर पहुंचा दिया गया है। एक दिन पहले उन्होंने साहेल ने कहा था कि वे गोली खा लेंगे लेकिन तालिबान के सामने सरेंडर नहीं करेंगे। वे अपने देश के लिए लड़ते हुए पंजशीर घाटी में रेजिस्टेंस फोर्सेज का नेतृत्व कर रहे है। वहीं पंजशीर का नेता अहमद मसूद तीन दिन से विदेश में है। ज्ञात रहे कि भयंकर गोलीबारी में 600 से ज्यादा तालिबानियों की मौत हुई थी, तो वहीं एक हजार से ज्यादा ने आत्मसमर्पण किया था। फहीम दश्ती भी इस संघर्ष का हिस्सा थे, उन्होंने ही 600 तालिबानियों की मौत की पुष्टि की थी। इसके एक दिन बाद ही तालिबान ने पंजशीर के गवर्नर हाउस पर कब्जा जमा लिया है।

Get Current Updates on News India, India News, News India sports, News India Health along with News India Entertainment, India Lok Sabha Election and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT