होम / विदेश / लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से 12000 से ज्यादा इमारतें हो गई स्वाहा, 24 की मौत और 16 अब भी लापता, अग्नि का ये तांडव आखिर कब थमेगा?

लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से 12000 से ज्यादा इमारतें हो गई स्वाहा, 24 की मौत और 16 अब भी लापता, अग्नि का ये तांडव आखिर कब थमेगा?

BY: Sohail Rahman • LAST UPDATED : January 13, 2025, 9:37 am IST
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग से 12000 से ज्यादा इमारतें हो गई स्वाहा, 24 की मौत और 16 अब भी लापता, अग्नि का ये तांडव आखिर कब थमेगा?

LA Fire Latest Updates (लॉस एंजिलिस की आग)

India News (इंडिया न्यूज), LA Fire Latest Updates: अमेरिका के लॉस एंजिलिस के जंगलों में लगी आग में 24 लोगों की जान चली गई है, साथ ही 16 लोग लापता भी बताए जा रहे हैं। लॉस एंजिलिस के जंगलों में पिछले कई दिनों से आग लगी हुई है, जो फैलती जा रही है। आने वाले दिनों में हवाएं और तेज होने की आशंका है, जिससे आग और भड़क सकती है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, अमेरिका के पश्चिमी तटीय लॉस एंजिलिस क्षेत्र में लगी जंगल की आग में मरने वालों की संख्‍या बढ़कर 24 हो गई है। अधिकारियों ने बताया कि कम से कम 16 लोग लापता हैं और यह संख्‍या बढ़ने की आशंका है। 

नेशनल वेदर सर्विस ने जारी की चेतावनी

जानकारी के अनुसार, नेशनल वेदर सर्विस ने बुधवार तक भीषण आग की स्थिति के लिए हाई कैटेगरी की चेतावनी जारी की है। इसके अनुसार, इलाके में 80 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलेंगी और पहाड़ों में यह गति 113 किलोमीटर प्रति घंटे रहने की संभावना है। वेदर सर्विस के मौसम विज्ञानी रिच थॉम्पसन ने बताया कि मंगलवार का दिन और भयावह होगा। 

मेडिकल एग्जामिनर ऑफिसर ने दी ये जानकारी

एंजिलिस शहर के मेडिकल एक्जामिनर ऑफिस ने शनिवार शाम को एक बयान जारी किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि, कुल 16 लोगों की मौत हुई है, जिनमें से पांच की मौत पैलिसेड्स में हुई, जबकि 11 की मौत ईटन इलाके में हुई। इससे पहले 11 लोगों की मौत की पुष्टि हुई थी, लेकिन उस समय अधिकारियों ने कहा था कि मरने वालों की संख्‍या बढ़ सकती है। गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने के लिए अधिकारियों द्वारा एक केंद्र बनाया गया है। जहां पर लोग अपने परिजनों की गुमशुदगी की जानकारी दे सकते हैं, ताकि उनको खोजने का काम किया जा सके। 

पाकिस्तान की सेना ने 16 न्यूक्लियर इंजीनियरों को किया अगवा? खुल गई PM Shehbaz की पोल, पूरा मामला जान अमेरिका ने उठाया ये बड़ा कदम!

महीनों से नहीं हुई बारिश

फिलहाल, ये जानकारी सामने आ रही है कि, आग प्रभावित इलाकों में हल्‍की हवाएं चल रही हैं, लेकिन नेशनल वेदर सर्विस ने चेतावनी दी है कि दमकलकर्मियों के लिए परेशानी खड़ी करने वाली तेज सांता एना हवाएं जल्‍द ही वापस आ सकती हैं। कहा जा रहा है कि इन हवाओं की वजह से आग तेजी से फैल रही है, जिसने पूरे लॉस एंजिलिस और आसपास के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है और तबाह कर दिया है। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, लॉस एंजिलिस में पिछले आठ महीनों से कोई खास बारिश नहीं हुई है। इसके अलावा ये जानकारी भी सामने आ रही है कि, आग की वजह से इंटरस्‍टेट हाईवे 405 को भी खतरा है, जो इस इलाके से गुजरने वाला मुख्‍य ट्रैफिक रूट है।

हजारों इमारतें हुईं तबाह

लॉस एंजिलिस काउंटी शेरिफ रॉबर्ट लूना ने बताया कि तबाही को रोकने का काम शनिवार को भी जारी रहा और टीमें खोजी कुत्तों की मदद से तलाशी अभियान चला रही हैं। हम आपको जानकारी के लिए बता दें कि, आग ने करीब 145 वर्ग किलोमीटर के इलाके को अपनी चपेट में ले लिया है। हजारों लोगों को अभी भी आग प्रभावित इलाकों से निकलने का आदेश दिया गया है। 

आग के कारणों का नहीं चला पता

शहर के उत्तर में 40 किलोमीटर की घनी आबादी वाले इलाके में लगी आग ने 12,000 से ज्यादा इमारतों को जलाकर राख कर दिया है, जिसमें घर, अपार्टमेंट बिल्डिंग, कमर्शियल बिल्डिंग आदि शामिल हैं। हालांकि, आग लगने की मुख्य वजह का अभी पता नहीं चल पाया है। शुरुआती अनुमान के मुताबिक, संपत्ति के नुकसान के लिहाज से यह सबसे बड़ी आग है। एक्यूवेदर के शुरुआती अनुमान के मुताबिक, अब तक 135 बिलियन अमेरिकी डॉलर से लेकर 150 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक का नुकसान हुआ है।

राहुल गांधी की धुर विरोधी इस नेत्री को दिल्ली के चुनावी रण में उतारेगी भाजपा, AAP की बोलती हुई बंद, केजरीवाल को सताने लगा हार का डर

Tags:

LA Fire Latest UpdatesLos Angeles Firelos angeles fire News in hindiLos Angeles Wildfire

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT