Hindi News / International / Us Presidential Election 2024 Donald Trump Is Ahead Of Kamala Harris In The Latest Survey Of Us Presidential Election

US Presidential Election 2024 : दूसरी बार अमेरिका के राष्‍ट्रपति बनेंगे डोनाल्‍ड ट्रंप! सर्वे में हुआ खुलासा, कमला हैरिस की उड़ी नींद

इन राज्यों में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों ही पार्टियां अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। लेकिन कई बार महज कुछ वोटों का अंतर निर्णायक साबित होता है।

BY: Shubham Srivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), US Election 2024 Survey : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव 2024 के मतदान में अब बस कुछ ही घंटे बचे हैं। राष्ट्रपति बनने के लिए डेमोक्रेटिक उम्मीदवार कमला हैरिस और रिपब्लिकन उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप के बीच कांटे की टक्कर है। यह देखना दिलचस्प होगा कि दोनों में से कौन व्हाइट हाउस जाएगा। वैसे, ताजा चुनावी सर्वे पर नजर डालें तो डोनाल्ड ट्रंप सात राज्यों में जीतते नजर आ रहे हैं। एटलसइंटेल द्वारा किए गए सर्वे में ट्रंप ने नॉर्थ कैरोलिना, जॉर्जिया, एरिजोना, नेवादा, विस्कॉन्सिन, मिशिगन और पेनसिल्वेनिया में मामूली बढ़त हासिल की है। इन राज्यों में रिपब्लिकन और डेमोक्रेट दोनों ही पार्टियां अपनी पकड़ बनाए हुए हैं। लेकिन कई बार महज कुछ वोटों का अंतर निर्णायक साबित होता है।

क्या कह रहे हैं सर्वे

राष्ट्रपति चुनाव को लेकर सामने आ रहे ताजा सर्वे में ट्रंप को नेवादा में 51.2 फीसदी समर्थन मिला है जबकि हैरिस को 46 फीसदी। इसी तर्ज पर नॉर्थ कैरोलिना में ट्रंप को 50.5 फीसदी और हैरिस को 47.1 फीसदी समर्थन मिल रहा है। वहीं अगर जॉर्जिया की बात करें तो डोनाल्ड ट्रंप 50.1% से 47.6% के अंतर से कमला हैरिस से आगे हैं। मिशिगन में ट्रंप को 49.7 फीसदी और हैरिस को 48.2 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं। इसी तरह पेनसिल्वेनिया में ट्रंप को 49.6 फीसदी और हैरिस को 47.8 फीसदी लोग पसंद कर रहे हैं। वहीं विस्कॉन्सिन में ट्रंप 49.7 फीसदी और कमला हैरिस 48.6 फीसदी लोगों की पहली पसंद हैं।

मोहम्मद यूनुस ने भारतीय प्रधानमंत्री से की शेख हसीना की मांग, PM Modi का जवाब सुन दंग रह गया पूरा बांग्लादेश, हर तरफ हो रही है चर्चा

US Election 2024 Survey

ताजा सर्वे ने साफ कर दिया है कि ट्रंप फिलहाल मजबूत स्थिति में हैं। बाकी असल नतीजे 5 नवंबर के बाद ही पता चलेंगे। वहीं ट्रंप और हैरिस की जीत का अनुपात 49:47.2 है। सर्वे यह भी दावा कर रहे हैं कि नतीजे में दो अंकों का अंतर हो सकता है। ऐसे में यहां हैरिस के दावे को इतना हल्के में नहीं लिया जा सकता। बताया जाता है कि 2020 के चुनाव के दौरान एटलसइंटेल का दावा सबसे सटीक था।

ईरान ने इजरायल से बदला लेने के लिए बनाया खतरनाक प्लान, बाइडेन और नेतन्याहू की बढ़ी धड़कने

महिलाएं और बुजुर्ग कर रहे हैं कमला का समर्थन!

एटलसइंटेल सर्वे में फिलहाल ट्रंप आगे चल रहे हैं। लेकिन एक अन्य सर्वे में यह भी दावा किया गया है कि कमला हैरिस ने आयोवा राज्य में डोनाल्ड ट्रंप को पीछे छोड़ दिया है। यह ऐसा राज्य है, जहां ट्रंप की पार्टी ने 2016 और 2020 दोनों में ही निर्णायक जीत हासिल की थी। माना जा रहा है कि ऐसा महिलाओं और बुजुर्ग मतदाताओं के कमला हैरिस के प्रति झुकाव के कारण हुआ है।

खालिस्तानियों ने पार की सारी हदें, हिंदुओं के पवित्र स्थल को बनाया अपना निशाना, वीडियो आया सामने

Tags:

donald trump newsIndia newsindianewslatest india newsUS presidential election 2024इंडिया न्यूजयूएस इलेक्शन
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue