होम / Jharkhand Floor Test: चंपई सोरेन के फ्लोर टेस्ट को लेकर बीजेपी का तीखा हमला, पूर्व सीएम पर कही ये बात

Jharkhand Floor Test: चंपई सोरेन के फ्लोर टेस्ट को लेकर बीजेपी का तीखा हमला, पूर्व सीएम पर कही ये बात

Mudit Goswami • LAST UPDATED : February 5, 2024, 12:00 pm IST

India News (इंडिया न्यूज), Jharkhand Floor Test: मुख्यमंत्री चंपई सोरेन सोमवार को झारखंड विधानसभा में महागठबंधन सरकार के लिए विश्वास मत हासिल करेंगे। इसी बीच प्रदेश बीजेपी प्रवक्ता प्रतुल शाह देव ने झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि बिना किसी से संपर्क किए 40 घंटे के लिए पूर्व मुख्‍यमंत्री के फरार रहने से झारखंड का पूरी दुनिया और देश के सामने अपमान हुआ है।

बीजेपी ने किया तीखा हमला

उन्होंने मुख्यमंत्री विश्वास प्रस्ताव के नतीजों पर कहा कि, ”विश्वास प्रस्ताव का नतीजा जो भी हो, एक बात साफ है कि झारखंड हार गया है। जिस तरह से राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय समुदाय के सामने झारखंड को अपमानित किया गया, वह बिल्कुल चौंकाने वाला है।”

उन्होंने कहा- एक मुख्यमंत्री 40 घंटे तक बिना किसी सुराग के, राज्य के शीर्ष अधिकारियों से बिना किसी संपर्क के भगोड़ा था। राज्य के लोगों को उनकी दया पर छोड़ दिया गया था और जिस तरह से मुख्यमंत्री पर 70,000 करोड़ रुपये के भ्रष्टाचार का आरोप लगाया गया था, उन्हें पद छोड़ना पड़ा, फिर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया…”

 

फ्लोर टेस्ट में शामिल होंगे पूर्व सीएम हेमंत सोरेन

बता दें कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को जमीन घोटाले में ईडी अधिकारियों ने 31 जनवरी की शाम गिरफ्तार कर लिया था। इसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके बाद राज्यपाल के समक्ष महागठबंधन विधायक दल के नेता चंपई सोरेन के नेतृत्व में सरकार बनाने का दावा पेश किया गया। वहीं बीते दिन रांची की पीएमएलए कोर्ट ने झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन को फ्लोर टेस्ट में हिस्सा लेने की अनुमति दे दी थी।

 

यह भी पढ़ेंः-

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Sudan Food Crisis: सूडान पर छाया गंभीर भूख संकट, जीवित रहने के लिए मिट्टी और पत्तियां खाने को मजबूर लोग -India News
Aaj Ka Panchang: आज दिन बुधवार, जानिए शुभ मुहूर्त और राहुकाल का समय-Indianews
Israel-Hamas War: 2006 में हिज़्बुल्लाह के खिलाफ लड़ चुका इजरायली सैनिक, संभावित युद्ध के लिए फिर तैयार- Indianews
Bird Flu Virus: प्रवासी पक्षियों के जरिए गायों में फैल सकता है बर्ड फ्लू वायरस, WHO ने दी चेतावनी -India News
iPhone 14 और iPhone 12 पर मिल रहा तगड़ा डिस्काउंट, जानें मिलने वाले ये खास ऑफर-Indianews
Israeli पीएम नेतन्याहू ने गाजा पर हमले की कसम खाई, कहा- युद्धविराम समझौते पर हो या न हो- Indianews
International Students: अंतर्राष्ट्रीय छात्रों के लिए कनाडा में बड़ा बदलाव, सप्ताह में अधिकतम 24 घंटे कैंपस के बाहर करना होगा काम -India News
ADVERTISEMENT