Hindi News / Jobs / How To Become An Anchor In A Big Tv Channel What Qualities Have To Be Worked Upon

कैसे बने बड़े TV चैनल में एंकर, किन गुणों पर करना होगा काम

India News (इंडिया न्यूज), News Anchor: इन दिनों एक और फैंसी जॉब युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है वो है जर्नलिज्म। टीवी पर एंकर को न्यूज पढ़ते देख कई लोगों की इच्छा होती है कि काश वो भी एक दिन ऐसे ही टीवी पर आएं और लोग उन्हें जाने, नाम और पैसा हो। […]

BY: Reepu kumari • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), News Anchor: इन दिनों एक और फैंसी जॉब युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है वो है जर्नलिज्म। टीवी पर एंकर को न्यूज पढ़ते देख कई लोगों की इच्छा होती है कि काश वो भी एक दिन ऐसे ही टीवी पर आएं और लोग उन्हें जाने, नाम और पैसा हो। यही कारण है कि इस फील्ड में अधिकतर युवा एक एंकर बनने का सपना लेकर घर से बाहर निकलते हैं।

लेकिन उन्हे पता नहीं होता है कि क्या करें कहां से पढ़ाई करें। जानकारी के अभाव में ही लोग भटक जाते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आप एक अच्छे चैनल में एंकर बन सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किन स्किल्स पर काम करना होगा।’

RRB RPF Constable Answer Key 2025 Released: आज शाम 6 बजे जारी होगा RRB RPF कांस्टेबल 2025 के आंसर

News Anchor

शिक्षा

शिक्षा की बात करें तो 12वीं के बाद किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएशन जर्नलिज्म में ही करें। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है कि आप ग्रेजुएशन किसी भी फील्ड से कर सकते हैं। लेकिन ग्रेजुएशन से जर्नलिज्म करना इसलिए अच्छा माना जाता है क्योंकि तीन साल की पढ़ाई में  प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया के बारे में बहुत ही गहराई से आपको जानने का मौका मिलेगा।

कॉलेज का चुनाव बहुत सोच समझ कर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आज मार्केट में बहुत से प्राइवेट कॉलेज हैं जिनका अपना कॉलेज है।  जो आपको 100% प्लेसमेंट की गारंटी देकर अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम वसूलते हैं। इससे बेहतर है आप किसी सस्ते सरकारी कॉलेज में दाखिला लेकर पढ़ाई करें और इंटर्नशिप किसी अच्छे चैनल से करें।

इंटर्नशिप पर करें फोकस

कोशिश करें जितना हो सके ग्रेजुएशन के दरम्यान ही इंटर्नशिप करें। हर चैनल फ्रेशर्स को एक इंटर्न के तौर पर पहले रखता है। अगर आप तीन साल बाद  इंटर्नशिप शुरू करने का सोच कर बैठे हैं तो आगे चलकर आपको जॉब मिलने में परेशानी होगी। थ्योरी पर फोकस करें लेकिन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को पहले रखें।

जब इंटर्नशिप के लिए जाएं तो खुद को किसी एक डिपार्टमेंट में बांध कर ना रखें। हर विभाग को एक्सप्लोर करें।  क्योंकि आपको एंकर बनना है इसलिए जरूरी नहीं है  कि आप केवल एंकरिंग ही करेंगे। आपको लिखने,बोलने, एडिटिंग सब आना चाहिए। मीडिया में बहुत से डिपार्टमेंट होते हैं जैसे – आउटपुट, इनपुट, असाइनमेंट आदी। तो खुद को हर  डिपार्टमेंट में आजमाएं।

इन गुणों पर करें काम

  • सबसे पहले अगर आप एंकर बनने की ख्वाहिश रखते हैं तो आपको अपना कम्यूनिकेश स्किल बेहतर बनाना होगा। इंग्लिश और हिंदी भाषा पर अपनी पकड़ बनाएं। व्याकरण सही रखें।
  • अपना उच्चारण सही करें। इसके लिए आप हर दिन अखबार जोर -जोर से पढ़ें। न्यूज देखें । एंकर को ऑब्जर्व करें। उनके बोलने का फ्लो क्या हैं यह देखें। खबर के अनुसार बोलने का फ्लो, पीच हाई होता है या स्लो होता है। प्रैक्टिस बहुत ज्यादा जरूरी है तो हर दिन प्रैक्टिस करें।
  • हर दिन देश दुनिया के खबरों से अपडेट रहें। इससे ये होगा कि अगर आपको कभी एंकर के लिए ऑडिशन देने का मौका आएगा तब आप अटकेंगे नहीं।
  • बहुत से लोगों को पब्लिक के सामने  बोलने में डर लगता है। इस डर को भगाने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप प्रैक्टिस करें डिटेल में पार्ट लें।
  • हमेशा याद रखें प्रेजेंटेबल हो कर घर से निकलें।
  • यह बहुत जरुरी है कि आप अपना कॉन्टैक्ट बनाएं, लोगों से बात करें।

ऊपर दी गई सभी जानकारी पर्सनल एक्सपीरीयंस के आधार पर हैं।

यह भी पढ़ें:-

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue