संबंधित खबरें
Wipro बंपर भर्तियां…अगले वित्त वर्ष में 10,000-12,000 छात्रों को कंपनी दे सकती नए जॉब ऑफर्स, पेंडिंग ऑफर्स किए क्लियर!
PM Modi ने बेरोजगारों को दे दी साल की सबसे बड़ी खुशखबरी, रेलवे बोर्ड द्वारा जारी लेवल-1 वैकेंसी में अब 10वीं पास भी कर सकेंगे आवेदन
EPFO Rules Change: साल 2025 में EPFO से जुड़े अहम बदलावों को किया गया लागू, अब नौकरीपेशा लोगों के लिए होंगे अवसर ही अवसर
RRB Group D Bharti 2025: रेलवे ने निकाली 32000 से ज्यादा पदों पर बम्पर भर्तियां…जानें कैसे करें अप्लाई और योग्यता
Gramin Teacher Bharti 2024: देश का भविष्य संवारने के लिए निकली भर्तियां, 95 हजार टीचर्स के लिए खुशखबरी, जानें कैसे करें अप्लाई
शान की नौकरी! भारतीय नौसेना ने निकाली बंपर नौकरियां, जानें फॉर्म भरने से आवेदन तक की सारी प्रक्रिया!
India News (इंडिया न्यूज), News Anchor: इन दिनों एक और फैंसी जॉब युवाओं को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है वो है जर्नलिज्म। टीवी पर एंकर को न्यूज पढ़ते देख कई लोगों की इच्छा होती है कि काश वो भी एक दिन ऐसे ही टीवी पर आएं और लोग उन्हें जाने, नाम और पैसा हो। यही कारण है कि इस फील्ड में अधिकतर युवा एक एंकर बनने का सपना लेकर घर से बाहर निकलते हैं।
लेकिन उन्हे पता नहीं होता है कि क्या करें कहां से पढ़ाई करें। जानकारी के अभाव में ही लोग भटक जाते हैं। तो आज हम आपको बताएंगे कि आखिर कैसे आप एक अच्छे चैनल में एंकर बन सकते हैं। इसके लिए आपको अपने किन स्किल्स पर काम करना होगा।’
शिक्षा की बात करें तो 12वीं के बाद किसी भी कॉलेज से ग्रेजुएशन जर्नलिज्म में ही करें। हालांकि यह अनिवार्य नहीं है कि आप ग्रेजुएशन किसी भी फील्ड से कर सकते हैं। लेकिन ग्रेजुएशन से जर्नलिज्म करना इसलिए अच्छा माना जाता है क्योंकि तीन साल की पढ़ाई में प्रिंट, टेलीविजन, रेडियो और सोशल मीडिया के बारे में बहुत ही गहराई से आपको जानने का मौका मिलेगा।
कॉलेज का चुनाव बहुत सोच समझ कर करें। ऐसा इसलिए क्योंकि आज मार्केट में बहुत से प्राइवेट कॉलेज हैं जिनका अपना कॉलेज है। जो आपको 100% प्लेसमेंट की गारंटी देकर अपने जाल में फंसाकर मोटी रकम वसूलते हैं। इससे बेहतर है आप किसी सस्ते सरकारी कॉलेज में दाखिला लेकर पढ़ाई करें और इंटर्नशिप किसी अच्छे चैनल से करें।
कोशिश करें जितना हो सके ग्रेजुएशन के दरम्यान ही इंटर्नशिप करें। हर चैनल फ्रेशर्स को एक इंटर्न के तौर पर पहले रखता है। अगर आप तीन साल बाद इंटर्नशिप शुरू करने का सोच कर बैठे हैं तो आगे चलकर आपको जॉब मिलने में परेशानी होगी। थ्योरी पर फोकस करें लेकिन प्रैक्टिकल ट्रेनिंग को पहले रखें।
जब इंटर्नशिप के लिए जाएं तो खुद को किसी एक डिपार्टमेंट में बांध कर ना रखें। हर विभाग को एक्सप्लोर करें। क्योंकि आपको एंकर बनना है इसलिए जरूरी नहीं है कि आप केवल एंकरिंग ही करेंगे। आपको लिखने,बोलने, एडिटिंग सब आना चाहिए। मीडिया में बहुत से डिपार्टमेंट होते हैं जैसे – आउटपुट, इनपुट, असाइनमेंट आदी। तो खुद को हर डिपार्टमेंट में आजमाएं।
ऊपर दी गई सभी जानकारी पर्सनल एक्सपीरीयंस के आधार पर हैं।
यह भी पढ़ें:-
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.