होम / खुद को समय देना भी संतुष्टि है, जानिए कैसे?

खुद को समय देना भी संतुष्टि है, जानिए कैसे?

Suman Tiwari • LAST UPDATED : September 20, 2022, 3:01 pm IST

इंडिया न्यूज (Take Time For Yourself)
कई लोगों पार्टी में जाना, दोस्तों के साथ मेलजोल करना, नया फोन खरीदना और पसंदीदा जगह पर घूमना ज्यादा अच्छा लगता। मगर यह सुविधाएं होने का मतलब यह नहीं कि आप खुश हैं। हम में से कोई भी हर समय उत्साह या मनोरंजन की स्थिति में नहीं रहना चाहेगा। अधिक बार, हम अपने जीवन में संतुष्टि और शांति की एक स्थिर भावना चाहते हैं। अगर आप भी जीवन में संतुष्टि की कमी महसूस कर रहे हैं, तो उस तक पहुंचने में ये नुस्खे आपकी मदद करेंगे। तो चलिए जानेंगे इस बारे में।

खुद में कुछ बदलाव करें?

कुछ लोग बिना रुके लगातार काम करते जाते हैं। इससे काम ठीक से पूरा नहीं हो पाता है और मानसिक दबाव भी बढ़ता जाता है। काम घर का हो या दफ़्तर का, बीच-बीच में आराम करके पूरा करें। वहीं घर के कामों से महिलाएं भी ऊब जाती हैं, लेकिन जिम्मेदारी है इसलिए नजरअंदाज करने का सवाल ही पैदा नहीं होता। परंतु बदलाव कर सकती हैं, जैसे यदि आज खाना बनाने का मन नहीं है तो बाहर से मंगवा सकती हैं। घर के कामों से एक दिन का विराम लेने से भी संतुष्टि प्राप्त होगी।

ये भी पढ़ें: जानिए अधिक मात्रा में प्रोटीन का सेवन किस बीमारी को बढ़ाता है ?

काम का निर्धारण

आप जो भी काम कर रहे हैं उसका निर्धारण अपनी रुचि को ध्यान में रखकर करें न कि किसी दबाव में आकर। काम का निर्धारण ही आपके कार्य के प्रति संतुष्टि का पहला कदम होता है। यदि आप काम में रुचि सिर्फ़ इसलिए ले रहे हैं कि आपको ज्यादा पैसा कमाना है, उस क्षेत्र में ज्यादा अवसर हैं या फिर घर का वह कार्य जिसे करना जिम्मेदारी समझते हैं, तो वह कार्य शुरूआत में भले ठीक लगे पर कुछ समय बाद उससे ऊब होने लगेगी। इसके बाद न ही अपने काम में संतुष्टि मिलेगी और न ही जीवन को लेकर संतुष्ट हो पाएंगे।

खुद के लिए समय निकालें

जिंदगी में सबसे बड़ी संतुष्टि तब होती है जब आप खुद के लिए समय निकाल पाते हैं। दिनभर काम करने के बाद जब आराम से एक कप चाय पीते हैं तो दिनभर की सारी थकान और तनाव दोनों ही दूर हो जाते हैं। इससे आप काम करने की क्षमता, नई ऊर्जा महसूस करेंगे और काम में भी संतुष्टि मिलेगी।

ये भी पढ़ें: सदाबहार बगिया के लिए सही पौधों का करें चयन, जानिए कैसे ?

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

 

Tags:

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

Taliban Regime: अफगानी महिलाओं के लिए पूर्व राष्ट्रपति हामिद करजई ने कहीं बड़ी बात, शिक्षा को बताया महत्वपूर्ण मुद्दा -India News
Prachi Nigam: यूपी बोर्ड टॉपर प्राची के लिए शेविंग कंपनी का विज्ञापन विवादों में, कार्रवाई की हुई मांग-Indianews
Mahindra XUV 3XO: महिंद्र के इस गाड़ी का माइलेज और स्पीड देख रह जाएंगे दंग, जल्द होगी लॉन्च- Indianews
Uttarakhand local food: नैनीताल घूमने का है प्लान, तो इन 5 स्ट्रीट फूड को जरूर करें टेस्ट- Indianews
Samsung S24 के बाद सिर्फ 25 हजार में मिल रहा ये 70 का फोन, यहां से करें ऑर्डर-Indianews
Man Beats Woman: एमपी में बहन से बात करने पर महिला को पीटा, पति ने गर्दन और गाल पर चिमटे से दागा -India News
SCI Recruitment 2024: बिना परीक्षा दिये SCI में अधिकारी बनने का मौका, बस करना होगा ये काम- Indianews
ADVERTISEMENT