ADVERTISEMENT
होम / काम की बात / जानें स्मार्टवॉच के जरिए कैसे पता चलेगा कि पौधों को पानी चाहिए

जानें स्मार्टवॉच के जरिए कैसे पता चलेगा कि पौधों को पानी चाहिए

BY: India News Desk • LAST UPDATED : May 8, 2022, 10:06 am IST
ADVERTISEMENT
जानें स्मार्टवॉच के जरिए कैसे पता चलेगा कि पौधों को पानी चाहिए

इंडिया न्यूज:
जैसे हर घर की रौनक घर के बड़े बुजुर्गों होते हैं वैसे घरों में पेड़ पौधों का भी महत्व होता है। लेकिन लोग अक्सर घर में पौधे लगाकर उन्हें सही समय पर पानी देना भूल जाते हैं। इसी समस्या को देखते हुए ब्राजीलियन नैनोटेक्नोलॉजी नेशनल लेबोरेटरी के रिसर्चर्स ने एक ऐसी स्मार्टवॉच बनाई है जिसे इंसान नहीं बल्कि पेड़-पौधे पहनेंगे। पौधे इसकी मदद से बता पाएंगे कि उन्हें पानी की जरूरत कितनी और कब है। तो आइए जानते हैं स्मार्टवॉच के बारे में।

कैसे तैयार हुई स्मार्टवॉच?

  • इस स्मार्टवॉच को तैयार करने के लिए वैज्ञानिकों ने खास तरह के इलेक्ट्रोड्स डिजाइन किए। इन इलेक्ट्रोड्स को पत्तियों से आसानी से जोड़ा जा सकता है और ये लंबे समय तक इनकी मॉनिटरिंग करते हैं। एक्सपेरिमेंट में दो तरह के इलेक्ट्रोड्स का इस्तेमाल किया गया। पहला- निकिल मेटल से बना हुआ और दूसरा- जले हुए कागज पर मोम की परत लगाकर।
  • इन इलेक्ट्रोड्स को सोयाबीन की टूटी हुई पत्तियों पर टेप की मदद से चिपकाया गया। रिसर्चर्स ने पाया कि बड़े सिग्नल भेजने में निकिल इलेक्ट्रोड कामयाब रहा। इसके बाद वैज्ञानिकों ने मेटल इलेक्ट्रोड की मदद से ऐसा डिवाइस बनाया जो पौधों को पहनाया जा सके। इसे एक जिंदा पौधे पर अटैच किया गया।

कैसे काम करती स्मार्टवॉच?

जानें स्मार्टवॉच के जरिए कैसे पता चलेगा कि पौधों को पानी चाहिए

रिसर्चर्स के अनुसार पौधों के लिए बनाई गई स्मार्टवॉच भी इंसानों वाली स्मार्टवॉच की तरह काम करती है। जिस तरह हम कलाई पर स्मार्टवॉच पहनते हैं, उसी तरह पौधे की पत्तियों पर स्मार्टवॉच सेंसर लगाया जाता है। दोनों ही घड़ियां इलेक्ट्रिक एक्टिविटी की मदद से काम करती हैं। कहते हैं कि सेंसर को एक ऐप से कनेक्ट किया जाता है, जिसे मोबाइल फोन पर इंस्टॉल किया जाता है। यह ऐप पौधे का पूरा डेटा यूजर को वायरलेस टेक्नोलॉजी से ट्रांसफर कर देता है। इससे यूजर पौधे में पानी के लेवल को मॉनिटर कर सकता है।

वॉटर पर्सेंटेज से पौधों में टॉक्सिसिटी का पता चलेगा

पौधों में कितना पानी बाकी है, ये ऐप में वॉटर पर्सेंटेज के जरिए पता लगेगा है। वैज्ञानिकों का मानना है कि वॉटर पर्सेंटेज अप्रत्यक्ष रूप से यह बताता है कि कहीं पौधा कीड़े-मकौड़ों या टॉक्सिक चीजों की चपेट में तो नहीं है। फिलहाल यह डिवाइस केवल इंडोर पौधों के लिए भरोसेमंद है। बाहरी पौधों के सही डेटा की जांच के लिए अभी स्मार्टवॉच को और बेहतर विकसित करने की जरूरत है।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !

यह भी पढ़ें : Weather 7Th May Update कल से कहीं फिर हीट वेव तो कहीं बारिश का अलर्ट

यह भी पढ़ें: Cyclone Update जवाद की चेतावनी के चलते आंध्र, ओडिशा और बंगाल में अलर्ट

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT