Hindi News / Kaam Ki Baat / Mix These Things With Henna To Darken The Hair The Hair Will Be Naturally Black

बालों को काला करने के लिए मेहंदी में मिलाएं ये चीजें, नेचुरली काले होंगे बाल

Naturally Black Hair: बाल सफेद होना आजकल बेहद ही आम बात हो चुकी है। लोग इसे छुपाने के लिए बालों में कलर लगाना ही पसंद करते हैं। लेकिन ये अधिक लंबे समय तक बालों में नहीं चलता है। साथ ही ये हमारे बालों को काफी नुकसान भी पहुंचाता है। जिसके कारण कई बाल हमारे बाल […]

BY: Akanksha Gupta • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

Naturally Black Hair: बाल सफेद होना आजकल बेहद ही आम बात हो चुकी है। लोग इसे छुपाने के लिए बालों में कलर लगाना ही पसंद करते हैं। लेकिन ये अधिक लंबे समय तक बालों में नहीं चलता है। साथ ही ये हमारे बालों को काफी नुकसान भी पहुंचाता है। जिसके कारण कई बाल हमारे बाल टूट कर गिरने लगे हैं। इसके अलावा बाल पूरी तरह से साफ हो जाते हैं। इसीलिए अगर आप अपने बालों को केमिकल रहित तरीके से काला चाह रहे हैं, तो मेंहदी इसके लिए सबसे अच्छी उपाय है। मेहंदी में इन चीजों को मिक्स करके लगाने से बाल नेचुरली काले हो जाते हैं। साथ ही हमारे बाल भी किसी भी तरह के केमिकल के नुकसान से बच जाते हैं।

अंडा और नींबू

अंडा बालों के लिए काफी अच्छा माना जाता है। तो वहीं नींबू से स्कैल्प अच्छा रहता है। इसीलिए मेहंदी में अंडा और नींबू का रस मिक्स करके लगाएं। नींबू के दो से तीन चम्मच और अंडे के एक सफेद भाग को लेकर मेहंदी में डाल लें। इसके बाद इसे चार घंटे तक बालों में लगा रहने दें। ऐसा सप्ताह में 2-3 बार करने से बाल नेचुरली काले होने लगते हैं।

वो पेंटिंग जिसे खरीदते ही डर से थर-थर कांपने लगते हैं लोग, खरीददार को भी  बेचने पर कर देती है मजबूर

Naturally Black Hair

आंवला

मेहंदी में आंवला काफी वक्त से लोग मिलाकर लगाते हैं। बालों की कई सारी समस्याओं आंवले की मदद से बेहद कम हो जाती हैं। आंवला के पाउडर को मेहंदी पाउडर में मिलाकर इसका स्मूद पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। इसे 3 से 4 घंटों के लिए बालों में लगे रहने दें। जिसके बाद अपने बालों को धो दें। ऐसा सप्ताह में 2-3 बार करने से बाल नेचुरली काले होने लगते हैं।

कॉफी और चाय

इसके अलावा अगर आप अपने बालों में काले के साथ थोड़ा सा लाल शेड भी लेकर आना चाहते हैं, तो फिर आप मेहंदी में कॉफी या फिर चाय का पानी को मिक्स कर लीजिए। इसे बालों पर 4 से 5 घंटों तक लगाने से बालों में बेहद ही खूबसूरत कलर चढ़ जाएगा।

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue