Hindi News / Latest News / The Bride Was Sad Due To The Rain The Groom Did This To Brighten Her Face Watch The Video

बारिश से दुल्हन हो गई थी दुखी, दूल्हे ने किया ऐसा खिलखिला उठा चेहरा, देखें वीडियो

Bride Groom Video: फिलहाल शादी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। शादी में दुल्हन किसी बात से परेशान हो गई और उसके चेहरे पर उदासी साफ दिखाई दे रही थी।

BY: Himanshu Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज), Dulha Dulhan Ka Video: सोशल मीडिया पर शेयर किए जाने वाले ज्यादातर वीडियो शादियों से जुड़े होते हैं। इनमें दिखने वाले सीन लोगों का खूब मनोरंजन करते हैं। कभी दूल्हा-दुल्हन अपनी धमाकेदार एंट्री से सबका दिल चुरा लेते हैं तो कभी बाराती अपने मजाकिया अंदाज से सबको हंसाते हैं। फिलहाल शादी से जुड़ा एक वीडियो सामने आया है जिसमें दूल्हा-दुल्हन का रोमांटिक अंदाज देखने को मिल रहा है। शादी में दुल्हन किसी बात से परेशान हो गई और उसके चेहरे पर उदासी साफ दिखाई दे रही थी। तभी दूल्हे ने ऐसा कदम उठाया कि दुल्हन चाहकर भी अपनी हंसी नहीं रोक पाई।

दुल्हन को देखकर दूल्हे का चेहरा खिल उठा 

 

व्हिस्की में कितना पानी मिलाना सही? 99.9 लोगों को नहीं पता ये बात, Holi मानाने से पहले पढ़ लें ये रिचर्स

Dulha Dulhan Ka Video

View this post on Instagram

 

A post shared by Bridal lehenga (@bridal_lehenga_designn)

ध्यान खींचने वाले वीडियो में आप देख सकते हैं कि शादी का जबरदस्त माहौल है। दूल्हा बारात लेकर विवाह स्थल पर पहुंच चुका है। काफी देर बाद दुल्हन एंट्री करती है। अपनी दुल्हन को देखकर दूल्हे का चेहरा खिल उठता है। लेकिन दुल्हन किसी बात से परेशान दिख रही थी। शादी के दौरान बारिश भी हो रही है। शायद वह इसी बात से दुखी है। दुल्हन के चेहरे पर शिकन देखकर दूल्हा भी परेशान हो गया। वह हीरो के अंदाज में स्टेज से उतरने लगा। फिर वह दुल्हन के पास गया और नोटों का बंडल निकाला और दुल्हन के माथे पर लहराते हुए हवा में उड़ा दिया। दूल्हे का यह अंदाज देखकर दुल्हन के चेहरे पर तुरंत मुस्कान आ गई।

दूल्हे ने दिखाया जबरदस्त अंदाज

बस इतना ही नहीं, दूल्हे ने अपनी दुल्हन को खुश करने के लिए मौके पर ही डांस भी करना शुरू कर दिया। दूल्हे का यह रोमांटिक अंदाज देखकर हर कोई इंप्रेस हो गया. शादी में आए हर मेहमान भी अपना दिल हार बैठा। वीडियो को bridal_lehenga_designn नाम के इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपलोड किया गया है। वीडियो को हजारों लाइक और व्यू भी मिल चुके हैं। एक यूजर ने लिखा है, ‘शायद ऐसा माहौल पहले किसी ने नहीं देखा होगा।’

Special Trains: दीपावली और छठ के दौरान चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, देखें पूरी लिस्ट

Tags:

Bride Groom VideoDulha Dulhan Ka VideoDulhan ka videogoogle trendsindianewsShadi Ka Videotrending Newsviral Video

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue