Hindi News / Latest News / The Man Landed His Bike In The Sea And Made It Run Like On The Road You Will Be Surprised To See The Video

कभी देखी है समुंदर में उड़ती बाइक? पानी पर ऐसे दौड़ाए दो पहिए, घूम गया वीडियो देखने वालों को दिमाग

Bike Riding On Water एक शख्स कुछ ऐसा ही कुछ स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। ये आदमी अपनी बाइक को समुद्र में उतार देता है और रोड की तरह पानी पर सरपट दौड़ाने लगता है। जब बाकी के लोगों ने ये नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए और वो ये देखते रह गए। 

BY: Sohail Rahman • UPDATED :
ADVERTISEMENT

संबंधित खबरें

India News (इंडिया न्यूज), Bike Riding On Water: 21वीं सदी सोशल मीडिया का दौर है। आज के समय में कोई भी बिना सोशल मीडिया का इस्तेमाल किए रह ही नहीं सकता है। और जो सोशल मीडिया चलाया है, वो वीडियो और रील तो देखता ही होगा। ऐसे में हम आपको कुछ ऐसे ही वीडियो के बारे में बताएंगे। जिसमें एक शख्स पानी में बाइक चलाता हुआ नजर आता है। आपने अभी तक सड़क पर बाइक चलते हुए देखा होगा। अब आप समुद्र में बाइक चलते हुए देखिए। दरअसल एक शख्स कुछ ऐसा ही कुछ स्टंट करते हुए देखा जा सकता है। ये आदमी अपनी बाइक को समुद्र में उतार देता है और रोड की तरह पानी पर सरपट दौड़ाने लगता है। जब बाकी के लोगों ने ये नजारा देखा तो उनके होश उड़ गए और वो ये देखते रह गए। 

समुद्र में पानी पर बाइक चलने का राज 

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक यूजर द्वारा हैरत अंगेज वीडियो शेयर किया गया है। जिसमें शख्स समुद्र में बाइक चलाता हुआ नजर आ रहा है। आपके मन में सवाल उठ रहे होंगे कि पानी में बाइक कैसे चल सकती है, तो हम आपको बता दें कि ये साइंस की वजह से संभव है। और ये इस शख्स ने साबित करके दिखा दिया है। इस वायरल वीडियो में शख्स तेज रफ्तार में बाइक को बीच पर दौड़ाता हुआ नजर आ रहा है। वीडियो को देखकर आप सोचेंगे कि वो बीच पर ही बाइक चलाएगा। लेकिन वो अचानक बाइक को पानी में दौड़ाता हुआ नजर आता है।

कभी देखी है समुंदर में उड़ती बाइक? पानी पर ऐसे दौड़ाए दो पहिए, घूम गया वीडियो देखने वालों को दिमाग

Bike Riding On Water ( पानी में बाइक चलाने का वायरल वीडियो )

Stree 2 ने रचा इतिहास, तोड़ दिए सारे रिकॉर्ड्स, सबसे ज़्यादा कमाई करने वाली बनी हिंदी फिल्म

वीडियो हुआ वायरल 

समुद्र में बाइक चलाने का ये वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो को अब तक 1 करोड़ से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं। इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया भी दी है। एक शख्स ने वीडियो का स्क्रीनशॉट पोस्ट कर शख्स के इस करतब की पोल खोल दी। उसके टायर में बोर्ड्स लगे थे, जो पानी के ऊपर टिके रहने में उसकी मदद कर रहे थे। एक ने कहा कि ये हकीकत नहीं लग रहा है। एक ने कहा कि वो वेलॉसिटी की वजह से ऐसा कर पाया है। 

पुरुषों के स्टेमिना को 10 गुना बढ़ा देंगे ये 4 बीज, नही पड़ेगी किसी डॉक्टर की जरूरत

Tags:

Ajab Gajab NewsAmazing NewsBizarre NewsIndia newsomg newsSocial MediaStrange newsviral Videoइंडिया न्यूज

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT