संबंधित खबरें
बिना संबंध बनाए होगी महिला प्रेग्नेंट…क्या है ये वर्जिन प्रेग्नेंसी? जानें कैसे संबंध बनाए बिना ही ठहर जाएगा गर्भ!
घर की सीढ़ियां कैसे पलट देंगी आपकी काया? लोहा-लाट बनेंगी हड्डियां, दिमाग पर होगा ऐसा असर
शराब से दोगुना नुकसान पहुंचाता है गलत तरीके से खाया हुआ बादाम, सद्गुरु जग्गी वासुदेव ने बताया सबसे सही तरीका?
लूज पड़ चुके लिंग में फिर से भर देगा जान किचन में रखा ये देसी मसाला, आज से ही कर दें शुरू और देखें कमाल
क्या आपको भी सोते समय आते है शारीरिक संबंध बनाने के सपने? क्या होता है ऐसे सपनो का मतलब, जानें सब कुछ
अपने दांत में जमे प्लाक को हटाने के लिए अपनाए ये घरेलू नुस्खा, शीशे से चमक उठेंगे आपके दांत
इंडिया न्यूज (Makeup Tips During Monsoon)
इस मौसम में उमस बढ़ जाती है। उमस के कारण शरीर में पसीना ज्यादा आता है। जिससे कोई भी मेकअप चेहरे पर टिकता ही नहीं है। लेकिन ऐसा नहीं है कि इस मौसम में मेकअप करना नामुमकिन है। कुछ खास मेकअप टिप्स की मदद से आप मेकअप को टिका सकते हैं। तो आइए जानेंगेइस उमस भरे दिनों में चेहरे पर मेकअप कैसे बरकरार रखें।
मानसून के दौरान त्वचा में चिपचिपाहट होती है जिसके कारण मेकअप त्वचा पर टिकता नहीं है। मेकअप लगाने से पहले आप बर्फ के टुकड़ों से चेहरे पर 15 मिनट के लिए मालिश करें। ऐसा करने से त्वचा ठंडी रहेगी और मेकअप लगाने पर वो लंबे समय तक टिका रहेगा। आप चेहरे के साथ गर्दन पर भी बर्फ लगाएं।
मानसून में मेकअप को टिकाने के लिए प्राइमर का इस्तेमाल करें। प्राइमर लगाने से चेहरे पर मेकअप लंबे समय तक बना रहता है। चेहरे पर फाउंडेशन या अन्य मेकअप प्रोडक्ट्स अप्लाई करने से पहले थोड़े से प्राइमर को टी-जोन में लगाएं। ज्यादातर लोगों को इसी हिस्सों में ज्यादा पसीना आता है।
मानसून में आप लिक्विड फाउंडेशन लगाने के बजाय पाउडर फाउंडेशन लगाएं। इससे त्वचा में चिपचिपापन महसूस नहीं होगा। सबसे पहले चेहरे को माइल्ड क्लींजर से साफ करें। फिर त्वचा पर मॉइश्चराइजर लगाएं। उसके बाद मटर के दाने के बराबर प्राइमर लगाएं। फिर पाउडर फाउंडेशन को ब्रश की मदद से पूरे चेहरे और गर्दन पर लगा लें। पाउडर फाउंडेशन पसीना सोख लेता है और चेहरे को ड्राई रखता है।
उमस के कारण चेहरे पर ज्यादा पसीना आता है और काजल या लाइनर बह जाता है। इस समस्या से बचने के लिए आप काजल पेंस?िल का इस्?तेमाल करें। काजल पेंसिल से आप लाइनर भी लगा सकते हैं और आईब्रो भी बना सकते हैं। मानसून के समय काजल पेंसिल टिकी रहती है। ऐसा हो सकता है कि कुछ घंटों बाद इसका रंग हल्का हो जाए पर आप उसे दोबारा अप्लाई कर सकते हैं। पेंसिल के इस्तेमाल से काजल, पसीने के साथ मिलकर बहता नहीं है।
इस मौसम में लिपस्टिक लगाएं जो लंबे समय तक टिकी रहे। आप लिक्विड मैट लगा सकते हैं। ये लिपस्टिक होठों को सुंदर तो बनाती ही है साथ ही लंबे समय तक होठों पर टिकी रहती है। आप आॅफिस जा रहे हैं या यात्रा कर रहे हैं, तो पाउडर मैट लिपस्टिक भी लगा सकते हैं। आप मानसून में लिपस्टिक की जगह लिप लाइनर का इस्तेमाल भी कर सकती हैं।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : वजन कम करने में फायदेमंद है अर्जुन की छाल, जानें कैसे?
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.