संबंधित खबरें
टीवी की इस हसिना का फिट रहने के पिछे का ये है राज, बिना चीनी और शहद मिठे का ऐसे उठाती हैं आनंद!
सैकड़ों कीड़ों की जान लेकर बनती है ये लाखों में मिलने वाली साड़ी, तैयार होने की प्रक्रिया जान मचल जाएगा जी!
क्या आपकी भी नाक का मांस गया है बढ़? सर्दी आते ही इस समस्या से जुंझ रहे है आप भी, करें ये काम 10 दिन में ठीक हो जाएगी बढ़ी हुई हड्डी
नसों में बढ़ाना है खून, पीरियड्स का फ्लो करना है ठीक…10 रुपए बंच में मिलने वाली ये चीज शरीर के लिए नहीं है किसी रामबाण से कम, ब्लड प्रेशर भी करती है कंट्रोल
50 की उम्र में भी 25 लगती हैं बॉलीबुड की ये हसीना, जानें कैसे मैंटेन करती हैं फिगर?
शरीर को सर्द हवाओं में ऐसे रखें गर्म, अगर कर लिया इन चीजों को अपनी डाइट में शामिल, ठिठुरन भाग जाएगी कोसो दूर
India News (इंडिया न्यूज़), Glowing Skin, दिल्ली: हल्दी और ग्लोइंग स्किन को किसको पसंद नहीं होती। हर कोई खूबसूरत देखने के लिए अपने चेहरे पर हजारों रुपए खर्च कर देता है। कई तरह के DIY हैक्स भी अपना लेते है लेकिन इसका असर जल्द ही नहीं दिखता, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि बिना मेकअप के भी आपके चेहरे पर नेचुरल ग्लो बना रहे। तो इसके लिए आपको हेल्दी रहना काफी जरूरी है। इसके साथ ही एक डेली रूटीन को फॉलो करने से धीरे-धीरे आपकी स्किन प्रॉब्लम दूर हो जाएगी और आपकी स्किन बिना किसी चीज को इस्तेमाल करें ही ग्लो करेगी।
हेल्दी और फिट रहने के लिए 9 से 10 घंटे के बीच सोया जाना चाहिए। जिससे ग्लोइंग स्किन बनी रहती है। सुबह जल्दी उठने की आदत डालें और रात को जल्दी सोने की आदत डालें। पूरे दिन फ्रेश रहने के लिए यह जरूरी है। इसमें आप ब्रेकफास्ट से लेकर डिनर तक का रूटीन सेट कर सकते हैं। जिससे आपकी त्वचा हल्दी रहेगी। Glowing Skin
डेली रूटीन में सुबह उठकर चाय कॉफी की आदत को छोड़कर आप ग्रीन टी का इस्तेमाल करें। यह आदत आपके अंदर एंटी ऑक्साइड डिटॉक्स का काम करेगी और आपकी वेट लॉस में भी मदद करेगी। Glowing Skin
ये भी पढ़े: Miss World 2024 को लेकर हुई भविष्यवाणी, इन प्रतियोगिता को बताया सबसे आगे
जैसे कि आपने सुना ही होगा कि ग्लोइंग स्किन पाने के लिए आपको हाइड्रेटेड रहना काफी ज्यादा जरूरी है। ऐसे में आप बहुत सारा पानी पी सकते हैं। जिससे आपकी स्किन ग्लो करती रहे। आप पूरे दिन में अपने पानी पीने के समय को डिवाइड कर सकते हैं। इसके साथ ही आप नारियल पानी या फिर नींबू पानी का सेवन भी कर सकते हैं।
ग्रोइंग स्क्रीन के लिए बैलेंस डाइट का होना भी जरूरी है। ऐसे में तला-भुना खाने की जगह पर आपको चेहरे के लिए अच्छी चीज खानी चाहिए। प्रोसेस्ड जंक फूड हमारे चेहरे के लिए अच्छा नहीं होता है। इसके बदले आप हरी सब्जियां, मौसमी फल, नट्स या फिर सुख मावा खा सकते हैं। ज्यादा अनहाइजीनिक फूड खाने से पिंपल्स, एक्ने,
पिगमेंटेशन जैसी परेशानियां पैदा होती है। Glowing Skin
ये भी पढ़े: Happy Birthday Suga: 31 साल के हुए BTS के सुगा, बर्थडे पर जानें K-Pop के अनसुने किस्से
हेल्दी और ग्लोइंग स्किन के लिए मेडिटेशन और योगासन भी काफी ज्यादा इंपॉर्टेंट स्टेप माना जाता है। अगर आप अपने चेहरे को फाइन लाइंस, झुरियों से बचना चाहते हैं। तो रोजाना मेडिटेशन करने से आपका स्ट्रेस रिलीज होता है। योगासन आपकी आंखों को खोल देता है। रोजाना कम से कम 30 मिनट तक मेडिटेशन और योगासन जरूर करना चाहिए।
गुलाब जल नेचुरल प्रोडक्ट है। जो टोनर का काम करता है। इसका इस्तेमाल आप रोज अपने चेहरे पर कर सकते हैं। रोजाना इस्तेमाल से धीरे-धीरे आपकी स्किन प्रॉब्लम्स दूर होने लगेगी और निखार बना रहेगा।
ये भी पढ़े: Sela Tunnel: असम में ‘सेला टनल’ का उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी, जानें सुरंग की लागत, लंबाई और विशेषताएं
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.