Hindi News / Lifestyle Fashion / Pay Attention While Making Love These Positions Can Make Men Impotent

बेडरूम में रोमांस या खतरा? संबंध बनाते वक्त दें ध्यान, मर्दों को नपुंसक बना सकते हैं ये पोजीशन्स!

Intercourse Health: आज के समय में पुरुष और महिलाएं अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ में रोमांस भरने के लिए अलग-अलग पोजीशन में सेक्स करते हैं।

BY: Preeti Pandey • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Intercourse Health: आज के समय में पुरुष और महिलाएं अपनी बोरिंग सेक्स लाइफ में रोमांस भरने के लिए अलग-अलग पोजीशन में सेक्स करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि कुछ अलग और नया करने की कोशिश में आप खुद के साथ-साथ अपने पार्टनर को भी नुकसान पहुंचा सकते हैं। पिछले कुछ सालों में पेनिस इंजरी के कई मामले सामने आए हैं। जब कपल्स गलत सेक्स पोजीशन चुनते हैं तो उन्हें चोट लग जाती है। तो आइए जानते हैं कौन सी पोजीशन खतरनाक है।

द एगर सेफ सेफ

इस पोजीशन में आप अपने पंजों के बल पर खड़े होते हैं और अपने सामने टेबल या डेस्क पर बैठे अपने पार्टनर को धक्का देते हैं। यह जोखिम भरा हो सकता है क्योंकि इसमें आप ज्यादा ताकत या जोश का इस्तेमाल करते हैं। जिससे इरेक्शन पाने की आपकी कोशिश में पेनिस की रक्त वाहिकाएं चोटिल हो सकती हैं।

आज ही से लगाएं ये तेल जिंदगीभर के लिए खत्म हो जाएगा सफेद बाल होने का झंझट ही, जान लें बनाने का सही तरीका

Intercourse Health: बेडरूम में रोमांस या खतरा?

मुगल हरम के घिनौना राज, जहां इश्क करना था गुनाह, जानें साज़िश और मौत का काला सच!

काउगर्ल

काउगर्ल पोजीशन यानी महिला ऊपर, सेक्स के दौरान पुरुषों के लिए जोखिम भरा हो सकता है। इस संदर्भ में किए गए एक शोध में पाया गया कि सेक्स के दौरान पुरुषों के पेनिस में चोट लगने के ज्यादातर मामलों में काउगर्ल पोजीशन को दोषपूर्ण माना गया। उस समय महिला साथी का पूरा भार पुरुष के लिंग पर होता है, और महिला साथी पूरी तरह से उत्तेजित होती है, इस दौरान अगर पुरुष को दर्द महसूस होता है तो उसके द्वारा सेक्स रोकने की संभावना कम होती है, लेकिन अगर पुरुष साथी ऊपर है तो वह अपनी सुविधानुसार अपने साथी से अलग हो सकता है।

चमत्कार! 80 की उम्र में भी 25 दिखती हैं इस की हसीनाएं, 60 में भी मां बनने का राज उड़ा देगा होश

Tags:

Intercourse Health
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue