संबंधित खबरें
लड़कों में ये 4 छोटी चीजें देखकर मचल जाता है लड़कियों का मन, वैज्ञानिकों के भी उड़े होश
टीवी की इस हसिना का फिट रहने के पिछे का ये है राज, बिना चीनी और शहद मिठे का ऐसे उठाती हैं आनंद!
सैकड़ों कीड़ों की जान लेकर बनती है ये लाखों में मिलने वाली साड़ी, तैयार होने की प्रक्रिया जान मचल जाएगा जी!
क्या आपकी भी नाक का मांस गया है बढ़? सर्दी आते ही इस समस्या से जुंझ रहे है आप भी, करें ये काम 10 दिन में ठीक हो जाएगी बढ़ी हुई हड्डी
नसों में बढ़ाना है खून, पीरियड्स का फ्लो करना है ठीक…10 रुपए बंच में मिलने वाली ये चीज शरीर के लिए नहीं है किसी रामबाण से कम, ब्लड प्रेशर भी करती है कंट्रोल
50 की उम्र में भी 25 लगती हैं बॉलीबुड की ये हसीना, जानें कैसे मैंटेन करती हैं फिगर?
India News (इंडिया न्यूज़), Sara Ali Khan Lehenga: शादियों के सीजन के आते ही डिजाइनर कपड़ों का डिमांड तो सिर चढ़कर बोलता है। कपड़ों से लेकर ज्वेलरी तक हर किसी को सब कुछ यूनीक चाहिए होता है। शादियों के सीजन में लोग अलग दिखने के लिए भी पॉपुलर एक्ट्रेस के स्टाइल कैरी करती हुई भी नजर आती हैं। हाल ही में बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (Sara Ali Khan) का एक इंस्टाग्राम पोस्ट काफी वायरल हुआ। इस पोस्ट में वो येलो कलर का लहंगा पहने हुए नजर आ रहीं हैं। इस डिजाइनर लहंगे में सारा अली खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं और लोग उनकी तारीफें कर रहें हैं।
अगर आप भी सारा अली खान के इस लुक को रीक्रिएट करना चाहती हैं तो आप ऐसा लहंगा शादी के सबसे खास फंक्शन जैसे हल्दी के समय पहन सकती हैं और वो भी बजट फ्रेंडली ऑप्शन के साथ।
शादी हो या रिसेप्शन पार्टी, ऐसे मौकों पर लोगों को लहंगा वियर करना पसंद है। लहंगे को हम अलग-अलग स्टाइल में भी कैरी किया जा सकता है। वहीं, सेलेब्रिटी के लुक्स की बात करें तो इसे हूबबू कॉपी करना बजट से बाहर हो जाता है। इनकी कीमत लाखों में होती है। सारा अली खान वाले लहंगे की बात करें तो आप इसे बजट में भी रिक्रिएट कर सकती हैं। बता दें कि Amazon पर आपको ऐसे ही कई लहंगे कम कीमत में भी मिल जाएंगे।
अगर आप अपने किसी करीबी को शादी में कोई तोहफा देने का सोच रही हैं, तो आप ये येलो लहंगा गिफ्ट कर सकती हैं। इसकी कीमत 2649 रूपये है। ये लहंगा हल्दी जैसी रसम के लिए परफेक्ट है। इस लहंगे में आपको कई कलर ऑप्शन भी मिलेंगे। ये Georgette लहंगा आपको सेमी स्टिच्ड मिलेगा।
इस लहंगे की कीमत 2977 रूपये है। साथ ही ये लहंगा आपको बैंक ऑफर के साथ मिल जाएगा। ये सेमी स्टिच लहंगा 100% Georgette मेटेरियल का है। इस येलो कलर के लहंगे में Foil Mirror का काम किया गया है। इसे आप केवल ड्राई क्लीन ही करवा सकती हैं। आप इसे हल्दी जैसे फंक्शन में स्टाइल कर सकती हैं।
इस लहंगे की कीमत 2099 रूपये है। इसमें Thread और Jari का काम किया गया है। ये लहंगा 3 सेट में आता है, जिसमें आपको 1 दुपट्टा, सेमी स्टिच लहंगा और अनस्टिच्ड ब्लाउज मिलेंगे। इसे आप हल्दी जैसी ओकेजन में कैरी कर सकती हैं।
ये लहंगा बॉलीवुड स्टाइल को रिक्रिएट करने के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं। आप कम बजट में इन लहंगे से सेलिब्रिटी लुक रिक्रिएट कर सकती हैं। इस लहंगे की कीमत 2799 रूपये है। इसका मेटेरियल Malay Satin है। ये लहंगा सेमी स्टिच्ड है, और आप इसे हैंड वॉश भी कर सकती हैं।
इस लहंगे की कीमत 2390 रूपये है। इसके साथ आपको बैंक ऑफर भी मिलेंगे। इस लहंगे को ब्राइड अपनी हल्दी के रसम के लिए स्टाइल कर सकती हैं। ये लहंगा सिंपल और लहरिया प्रिंट में है, जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाएंगे साथ ही इसकी लंबाई Ankle length है।
Read Also:
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.