India News (इंडिया न्यूज़), Summer Skin Care Tips: गर्मियां शुरू हो चुकी हैं और ऐसे में धूप के सम्पर्क और बाहर प्रदूषण में रहने से आपकी त्वचा रूखी, बेजान और काली हो सकती है। गर्मी में धूप और पसीने से त्वचा की रौनक खत्म हो जाती है। हालाँकि, ज्यादा महिलाएं अपने सौन्दर्य के प्रति संजीदा रहती हैं लेकिन समय और ज्ञान के आभाव में बह कर ब्यूटी सलूनों का सहारा लेती हैं, जिससे उन्हें तत्कालीन फायदा तो मिल जाता है, लेकिन लम्बे समय में नुकसान झेलना पड़ता है। वहीं दूसरी ओर घरेलू उपायों की बात करें तो इसमें थोड़ा समय जरूर लगता है लेकिन इससे आपको हमेशा के लिए प्राकृतिक निखार मिल जाता है। वो भी बिना ज्यादा पैसे खर्च किए, आप इन घरेलू उपायों से घर बैठे मनचाही त्वचा प्राप्त कर सकती हैं।

चेहरे पर चमक लाने के लिए इन घरेलू उपायों का करें इस्तेमाल

1. गर्मी में स्किन पर आइस क्यूब लगाना फायदेमंद होता है। इससे आपकी स्किन में अच्छी तरह से बल्ड सर्कुलेशन होता है। इसके अलावा अगर आप किसी पार्टी या फंक्शन में जाना चाहती है तो मेकअप लगाने से कुछ समय पहले अपने चेहरे पर आइस क्यूब से मसाज करें। इससे आपका मेकअप लंबे समय तक टिका रहेगा। इसके अलावा अगर ग्लोइंग स्किन चाहते हैं तो स्किन पर आइस क्यूब की मालिश करते समय इसमें मॉइस्चराइज़र की कुछ बूँदें भी डाल लें।

2. एक-दो गेंदे के फूलों में दही, चंदन का पाउडर मिलाएं। चेहरे पर 20 मिनट लगा कर रखें। इससे चेहरे को ठंडक मिलेगी। पिंपल्स और रैशेज दूर होंगे। यह एस्ट्रिंजेंट की तरह काम करेगा और चेहरे को ऑयल फ्री रखेगा। स्किन के पोर्स भी बंद होंगे। यह कॉम्बिनेशन स्किन के लिए असरदार है।

डलनेस और दाग-धब्बों के कारण खो गया है चेहरे का निखार, नेचुरल ग्लो पाने के लिए इन 8 होममेड स्क्रब का करें इस्तेमाल – India News

3. शहद और दही में कुछ बूँदे रेड वाइन की मिलाएं। इसे फेस पर लगा कर 20 मिनट तक के लिए छोड़ दें। सादे पाने से धो लें। यह स्किन को सॉफ्ट बनाएगा और उसे पूरी तरह मॉइश्चराइज भी करेगा। टैनिंग दूर होगी और त्वचा पर चमक लौट आएगी।

4. खूबसूरती बढ़ाने के लिए बेसन का इस्तेमाल सदियों से किया जा रहा है। एक कटोरी में हल्दी, कच्चा दूध और बेसन डालें और इसका मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगा कर सूखने दें। सूखने के बाद चेहरे को ताजे साफ पानी से धो डालें। आप इसे रोजाना उपयोग में ला सकते हैं।

5. गुनगुने दूध में चोकर डाल कर रखें। नहाने से पहले चेहरे, गर्दन और पीठ पर लगाएं। सूखने पर चेहरा धो लें। रेगुलर लगाने पर कॉम्पलेक्शन अच्छा हो जाएगा।

स्कैल्प को हेल्दी रखने के साथ नेचुरली लंबे और घने बालों के लिए मेथीदाने का इन तरीकों से करें इस्तेमाल – India News

6. ताजे और कच्चे एवोकैडो पल्प में एलोवेरा जैल मिला कर पैक बनाएं। चेहरे पर लगा कर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। एवोकैडो में 20 तरह के विटामिन व मिनरल और एंटी ऑक्सीडेंट होते हैं। इससे स्किन के एजिंग साइन भी दूर होने लगते हैं।

7. मुलतानी मिट्टी में कई मिनरल होते हैं। इसका मास्क लगाने से स्किन के ऑयल्स ग्लैंड्स कंट्रोल होते हैं। चेहरा रूखा और मुरझाया नहीं दिखता।

8. ऑयली स्किन के लिए 1 बड़ा चम्मच मूंग दाल को पानी में कुछ देर भिगो कर रखें और पेस्ट बनाएं। इसमें मैश किया टमाटर मिलाएं। चेहरे पर लगा कर इसे हल्के हाथ से चेहरे की मसाज करें। 20 मिनट के बाद चेहरा धो लें।

9. खीरा और पका हुआ पपीता मैश करें। इसे दही में मिलाएं। नीबू का रस डालें। चेहरे और गर्दन पर लगाएं। आधे घंटे बाद चेहरा धो लें। टैनिंग दूर होती है।

Korean Beauty Secrets: कोरियन लोगों की त्वचा क्यों करती है इतनी ग्लो? अपनाते हैं वो ये तरीके – India News

10. 2 छोटे चम्मच चोकर, 1 छोटा चम्मच बादाम का पाउडर, शहद, दही, अंडे का सफेट हिस्सा और रोज वॉटर मिलाएं। आंखों और होंठों के आसपास का हिस्सा छोड़ कर चेहरे पर लगाएं।

11. ड्राई स्किन के लिए रेड वाइन, एलोवेरा जैल और मिल्क पाउडर मिक्स करें। 20 मिनट चेहरे पर लगा कर रखें। नॉर्मल स्किन के लिए फ्रूट फेस पैक लगाएं।

12. तरबूज, पपीता, अनार में से किसी भी एक फल को लेकर उसका रस या पल्प निकालें और उसमें स्किन टाइप के मुताबिक शहद या तीबू की रस की कुछ बुँदे मिलाएं। इस पैक का रोज इस्तेमाल करें।

इन पोषक तत्वों की कमी के कारण होता है हेयर फॉल, लंबे-मजबूत बाल पाने के लिए डाइट में शामिल करें ये फूड्स – India News

13. ऑयली स्किन के लिए मुलतानी मिट्टी को गुलाबजल के साथ मिक्स करें। चेहरे पर लगाएं और सूखने पर धो लें।

14. एक्ने प्रोन स्किन के लिए मुलतानी मिट्टी में चंदन का पेस्ट, रोज़ वॉटर व नीम की सूखी पत्तियों का पेस्ट बनाएं और चेहरे पर लगाएं। 20 मिनट के बाद धो लें।