Hindi News / Lifestyle Fashion / Use Rose In This Way In Summer You Will Get Glowing And Fresh Skin

गर्मियों में इस तरह करें गुलाब का इस्तेमाल, मिलेगा ग्लोइंग और फ्रेश स्किन

गुलाब जल त्वचा के लिए प्राकृतिक टोनर की तरह काम करता है। यह त्वचा को ठंडक और नमी देता है, जिससे गर्मियों में त्वचा मुलायम और ग्लोइंग बनी रहती है।

BY: Divyanshi Singh • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Skin Care:गुलाब का फूल कई तरह से फायदेमंद होता है। आप इसे कई तरह से इस्तेमाल कर सकते हैं। कई लोग इसका इस्तेमाल शरबत, गुलकंद या कई तरह के खाने की चीजों में करते हैं। वहीं, इसका इस्तेमाल स्किन केयर के लिए भी किया जाता है। गुलाब जल या इससे बनी क्रीम और कई चीजें भी स्किन के लिए फायदेमंद होती हैं।

गर्मियों में त्वचा को ग्लोइंग और फ्रेश बनाए रखने में गुलाब का फूल भी काफी फायदेमंद हो सकता है। गुलाब के फूल और गुलाब जल में कई ऐसे गुण होते हैं जो आपकी त्वचा को नमी, आराम और ताजगी प्रदान करते हैं। आइए जानते हैं कि त्वचा को ग्लोइंग बनाने के लिए आप किस तरह के गुलाब के फूल का इस्तेमाल कर सकते हैं।

नार्मल ब्लड शुगर को भी 300 पार पंहुचा देता है रात के समय आपका लाइट ऑन करके सोने की आदत, सबसे बड़ी वजह बनता है ये…?

Skin care

गुलाब जल

गुलाब जल त्वचा के लिए प्राकृतिक टोनर की तरह काम करता है। यह त्वचा को ठंडक और नमी देता है, जिससे गर्मियों में त्वचा मुलायम और ग्लोइंग बनी रहती है। आप गुलाब जल को टोनर के तौर पर दिन में दो से तीन बार इस्तेमाल कर सकते हैं। गुलाब जल में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा के रैशेज और जलन को शांत करने में भी मदद कर सकते हैं।

फेस पैक

गुलाब की पंखुड़ियों को पानी से साफ करके 3 से 4 घंटे के लिए पानी में भिगो दें। इसके बाद इसे पीस लें और इसमें 2 चम्मच शहद और एक चम्मच गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें। इसे चेहरे पर 20 से 25 मिनट तक लगाने के बाद चेहरे को पानी से धो लें। इसे हफ्ते में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है। इससे त्वचा की चमक बरकरार रखने में मदद मिल सकती है।

स्क्रब

इसका स्क्रब भी बनाया जा सकता है। इसके लिए गुलाब की पंखुड़ियों को धो लें। इसमें 4 चम्मच बेस और जरूरत के हिसाब से दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को चेहरे पर रगड़ें और 3 से 4 मिनट बाद पानी से साफ कर लें। आप चाहें तो इसे फेस पैक की तरह भी लगा सकते हैं। इससे डेड स्किन सेल्स हटाने और त्वचा को चमकदार बनाने में मदद मिल सकती है।

गुलाब का तेल

गुलाब का तेल भी त्वचा के लिए काफी फायदेमंद होता है। यह त्वचा को मॉइश्चराइज करने और नमी बनाए रखने में मदद करता है। यह त्वचा को मुलायम बनाने और दाग-धब्बों को कम करने में भी मदद कर सकता है। इसे चेहरे पर 15 से 20 मिनट तक लगाकर धो लें, इससे त्वचा पर चमक आएगी।

गर्मियों में जरुर करें Vitamin C से भरपूर इन फलों का सेवन

पैसे बचाने के लिए चलती प्लेन में प्रेग्नेंट हुई महिला, सोशल मीडिया पर शेयर  किया पूरी किस्सा, सुन दंग रह गए लोग

 

Tags:

ROSESkin Care
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue