Explainer: भीषण प्रदूषण के बीच जहरीली हवा को साफ क्यों नहीं कर पा रहा आपका एयर प्यूरीफायर? क्या इसकी भी कोई लिमिट है, आखिर क्या हो‌ सकता है कारण?

हेल्थ एक्सपर्ट्स घर के अंदर की हवा को साफ़ रखने के लिए हर घंटे कम से कम पांच बार एयर एक्सचेंज करने की सलाह देते है. जिससे हर घर के लिए एक अच्छा एयर प्यूरीफायर जरूरी हो जाता है. सर्दियों का स्मॉग आने से पहले सही फीचर्स पर विचार करना जरूरी होता है. चाहे आपको छोटे कमरों के लिए एयर प्यूरीफायर चाहिए हो या धूल को कंट्रोल करने के लिए सबसे अच्छा.

एयर प्यूरीफायर घर के अंदर के प्रदूषण से कैसे लड़ते है?

जब ठंड के महीनों में खिड़कियां बंद रहती है तो एयर प्यूरीफायर घर के अंदर के प्रदूषण से आपका सबसे अच्छा बचाव बन जाते है. आजकल के रूम एयर क्लीनर आपके रहने की जगह को हेल्दी रखने के लिए एडवांस्ड टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल करते है. खासकर जब आप ताज़ी हवा के लिए खिड़कियां नहीं खोल सकते है. रूम एयर प्यूरीफायर कई फिल्टर लेयर के साथ सबसे अच्छा काम करते है जो अलग-अलग तरह के कंटैमिनेंट्स को टारगेट करते है.

एक अच्छे एयर प्यूरीफायर की सफलता इस बात पर निर्भर करती है कि वह हवा को कितनी अच्छी तरह फिल्टर और मूव करता है, और आप मैन्युफैक्चरर के कहे अनुसार उसका कैसे ध्यान रखते है.

ठीक से काम करने के लिए क्लीन एयर डिलीवरी रेट (CADR) आपके कमरे के साइज का कम से कम दो-तिहाई होना चाहिए.

अगर आप सिर्फ़ अपने बेडरूम में हवा साफ करना चाहते है, तो आप एक छोटा एयर प्यूरीफ़ायर ले सकते है. लेकिन बड़ी जगहों के लिए ज़्यादा पावरफ़ुल मॉडल चाहिए जिनकी CADR रेटिंग ज़्यादा हो ताकि सारी हवा अच्छे से साफ हो सके.

स्मॉग के लिए एयर प्यूरीफ़ायर में देखने लायक खास फ़ीचर्स

एक अच्छे एयर प्यूरीफ़ायर में सर्दियों के स्मॉग से निपटने के लिए खास फ़ीचर्स होने चाहिए. अपनी खोज को आसान बनाने के लिए आपको ये चीज़ें देखनी चाहिए.

ट्रू HEPA फ़िल्ट्रेशन – H13 या H14 ग्रेड के ट्रू HEPA फ़िल्टर लें जो 0.3 माइक्रोन जितने छोटे 99.97% पार्टिकल्स को पकड़ लेते है. जिसमें धूल, एलर्जन और नुकसानदायक PM2.5 शामिल है.

एक्टिवेटेड कार्बन फ़िल्टर – स्मॉग के साथ आने वाली नुकसानदायक गैसों वोलाटाइल ऑर्गेनिक कंपाउंड्स (VOCs), और खराब गंध को हटाने के लिए आपको इसकी जरूरत होती है.

प्री-फ़िल्ट्रेशन लेयर यह धूल और पालतू जानवरों के बाल जैसे बड़े पार्टिकल्स को पकड़ती है और आपके मुख्य HEPA फ़िल्टर को ज़्यादा समय तक चलने में मदद करती है.

कमरे के साइज की कम्पैटिबिलिटी

क्लीन एयर डिलीवरी रेट (CADR) ज़्यादा नंबर आपको तेज़ी से प्यूरिफ़िकेशन देते है. आपका CADR आपके कमरे के एरिया का कम से कम दो-तिहाई स्क्वायर फीट में होना चाहिए.

  • नॉइज़ लेवल – ऐसे मॉडल चुनें जो 50 डेसिबल से कम पर चलें, बेडरूम यूनिट के लिए यह 35dB से कम होना चाहिए.
  • एनर्जी एफिशिएंसी – एनर्जी स्टार सर्टिफाइड मॉडल परफॉर्मेंस को हाई रखते हुए बिजली का खर्च कम करते है.
  • फिल्टर रिप्लेसमेंट इंडिकेटर – ये हेल्पफुल अलर्ट आपको बताते हैं कि मेंटेनेंस की जरूरत कब है.
  • स्मार्ट फीचर्स – एयर क्वालिटी सेंसर, ऑटोमैटिक मोड एडजस्टमेंट और रिमोट कंट्रोल ऑप्शन ऑपरेशन को आसान बनाते है.
  • सर्टिफिकेशन – AHAM जैसे इंडिपेंडेंट वेरिफिकेशन देखें जो मैन्युफैक्चरर के दावों को सपोर्ट करते है.
  • आयनाइज़र या ओजोन जनरेटर वाले प्यूरीफायर से दूर रहें. वे आपकी हवा में और पॉल्यूटेंट डाल सकते है.

एयर प्यूरीफायर के टाइप

सही एयर क्लीनर चुनना इस बात पर निर्भर करता है कि अलग-अलग प्यूरिफिकेशन टेक्नोलॉजी कैसे काम करती है. यहां मॉडर्न एयर प्यूरीफायर में पाए जाने वाले पांच आम टाइप पर डिटेल में जानकारी दी गई है.

HEPA

हाई एफिशिएंसी पार्टिकुलेट एयर (HEPA) फिल्टर फिल्ट्रेशन टेक्नोलॉजी की नींव है. असली HEPA फिल्टर वाला आपका प्यूरीफायर 99.97% पार्टिकल्स (0.3 माइक्रोन जितने छोटे) को पकड़ लेता है. ये फिल्टर धूल, एलर्जन और फफूंदी के स्पोर्स को असरदार तरीके से पकड़ लेते है. H13 या H14 ग्रेड फिल्टर PM2.5 पॉल्यूटेंट्स से बेहतर प्रोटेक्शन देते है. जिससे वे सर्दियों के स्मॉग के लिए आइडियल बन जाते है.

एक्टिवेटेड कार्बन फिल्टर

अगर आपके पास ये फिल्टर हैं तो आप उन गैसों, केमिकल्स और बदबू से प्रोटेक्शन पा सकते हैं जिन्हें HEPA फिल्टर एड्सॉर्प्शन के ज़रिए छोड़ देते हैं। एक्टिवेटेड कार्बन का पोरस स्ट्रक्चर VOCs, धुएं के पार्टिकल्स और बदबू को अट्रैक्ट करता है और रोकता है। वे आपके फर्नीचर, पेंट और घरेलू सामान से निकलने वाले खतरनाक केमिकल्स जैसे फॉर्मेल्डिहाइड, बेंजीन और टोल्यूनि से भी आपको शील्ड देते हैं।

UV एयर प्यूरीफायर

UV प्यूरीफायर माइक्रोबियल DNA को डैमेज करने के लिए अल्ट्रावॉयलेट लाइट का इस्तेमाल करके जर्म्स को मारते है. इन डिवाइस में बड़ी कमियां है. पैथोजन्स को मारने के लिए उन्हें लंबे समय तक एक्सपोजर की जरूरत होती है और वे पार्टिकल्स को हटा नहीं सकते. कुछ मॉडल नुकसानदायक ओजोन बनाते है.

आयनिक एयर प्यूरीफायर

आयनाइजर नेगेटिव चार्ज छोड़ते है जो हवा में मौजूद गंदगी से चिपक जाते है. इससे गंदगी फिल्टर होने के बजाय सतहों पर गिर जाती है. हालांकि वे हवा में मौजूद कणों को अच्छी तरह से कम करते है. लेकिन कई आयनाइजर ओज़ोन बनाते हैं जो फेफड़ों को नुकसान पहुंचा सकता है और सांस लेने की समस्याओं को और खराब कर सकता है.

ओज़ोन जनरेटर

ओज़ोन जनरेटर का इस्तेमाल कभी भी उन जगहों पर नहीं करना चाहिए जहां लोग रहते हैं या काम करते है. बनाने वाली कंपनियां दावा करती हैं कि उनकी ओज़ोन गैस हवा को साफ करती है, लेकिन साइंस बताता है कि यह सेहत को नुकसान पहुंचाती है और सुरक्षित लेवल पर काम नहीं करती है. थोड़ी मात्रा में भी सीने में दर्द, खांसी और गले में जलन हो सकती है.

Mohammad Nematullah

मोहम्मद नेमतुल्लाह, एक युवा पत्रकार हैं. इन्होंने आईटीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप की और अब इंडिया न्यूज़ में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रहे हैं. इन्हें सामाजिक मुद्दों और राजनीति के अलावा अन्य विषयों पर भी लिखने में पारंगत हासिल है. इनका मानना है कि पत्रकारिता का असली मकसद सच्ची और साफ़ जानकारी लोगों तक पहुंचाना हैं.

Share
Published by
Mohammad Nematullah

Recent Posts

Gig Workers Strike: नए साल से पहले डिलवरी संकट! आखिर क्यों Swiggy, Zomato के वर्कर्स 31 दिसंबर को करेंगे हड़ताल… जाने वजह

Zepto Blinkit Strike News: 31 दिसंबर, नए साल की शाम के लिए एक और हड़ताल की…

Last Updated: December 26, 2025 09:55:32 IST

लड़की ने Indian Idol में Instrument बजाकर किया कमाल, Judge ने दिया स्टैंडिंग ओवेशन…

Indian Idol Viral Performance: इंडियन आइडल (Indian Idol) के मंच पर हाल ही में एक…

Last Updated: December 26, 2025 06:44:18 IST

बीपी बढ़ने का खतरा! 50 की उम्र में भी Malaika की अदाओं ने मचाया ऐसा कहर कि सुहागनों के दिल में भी मच गई खलबली

Malaika Arora Red Saree Stunning Look: 50 की उम्र में भी मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) अपने…

Last Updated: December 26, 2025 06:35:05 IST

3 साल की मासूम की गुहार—’मुझे गड्ढे में दबाकर मार दो’, आखिर क्या सहा है इस नन्हीं जान ने?

3 Year Old Girl: दिल्ली के एक घर में  छोटी-सी खरीददारी ने पूरे परिवार का…

Last Updated: December 26, 2025 06:25:48 IST