Home Made Anti Dandruff Shampoo
Home Made Anti Dandruff Shampoo: आजकल डैंड्रफ एक आम समस्या बन गई है. सर्दियों के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ जाती है. इस दौरान स्कैल्प पर सफेद परत जमने लगती है, जिससे खुजली और सूखापन भी बढ़ जाता है. हालांकि मार्केट में कई एंटी-डैंड्रफ शैंपू मिलते हैं जो बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन कई लोगों की शिकायत है कि उन्हें इन एंटी-डैंड्रफ शैंपू से कोई फायदा नहीं होता है. बल्कि उनके बाल और भी ज़्यादा रूखे हो जाते है. अगर आपकी भी यही शिकायत है, तो हमारे पास आपकी समस्या का समाधान है.
अगर लंबे समय तक एंटी-डैंड्रफ शैंपू इस्तेमाल करने से आपके बालों को नुकसान हो रहा है, तो आप घर पर ही हर्बल शैंपू बना सकते है. यह स्कैल्प को साफ करेगा, फंगस हटाएगा और आपके बालों में नई चमक और मुलायमपन लाएगा. आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका और आपके बालों के लिए इसके कमाल के फायदे…
घर पर एंटी-डैंड्रफ शैंपू बनाने के लिए आपको 5 से 6 रीठा के बीज, 2 से 3 शिकाकाई के टुकड़े और 2 से 3 आंवला के टुकड़े चाहिए (ये सभी चीजें मिलाकर 10-15 रुपये में आसानी से मिल जाएंगी). ये सभी चीजें मार्केट या ऑनलाइन आसानी से मिल जाती है.
शैंपू बनाने के लिए, रीठा, शिकाकाई और आंवला को रात भर पानी में भिगो दें. सुबह उसी पानी को धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक उबालें. थोड़ा ठंडा होने पर मिश्रण को मसलकर झाग बनाएं. अब इसे छान लें और एक बोतल में भरकर रख लें. आपका नेचुरल एंटी-डैंड्रफ शैंपू तैयार है. आप इसे हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. शैंपू लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें और 3-4 मिनट के लिए छोड़ दें.
नेचुरल चीज़ों से घर पर बना यह एंटी-डैंड्रफ शैंपू आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. डैंड्रफ हटाने के साथ-साथ यह और भी कई फायदे पहुंचाता है. जैसे इसके इस्तेमाल से फंगल इन्फेक्शन और स्कैल्प की दूसरी समस्याओं से राहत मिलती है. यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है. केमिकल-फ्री होने के कारण इसका बालों पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. सबसे जरूरी बात यह बालों को नेचुरल चमक और मुलायमपन देता है.
रीठा – इसमें सैपोनिन नाम का एक नेचुरल फोमिंग एजेंट होता है, जो स्कैल्प को बिना किसी नुकसान के साफ करता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन को कम करने में मदद करते है. इसमें विटामिन A, D, E, और K जैसे पोषक तत्व भी होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और टूटने से रोकते है.
शिकाकाई – इसे नेचुरल कंडीशनर कहा जाता है क्योंकि इसमें विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और खास माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते है. यह स्कैल्प के pH लेवल को बैलेंस करता है, जिससे खुजली और सूखापन कम होता है. इसमें मौजूद कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाते हैं और बालों का झड़ना कम करते है.
आंवला – यह विटामिन C के सबसे अच्छे सोर्स में से एक है, जो बालों में कोलेजन बनने को बढ़ाता है, जिससे जड़ें मजबूत होती है. इसके अलावा यह एंटीऑक्सीडेंट, पॉलीफेनोल, आयरन और फाइबर से भरपूर होता है, जो समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकता है, बालों को चमकदार बनाता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है.
Bigg Boss 19: घर से बेघर होते ही मालती चाहर ने प्रणित मोरे के व्यवहार…
Team India Toss Win: भारत ने आखिरकार 20 मैचों के बाद वनडे में टॉस जीत…
Bigg Boss 19 Finale Contenstant: 7 दिसंबर रविवार को बिग बॉस 19 का ग्रैंड फिनाले…
Jaya Bachchan: वरिष्ठ अभिनेत्री जया बच्चन अपने सार्वजनिक व्यवहार, विशेषकर पैपराजी के प्रति सख्ती, के…
Ray Ban Meta Gen 2 Glasses: AI और वॉयस कंट्रोल की सुविधा भी दी गई…
Bomb Threat in Flight: हैदराबाद एयरपोर्ट जीएमआर ने जानकारी देते हुए बताया कि सभी धमकियों…