डैंड्रफ खत्म करने का सस्ता इलाज! घर पर सिर्फ 10 रुपये में बनाएं शैम्पू

सर्दियों में डैंड्रफ की समस्या काफी बढ़ जाती है. इसे कम करने के लिए लोग कई एंटी-डैंड्रफ शैंपू और कई प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं, जिसमें केमिकल होने की वजह से ये बालों को और रूखा बना देते हैं. ऐसे में हम आपको घर पर ही हर्बल शैंपू बनाने का तरीका बताने जा रहे हैं, जो बालों को लिए वरदान से कम नहीं है.

Home Made Anti Dandruff Shampoo: आजकल डैंड्रफ एक आम समस्या बन गई है. सर्दियों के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ जाती है. इस दौरान स्कैल्प पर सफेद परत जमने लगती है, जिससे खुजली और सूखापन भी बढ़ जाता है. हालांकि मार्केट में कई एंटी-डैंड्रफ शैंपू मिलते हैं जो बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन कई लोगों की शिकायत है कि उन्हें इन एंटी-डैंड्रफ शैंपू से कोई फायदा नहीं होता है. बल्कि उनके बाल और भी ज़्यादा रूखे हो जाते है. अगर आपकी भी यही शिकायत है, तो हमारे पास आपकी समस्या का समाधान है.

अगर लंबे समय तक एंटी-डैंड्रफ शैंपू इस्तेमाल करने से आपके बालों को नुकसान हो रहा है, तो आप घर पर ही हर्बल शैंपू बना सकते है. यह स्कैल्प को साफ करेगा, फंगस हटाएगा और आपके बालों में नई चमक और मुलायमपन लाएगा. आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका और आपके बालों के लिए इसके कमाल के फायदे…

घर पर बना एंटी-डैंड्रफ शैंपू

घर पर एंटी-डैंड्रफ शैंपू बनाने के लिए आपको 5 से 6 रीठा के बीज, 2 से 3 शिकाकाई के टुकड़े और 2 से 3 आंवला के टुकड़े चाहिए (ये सभी चीजें मिलाकर 10-15 रुपये में आसानी से मिल जाएंगी). ये सभी चीजें मार्केट या ऑनलाइन आसानी से मिल जाती है.

शैंपू बनाने का आसान तरीका

शैंपू बनाने के लिए, रीठा, शिकाकाई और आंवला को रात भर पानी में भिगो दें. सुबह उसी पानी को धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक उबालें. थोड़ा ठंडा होने पर मिश्रण को मसलकर झाग बनाएं. अब इसे छान लें और एक बोतल में भरकर रख लें. आपका नेचुरल एंटी-डैंड्रफ शैंपू तैयार है. आप इसे हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. शैंपू लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें और 3-4 मिनट के लिए छोड़ दें.

आपके बालों के लिए फायदे

नेचुरल चीज़ों से घर पर बना यह एंटी-डैंड्रफ शैंपू आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. डैंड्रफ हटाने के साथ-साथ यह और भी कई फायदे पहुंचाता है. जैसे इसके इस्तेमाल से फंगल इन्फेक्शन और स्कैल्प की दूसरी समस्याओं से राहत मिलती है. यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है. केमिकल-फ्री होने के कारण इसका बालों पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. सबसे जरूरी बात यह बालों को नेचुरल चमक और मुलायमपन देता है.

रीठा शिकाकाई और आंवला के पोषक तत्व

रीठा – इसमें सैपोनिन नाम का एक नेचुरल फोमिंग एजेंट होता है, जो स्कैल्प को बिना किसी नुकसान के साफ करता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन को कम करने में मदद करते है. इसमें विटामिन A, D, E, और K जैसे पोषक तत्व भी होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और टूटने से रोकते है.

शिकाकाई – इसे नेचुरल कंडीशनर कहा जाता है क्योंकि इसमें विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और खास माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते है. यह स्कैल्प के pH लेवल को बैलेंस करता है, जिससे खुजली और सूखापन कम होता है. इसमें मौजूद कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाते हैं और बालों का झड़ना कम करते है.

आंवला – यह विटामिन C के सबसे अच्छे सोर्स में से एक है, जो बालों में कोलेजन बनने को बढ़ाता है, जिससे जड़ें मजबूत होती है. इसके अलावा यह एंटीऑक्सीडेंट, पॉलीफेनोल, आयरन और फाइबर से भरपूर होता है, जो समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकता है, बालों को चमकदार बनाता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है.

Mohammad Nematullah

मोहम्मद नेमतुल्लाह, एक युवा पत्रकार हैं. इन्होंने आईटीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप की और अब इंडिया न्यूज़ में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रहे हैं. इन्हें सामाजिक मुद्दों और राजनीति के अलावा अन्य विषयों पर भी लिखने में पारंगत हासिल है. इनका मानना है कि पत्रकारिता का असली मकसद सच्ची और साफ़ जानकारी लोगों तक पहुंचाना हैं.

Share
Published by
Mohammad Nematullah

Recent Posts

BMC Election Results 2026: ‘अंधेरा छटेगा, कमल खिलेगा…’, आखिरकार सच हो गई पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी की भविष्यवाणी

BJP alliance victory Maharashtra: महाराष्ट्र की 29 नगर निगमों में से बीजेपी गठबंधन ने 25 पर…

Last Updated: January 16, 2026 22:44:55 IST

Big Bash League 2026: स्टीव स्मिथ ने बाबर आज़म को सिंगल लेने से रोका, फिर कैसे रच दिया इतिहास

Big Bash League 2026: शुक्रवार को एक मौके पर स्टीव स्मिथ ने बाबर आज़म को…

Last Updated: January 16, 2026 22:42:01 IST

सरकारी कर्मचारियों को बड़ी सौगात: नया ‘कम्पोजिट सैलरी अकाउंट’ लॉन्च, मिलेंगे कई बड़े फायदे

Composite Salary Account: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए जरूरी सूचना. केंद्र सरकार ने अपने…

Last Updated: January 16, 2026 22:08:01 IST

टी20 टीम में अचानक हुए 2 बदलाव! श्रेयस अय्यर के साथ फिरकी स्पिनर की एंट्री, 21 जनवरी से खेली जाएगी सीरीज

न्यूजीलैंड के खिलाफ 21 जनवरी से शुरू होने वाले टी20 सीरीज से पहले भारत ने…

Last Updated: January 16, 2026 21:59:50 IST

X फिर हुआ डाउन! दुनियाभर में यूजर्स परेशान, जानें कब ठीक होगी सर्विस?

X Down: बुधवार को X में दिक्कतें सामने आईं, जब अलग-अलग इलाकों के यूजर्स ने…

Last Updated: January 16, 2026 22:16:23 IST

पंजाब को हराकर फाइनल में पहुंचा सौराष्ट्र, जडेजा ने ठोकी सेंचुरी, इस टीम से होगी खिताबी भिड़ंत

विजय हजारे ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल में सौराष्ट्र ने पंजाब को हराकर फाइनल में जगह…

Last Updated: January 16, 2026 21:21:27 IST