डैंड्रफ खत्म करने का सस्ता इलाज! घर पर सिर्फ 10 रुपये में बनाएं शैम्पू

Home Made Anti Dandruff Shampoo: आजकल डैंड्रफ एक आम समस्या बन गई है. सर्दियों के मौसम में यह समस्या और भी बढ़ जाती है. इस दौरान स्कैल्प पर सफेद परत जमने लगती है, जिससे खुजली और सूखापन भी बढ़ जाता है. हालांकि मार्केट में कई एंटी-डैंड्रफ शैंपू मिलते हैं जो बड़े-बड़े दावे करते हैं, लेकिन कई लोगों की शिकायत है कि उन्हें इन एंटी-डैंड्रफ शैंपू से कोई फायदा नहीं होता है. बल्कि उनके बाल और भी ज़्यादा रूखे हो जाते है. अगर आपकी भी यही शिकायत है, तो हमारे पास आपकी समस्या का समाधान है.

अगर लंबे समय तक एंटी-डैंड्रफ शैंपू इस्तेमाल करने से आपके बालों को नुकसान हो रहा है, तो आप घर पर ही हर्बल शैंपू बना सकते है. यह स्कैल्प को साफ करेगा, फंगस हटाएगा और आपके बालों में नई चमक और मुलायमपन लाएगा. आइए जानते हैं इसे बनाने का आसान तरीका और आपके बालों के लिए इसके कमाल के फायदे…

घर पर बना एंटी-डैंड्रफ शैंपू

घर पर एंटी-डैंड्रफ शैंपू बनाने के लिए आपको 5 से 6 रीठा के बीज, 2 से 3 शिकाकाई के टुकड़े और 2 से 3 आंवला के टुकड़े चाहिए (ये सभी चीजें मिलाकर 10-15 रुपये में आसानी से मिल जाएंगी). ये सभी चीजें मार्केट या ऑनलाइन आसानी से मिल जाती है.

शैंपू बनाने का आसान तरीका

शैंपू बनाने के लिए, रीठा, शिकाकाई और आंवला को रात भर पानी में भिगो दें. सुबह उसी पानी को धीमी आंच पर 10-15 मिनट तक उबालें. थोड़ा ठंडा होने पर मिश्रण को मसलकर झाग बनाएं. अब इसे छान लें और एक बोतल में भरकर रख लें. आपका नेचुरल एंटी-डैंड्रफ शैंपू तैयार है. आप इसे हफ्ते में 3-4 बार इस्तेमाल कर सकते हैं. शैंपू लगाने के बाद हल्के हाथों से मसाज करें और 3-4 मिनट के लिए छोड़ दें.

आपके बालों के लिए फायदे

नेचुरल चीज़ों से घर पर बना यह एंटी-डैंड्रफ शैंपू आपके बालों के लिए किसी वरदान से कम नहीं है. डैंड्रफ हटाने के साथ-साथ यह और भी कई फायदे पहुंचाता है. जैसे इसके इस्तेमाल से फंगल इन्फेक्शन और स्कैल्प की दूसरी समस्याओं से राहत मिलती है. यह बालों को जड़ों से मजबूत बनाता है, जिससे बालों का झड़ना कम होता है. केमिकल-फ्री होने के कारण इसका बालों पर कोई साइड इफ़ेक्ट नहीं होता है. सबसे जरूरी बात यह बालों को नेचुरल चमक और मुलायमपन देता है.

रीठा शिकाकाई और आंवला के पोषक तत्व

रीठा – इसमें सैपोनिन नाम का एक नेचुरल फोमिंग एजेंट होता है, जो स्कैल्प को बिना किसी नुकसान के साफ करता है. इसमें एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण होते हैं जो डैंड्रफ और स्कैल्प इन्फेक्शन को कम करने में मदद करते है. इसमें विटामिन A, D, E, और K जैसे पोषक तत्व भी होते हैं, जो बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं और टूटने से रोकते है.

शिकाकाई – इसे नेचुरल कंडीशनर कहा जाता है क्योंकि इसमें विटामिन C, एंटीऑक्सीडेंट और खास माइक्रोन्यूट्रिएंट्स होते है. यह स्कैल्प के pH लेवल को बैलेंस करता है, जिससे खुजली और सूखापन कम होता है. इसमें मौजूद कैल्शियम, आयरन और मैग्नीशियम बालों की ग्रोथ को बेहतर बनाते हैं और बालों का झड़ना कम करते है.

आंवला – यह विटामिन C के सबसे अच्छे सोर्स में से एक है, जो बालों में कोलेजन बनने को बढ़ाता है, जिससे जड़ें मजबूत होती है. इसके अलावा यह एंटीऑक्सीडेंट, पॉलीफेनोल, आयरन और फाइबर से भरपूर होता है, जो समय से पहले बालों को सफेद होने से रोकता है, बालों को चमकदार बनाता है और ब्लड सर्कुलेशन को बेहतर बनाता है.

Mohammad Nematullah

मोहम्मद नेमतुल्लाह, एक युवा पत्रकार हैं. इन्होंने आईटीवी नेटवर्क में इंटर्नशिप की और अब इंडिया न्यूज़ में कंटेंट राइटर के तौर पर काम कर रहे हैं. इन्हें सामाजिक मुद्दों और राजनीति के अलावा अन्य विषयों पर भी लिखने में पारंगत हासिल है. इनका मानना है कि पत्रकारिता का असली मकसद सच्ची और साफ़ जानकारी लोगों तक पहुंचाना हैं.

Share
Published by
Mohammad Nematullah

Recent Posts

बीवी को Cheat कर गर्लफ्रेंड के साथ गोवा जा रहा था पति, पत्नी ने पकड़ लिया और दिया ऐसा रिएक्शन, वीडियो वायरल

एक वायरल इंस्टाग्राम वीडियो ने सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है, जिसमें एक पत्नी…

Last Updated: December 27, 2025 14:42:09 IST

Rajasthani Pheni Sweet: राजस्थानी मिठाई फेनी की देश-विदेश में है धूम, 800 साल पुराना इतिहास, पृथ्वीराज रासो में है उल्लेख

Rajasthani Pheni Sweet: राजस्थानी मिठाई फेनी या फिणी 800 सालों से लोगों की पसंद रही…

Last Updated: December 27, 2025 14:37:36 IST

मंदिरों में क्यों होती हैं घंटियां? गर्भगृह जाने से पहले घंटी बजाना होता है शुभ, जानें धार्मिक-वैज्ञानिक महत्व

मंदिर में आपने घंटी बजते सुना या देखा होगा. आपको यकीन नहीं होगा कि ये…

Last Updated: December 27, 2025 14:35:59 IST

जिंदा इंसान बन रहा पत्थर: छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा से सामने आया रोंगटे खड़े कर देने वाला मामला, देखें वीडियो!

दंतेवाड़ा के अबूझमाड़ की आदिवासी लड़की राजेश्वरी एक अत्यंत दुर्लभ बीमारी की शिकार है, जो…

Last Updated: December 27, 2025 13:43:30 IST

Bigg Boss Winner: गुमनाम हो गया बिग बॉस-2 का विनर, कौन बना था और क्या कर रहा है कंटेस्टेंट;सच जानकर होंगे हैरान

Bigg Boss Winner Ashutosh Kaushik: बिग बॉस-2 को शिल्पा शेट्टी ने होस्ट किया था. इसमें…

Last Updated: December 27, 2025 14:05:35 IST

कनाडाई-इतालवी मूल की बियांका नीडडू सोशल मीडिया पर अपनी fluent हिंदी पोस्ट से हो रहीं वायरल, बताया भारत में बीता बचपन

बियान्का नीड्डू, जो कनाडाई-इतालवी मूल की बाली में रहने वाली म्यूजिशियन हैं, ने तीन महीने…

Last Updated: December 27, 2025 13:50:03 IST