जेन- ज़ी अपनी भावनाओं को स्लैंग में व्यक्त करते हैं, जो इंटरनेट एंड टाइपिंग फ्रेंडली होने के साथ ज्यादा कूल भी है. इस आर्टिकल में कुछ पॉपुलर स्लैंग्स के बारे में बताया गया है, जो डिजिटल दुनिया की नई भाषा बन चुका है.
gen z
Gen Z की भाषा तेजी से बदल रही है. वे अपनी बात को पूरे वाक्य में न बोलकर कुछ शब्दों में समाप्त कर देते हैं, जिन्हें स्लैंग कहते हैं. ये स्लैंग न सिर्फ कूल लगने के लिए हैं, बल्कि पहचान, भावनाओं और डिजिटल समझ को व्यक्त करते हैं.
इन स्लैंग्स का निश्चित अर्थ होता है और किसी पारंपरिक डिक्शनरी में आपको ये स्लैंग और इनके अर्थ नहीं मिलेंगे.
रेड या ग्रीन फ्लैग के अलावा अब बीज फ्लैग आया है, जो किसी तटस्थ गुण को बताता है; न आकर्षक, न नापसंद करने वाला. बेज फ्लैग उन छोटी-छोटी आदतों को कहते हैं जो हर व्यक्ति को अनोखा बनाती हैं. यह शब्द 2023 में एक लोकप्रिय टिकटॉक ट्रेंड बन गया, जिसका इस्तेमाल उन कार्यों का वर्णन करने के लिए किया जाता है जो अजीबोगरीब तो लगते हैं लेकिन उन्हें आप पसंद या नापसंद की श्रेणी में नहीं रख सकते.
किसी ड्रामेटिक या बोल्ड एक्सप्रेसिव व्यक्ति के लिए जेस्टि स्लैंग का इस्तेमाल होता है. ये उन लोगों की तारीफ के लिए इस्तेमाल किया जाता है, जो बोरिंग होने से इनकार करते हैं और अपनी पर्सनालिटी को कॉन्फिडेंस से दिखाते हैं.
यह स्लैंग “चॉप्ड” और “डॉपेलगेंजर” का मिक्स है, जो किसी को दूसरे व्यक्ति का बदतर वर्जन बताता है. Gen Z के सरकास्टिक ह्यूमर और मीम्स में इस स्लैंग का इस्तेमाल होता है.
किसी भी चीज के अट्रैक्टिव न होने या या किसी अनवांटेड चीज के लिए इस स्लैंग का इस्तेमाल किया जाता है; जैसे खराब आउटफिट, हेयरकट या आइडिया. यह छोटा सा स्लैंग नापंसद को प्रदर्शित करता है.
अगर जेन-ज़ी की किसी विषय में गहरी समझ है या उन्हें अपने एलीट टेस्ट का दावा करना हो तो उसके लिए उनका फेवरेट स्लैंग हैं- ‘आई नो बॉल’. ये उनका म्यूजिक, फैशन या स्पोर्ट्स में “ट्रस्ट मी, मैं एक्सपर्ट हूं” कहने का खास स्टाइल है.
बहुत अच्छा, खासकर अच्छे खाने की तारीफ़ के लिए इस स्लैंग का इस्तेमाल किया जाता है. हालांकि, परफेक्ट लगने वाला प्लेलिस्ट या लाइफ डिसीजन भी बुसिन हो सकता है.
यह स्लैंग इंटरनेट एरर से लिया गया है, जो क्लूलेस या पॉइंट मिस करने वाले की ओर इशारा करता है. ये किसी टॉपिक पर बात करते समय ज़ोन आउट होने वाले व्यक्ति के लिए भी इस्तेमाल किया जा सकता है.
ऑरा फार्मिंग, जेनरेशन Z और जेनरेशन-अल्फा के बीच प्रचलित एक बोलचाल का शब्द है, जिसका अर्थ है…”ऑरा पॉइंट्स” प्राप्त करने के लिए जानबूझकर, अक्सर बार-बार, एक शांत, करिश्माई और मिस्टीरियस व्यक्तित्व का विकास करना. 2024 में यह चलन विशेष लोकप्रिय हुआ था.
यह स्लैंग किसी काम के प्रति सीरियस होने की ओर इशारा करता है. अगर कभी आपका बच्चा अपनी पढ़ाई को लेकर इस स्लैंग का इस्तेमाल करे तो समझ जाइएगा कि वो पढ़ाई के लिए सारे डिस्ट्रैक्शन्स खत्म करके फोकस करना चाहता है.
स्पाइडर-मैन मल्टीवर्स से प्रेरित कैनन इवेंट एक ऐसा स्लैंग है, जो ग्रोथ के लिए संघर्ष करने, पीड़ा झेलने के महत्त्व को दिखाता है. ब्रेकअप, फेलियर या बैड हेयरकट पर एक दूसरे को दिलासा देने के लिए जेन- ज़ी अक्सर इस स्लैंग का इस्तेमाल करते हैं.
Shivratri 2026 Date: हर वर्ष फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्दशी तिथि को मनाया…
उत्तर प्रदेश कैबिनेट बैठक के दौरान बेसिक और माध्यमिक शिक्षा विभाग के लगभग 15 लाख…
साध्वी प्रेम बाईसा के निधन के कुछ घंटों बाद उनके सोशल मीडिया पर सुसाइड नोट…
Virat Kohli-Ravichandran Ashwin: अश्विन ने सोशल मीडिया पर ट्रोल कर रहे एक शख्स को करारा…
Hindu New Year 2026: आमतौर पर लोग यही जानते हैं कि नए साल की शुरुआत…
Bharti Singh Boy Name Ceremony: कॉमेडियन भारती सिंह और हर्ष लिम्बाचिया ने 19 दिसंबर, 2025…