67 Viral Trick: देखें 67 के अलावा और भी मजेदार ट्रिक्स. do a barrel roll जैसे कई मजेदार Easter Egg की पूरी जानकारी.
Google 67 Trick
67 Viral Trick: Google का 67 Trick आजकल काफी चर्चा में है, और इंटरनेट पर भी काफी तेजी से वायरल हो रहा है. वैसे आपको बतादें कि यह कोई बग या हैक नहीं है, बल्कि यह गुगल की तरफ से एक मजेदार फीचर दिया गया है. जहां Google पर 67 सर्च करते हैं आपके स्क्रीन कांपने लगती है. या “Do a Barrel Roll” सर्च करते ही आपकी स्क्रीन 360 डिग्री घूमने लगती है.
यदि आप Google पर 67 या 6-7 लिखकर सर्च करते हैं तो आपके डिवाइस की स्क्रीन शेक करने लगती है, आप इसे अभी ट्राई कर सकते हैं. इसमें यूजर्स को एनीमेशन या विजुअल इफेक्ट दिखाई देता है.
यह कोई बग या हैक नहीं है और ना हीं तकनीकी खराबी है. Google समय समय पर अपने फीचर में एनिमेशन या हिडेन ट्रिक्स ऐड करते रहता है, जिसे Easter Eggs कहा जाता है. इससे Google यूजर्स को अच्छा अनुभव मिलता है. यह ट्रिक्स सभी को नहीं दिखते हैं, क्यों कि यह डिवाइस, लोकेशन और ब्राउजर पर भी निर्भर करता है.
जिस तरह आप 67 या 6-7 लिखकर सर्च कर रहे हैं ,वैसे ही यदि आप सर्च में ‘do a barrel roll’ लिखकर सर्च करते हैं तो पूरी स्क्रीन 360 डिग्री घूम जाती है. पहली बार देखने पर यह ऐसा लगता है कि सिस्टम में ग्लिच है, लेकिन असल में ऐसा नहीं है, यह Google का सबसे पॉपुलर और पुराना फीचर है. कुछ देर में स्क्रीन अपने आप नॉर्मल हो जाती है.
हां, Google सर्च में 67 या 6-7 टाइप करना पूरी तरह से सेफ है. do a barrel roll भी सर्च करना सेफ है. यह किसी तरह का हैक या बग नहीं है, इससे आपका फोन या डिवाइस खराब नहीं होगा और न ही कोई डेटा डिलीट या लीक होगा. सर्च करने के कुछ देर बाद आपकी स्क्रीन नॉर्मल हो जाती है. यदि आपको फिर भी कुछ समझ नहीं आ रहा है तो बैक बटन पर क्लिक करें या पेज को रिफ्रेस कर दें, सब चीज पहले की तरह समान्य हो जाएगा.
आयशा खान के नए मॉडर्न और कैजुअल लुक ने सोशल मीडिया पर सनसनी फैला दी…
अनुपम खेर (Anupam Kher) और बोमन ईरानी (Boman Irani) अपनी सुपरहिट फिल्म 'खोसला का घोंसला…
टीवी स्टार तेजस्वी प्रकाश ने अपने लेटेस्ट इवेंट लुक से सोशल मीडिया पर तहलका मचा…
Indian designer controversy in Pakistan: जुनैद सफदर और शानजेह अली के निकाह के 24 घंटे के…
अरब सागर में नाइट पेट्रोलिंग के दौरान इंडियन कोस्ट गार्ड ने एक पाकिस्तानी नाव को…
Kodand Dhanush: अयोध्या में प्रभु श्रीराम के प्राण प्रतिष्ठा दिवस के अवसर पर यानी 22…