Hindi News / Live Update / 25 Buses Running Without Tax Seized In Punjab

25 Buses Running Without Tax Seized in Punjab : बिना टैक्स के चल रही 25 बसें जब्त

परिवहन विभाग की निजी बस कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई इंडिया न्यूज, गुरदासपुर: 25 Buses Running Without Tax Seized : परिहवन विभाग गुरदासपुर ने जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना टैक्स, बिना टाइम के चल रही बड़े घरानों की निजी कंपनियों की 25 बसों को जब्त कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए बलदेव […]

BY: India News Editor • UPDATED :
ADVERTISEMENT
परिवहन विभाग की निजी बस कंपनियों पर बड़ी कार्रवाई
इंडिया न्यूज, गुरदासपुर:
25 Buses Running Without Tax Seized : परिहवन विभाग गुरदासपुर ने जिले में बड़ी कार्रवाई करते हुए बिना टैक्स, बिना टाइम के चल रही बड़े घरानों की निजी कंपनियों की 25 बसों को जब्त कर लिया है। इस संबंधी जानकारी देते हुए बलदेव सिंह रंधावा, रीजनल ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी गुरदासपुर ने बताया कि परिहवन मंत्री अमरिंदर सिंह राजा वड़िंग के दिशा-निर्देश के अंतर्गत कार्रवाई करते हुए निजी कंपनियों की बसें जो बिना टैक्स, डिफॉल्टर और बिना टाइम के चल रही थीं, संबंधी कार्रवाई की गई है, जिसमें बड़े घरानों की बसों की निजी कंपनियां जैसे राजधानी, डब्बवाली और लिबड़ा आदि कंपनियों की बसें शामिल हैं, को जब्त किया गया है।

नियम तोड़ने वाले लोगों को नहीं बख्शेंगे (25 Buses Running Without Tax Seized in Punjab)

रंधावा ने बातचीत के दौरान कहा कि विभाग के नियमों और शर्तों का उल्लंघन करने वाले किसी भी शख्स को बख्शा नहीं जाएगा। परिवहन विभाग में पारदर्शी और प्रभावशाली कामकाज सुनिश्चित बनाने की प्रतिबद्धता को दोहराते हुए उन्होंने कहा कि टैक्स न भरने वालों या नियमों में किसी भी किस्म की उल्लंघना करने वाले किसी भी व्यक्ति को बख्शा नहीं जाएगा और सभी डिफॉल्टरों के विरुद्ध सख़्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने आगे कहा कि यह कार्रवाई पिछले दो दिनों से चल रही है और आने वाले दिनों में भी जारी रहेगी।
(25 Buses Running Without Tax Seized in Punjab)

Tags:

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT