इंडिया न्यूज, मुंबई:
Aamrapali Dubey Latest Song He Bhagwan: भोजपुरी एक्ट्रेस आम्रपाली दुबे (Aamrapali Dubey) के पास कई प्रोजेक्ट्स हैं, जिसके चलते एक्ट्रेस काफी बिजी चल रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस की फिल्म ‘हम है दूल्हा हिंदुस्तानी’ (Movie Hum Hai Dulha Hindustani) का इमोशनल सॉन्ग ‘हे भगवान’ (Song He Bhagwan) मेकर्स ने रिलीज कर दिया है।
इस गाने में आम्रपाली दुबे की एक्टिंग देखने के बाद फैंस भी इम्प्रेस हो गए हैं। इस गाने में आम्रपाली दुबे बेहद इमोशनल दिखाई दे रही हैं। इस गाने में आम्रपाली दुबे मधु शर्मा की मौत पर रोती नजर आ रही हैं, जिनका कार एक्सीडेंट हुआ था। इस फिल्म में आम्रपाली दुबे के साथ-साथ दिनेश लाल यादव भी लीड रोल में हैं।
Aamrapali Dubey Latest Song
इस गाने को धनंजय मिश्रा और अविया दुबे ने मिलकर गाया है। इस गाने को प्यारे लाल यादव ने लिखा है। गाने के लिरिक्स काफी इमोशनल कर देने वाले हैं। गाने में आम्रपाली दुबे की एक्टिंग काफी जबरदस्त दिखाई दे रही है। ‘हम हैं दूल्हा हिंदुस्तानी’ में समीर आफताब, सुरेंद्र पाल सिंह, पदम सिंह, प्रिया वर्मा, श्वेता, रवि अरोड़ा, अंजय रघुराज और कुमार सौरव सिन्हा जैसे कलाकारों की बड़ी टुकड़ी अहम भूमिकाओं में हैं।
यह स्वर्गीय असलम शेख द्वारा निर्देशित और अभय सिन्हा, प्रशांत जम्मूवाला और समीर आफताब द्वारा निर्मित है। आम्रपाली दुबे के वर्कफ्रंट की बात करें, तो एक्ट्रेस जल्द ही ‘कलाकंद’, ‘साजन’, ‘रोमियो राजा’, ‘लव विवाह डॉट कॉम’, ‘डोली सजा के रखना’ और ‘शादी मुबारक’ जैसी कई फिल्मों में अहम किरदार में दिखाई देंगे। इन सभी फिल्मों में आम्रपाली दुबे को ‘अलग-अलग’ किरदार में देखने के लिए फैंस बेताब हैं।
Read More: Lakme Fashion Week 2022 जाह्नवी कपूर, शनाया कपूर से लेकर न्यासा देवगन का दिखा गॉर्जियस लुक
Read More: Film Saaf एक्ट्रेस श्वेता त्रिपाठी स्टारर सीरीज ‘साफ’ की शूटिंग हुई शुरु
Read More: Shah Rukh Khan Shares His Shirtless Photo कहा, पठान को कैसे रोकोगे…’
Connect With Us : Twitter Facebook