Hindi News / Live Update / Alia Bhatt Expressed Love After Seeing The Pictures Of Her Mother Soni Razdans Youth In Law Neetu Kapoor Praised Her Indianews

Alia Bhatt ने मां Soni Razdan की जवानी की तस्वीरों को देख जताया प्यार, समधन नीतू कपूर ने तारीफों के बांधे पुल

Alia Bhatt ने मां Soni Razdan की जवानी की तस्वीरों को देख जताया प्यार, समधन नीतू कपूर ने तारीफों के बांधे पुल । Alia Bhatt expressed love after seeing the pictures of her mother Soni Razdan's youth, in-law Neetu Kapoor praised her -Indianews

BY: Nishika Shrivastava • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज़), Alia Bhatt Mother Soni Razdan Share Throwback Picture: बॉलीवुड के पावर कपल में से एक आलिया भट्ट (Alia Bhatt) और रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) की जोड़ी को फैंस काफी पसंद करते है। बता दें कि आलिया भट्ट और रणबीर कपूर के परिवार एक दूसरे के साथ बहुत अच्छे संबंध रखते हैं और अक्सर उन्हें एक साथ कई मौकों पर जश्न मनाते हुए देखा जाता है। वो सोशल मीडिया पर एक-दूसरे के लिए अपना समर्थन भी दिखाते हैं। अब इसी बीच सोनी राजदान (Soni Razdan) ने हाल ही में अपनी जवानी की तस्वीरें शेयर कीं हैं और उनकी बेटी आलिया ने उन्हें ‘खूबसूरत’ कहा। उनकी समधन नीतू कपूर (Neetu Kapoor) ने उन्हें बहुत सराहा, जो अनमोल था।

सोनी राजदान ने अपनी जवानी की फोटो की शेयर

आपको बता दें कि आज यानी 24 अगस्त, 2024 को सोनी राजदान ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर अपनी युवावस्था की दो तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वो एक नज़ारा थीं। फोटोज को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “आह जवानी! जब आप बड़े होते हैं तो यह कितना क्षणभंगुर लगता है। और जब आप युवा होते हैं तो ऐसा लगता है कि यह हमेशा के लिए रहेगा। इसका पूरा आनंद लें!”

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Alia Bhatt Mother Soni Razdan

Natasa Stankovic-Hardik Pandya के तलाक होने की असली वजह आई सामने, क्रिकेटर का चौंकाने वाला सच का हुआ खुलासा – India News

सोनी राजदान की फोटो पर आलिया समेत इन सेलेब्स ने किया रिएक्ट

आलिया भट्ट कमेंट सेक्शन में तस्वीरों को देखकर खुद को रोक नहीं पाईं। उन्होंने अपनी मां को “बहुत सुंदर!!!!!” कहा और लाल दिल वाले इमोजी छोड़े। आलिया की सास नीतू कपूर ने भी अपनी प्रशंसा व्यक्त करने के लिए लाल दिल और आग वाले इमोजी कमेंट किए। अभिनेत्री अदिति राव हैदरी ने कहा, “बहुत सुंदर, हमेशा।“

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Soni Razdan (@sonirazdan)

सोनी राजदान की खूबसूरती से फैन्स भी हैरान थे और उन्होंने यहां तक ​​कहा कि आलिया उनसे काफी मिलती-जुलती हैं। एक यूजर ने लिखा, ‘बहुत खूबसूरत मैम।’ दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आलिया आपकी कॉपी हैं।’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘मुझे अभी भी आप वैसी ही लगती हैं!’ तो किसी यूजर ने लिखा, ‘आप बिल्कुल आलिया जैसी दिखती हैं। माफ़ करें, मुझे दूसरे तरीके से कहना चाहिए था।’

सालों बाद एक बार फिर IIFA Awards 2024 को होस्ट करेंगे Shahrukh Khan, जानिए क्या है खास – India News

सोनी राजदान और आलिया भट्ट का वर्कफ्रंट

वर्कफ्रंट की बात करें तो सोनी राजदान 2023 की बायोग्राफिकल वॉर ड्रामा फिल्म पिप्पा में नजर आई थीं। इस फिल्म में ईशान खट्टर और मृणाल ठाकुर भी थे। इस बीच आलिया भट्ट फिलहाल अपनी वाईआरएफ स्पाई यूनिवर्स फिल्म अल्फा की शूटिंग कर रही हैं। शिव रवैल द्वारा निर्देशित और आदित्य चोपड़ा द्वारा निर्मित इस एक्शन थ्रिलर में शरवरी वाघ भी हैं। बॉबी देओल खलनायक की भूमिका निभाएंगे। इसके अलावा आलिया फिल्म जिगरा में नजर आएंगी। वासन बाला निर्देशित इस फिल्म में वेदांग रैना भी हैं और यह 11 अक्टूबर को रिलीज होने वाली है। आलिया जल्द ही अपने पति रणबीर कपूर और राजी के को-स्टार विक्की कौशल के साथ फिर से पर्दे पर नजर आएंगी। तीनों संजय लीला भंसाली की अगली फिल्म लव एंड वॉर पर काम कर रहे हैं।

Tags:

Alia BhattIndia News Entertainmentindianewslatest india newsNeetu Kapoornews indiaSoni Razdantoday india newsइंडिया न्यूज
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue