Hindi News / Live Update / Ananaya Panday Web Series Call Me Baeafter Films Ananya Pandey Will Now Make Ott Debut With Web Series Call Me Bay

Ananaya Panday web series Call Me Bae: फिल्मों के बाद अब अनन्या वेब सीरीज 'कॉल मी बे' से करेंगी ओटीटी डेब्यू

इंडिया न्यूज:(Ananaya Panday web series Call Me Bae)  धर्मा प्रोडक्शंस से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनन्या पांडे ने एक बार फिर उसी प्रोडक्शन हाउस से ओटीटी पर भी डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें, अनन्या धर्मा के डिजिटल विंग धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘कॉल मी बे’ नाम की वेब सीरीज से डिजिटल […]

BY: Priyambada Yadav • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज:(Ananaya Panday web series Call Me Bae)  धर्मा प्रोडक्शंस से बॉलीवुड में कदम रखने वाली अनन्या पांडे ने एक बार फिर उसी प्रोडक्शन हाउस से ओटीटी पर भी डेब्यू करने जा रही हैं। बता दें, अनन्या धर्मा के डिजिटल विंग धर्मैटिक एंटरटेनमेंट के बैनर तले ‘कॉल मी बे’ नाम की वेब सीरीज से डिजिटल में अपनी शुरुआत कर चुकी है। जिसकी जानकारी अमेजन प्राइम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट कर दी है।

दरअसल, ओटीटी के फैंस को वरुण धवन ने गुरुवार की सुबह बड़ा सरप्राइज दिया है। बता दें वरुण ने अमेजन प्राइम की अगली सीरीज, ‘कॉल मी बे’ पर एक नए अपडेट के साथ वायरल हो रहे हैं। वरुण द्वारा किए गए मज़ेदार वीडियो में उन्होंने अनन्या पांडे को आने वाले अमेज़न ओरिजिनल स्क्रिप्टेड सीरीज़ ‘कॉल मी बे’ में बे के रूप में पेश किया है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by prime video IN (@primevideoin)

बता दें कॉल मी बे वेब सीरीज रिलीज होने के बाद 240 से अधिक देशों में अमेजन प्राइम सदस्यों के लिए उपलब्ध होगा। फिलहाल इस वेब सीरीज के रिलीज की तारीख की आधिकारिक घोषणा बाद में की जाएगी, क्योंकि अभी इस सीरीज की शूटिंग शुरू हुई है।

अनन्या करेंगी एक फैशनिस्ट का रोल

जानकारी के अनुसार, इस सीरीज में अनन्या एक फैशनिस्ट के रोल में दिखाई देंगी। रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि इस सीरीज़ में अनन्या एक धनी परिवार की सदस्य के रूप में नजर आएंगी, जो एक सनसनीखेस घोटाले में फंस जाती हैं।Also Read: शाहरुख ने पठान 2 के लुक का किया खुलास, इस लुक में आएंगे नजर

Tags:

"Varun DhavanCall Me BaeKaran Johar

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue