ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Antim New Song ‘कोई तो आएगा’ का टीजर रिलीज

Antim New Song ‘कोई तो आएगा’ का टीजर रिलीज

BY: Prachi • LAST UPDATED : November 19, 2021, 4:02 pm IST
ADVERTISEMENT
Antim New Song ‘कोई तो आएगा’ का टीजर रिलीज

Koi To Aayega

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Antim New Song: सलमान खान (Salman Khan) स्टारर अंतिम का दर्शकों को बेसब्री से इंतजार है। अपनी इस फिल्म में सलमान नए लुक में नजर आएंगे। वहीं आज फिल्म के मेकर्स ने न्यू सांग कोई तो आएगा (Koi To Aayega) का टीजर (Teaser) जारी कर दिया है, जिसमें सलमान खान पूरी तरह से बीस्ट मोड में दिखाई दे रहे हैं।

अब तक, फिल्म के ट्रेलर और अन्य यूनिट्स से यही समझ आ रहा था कि सलमान एक्शन के कुछ सीन्स के साथ एक शांत और कंपोज्ड स्टेट में दिखाई देंगे। लेकिन कोई तो आएगा में पूरी तरह से एक अलग कहानी देखने मिल रही है। इस गाने में सलमान से रूबरू करवाया गया है जो हड्डियों को तोड़ते और सिर फोड़ते हुए दिखाई दे रहे हैं जिसे हम सभी अच्छी तरह से जानते हैं।

(Antim New Song) फिल्म 24 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी

वहीं गाने का संगीत रवि बसरूर ने दिया है, जिसके बोल रवि बसरूर और शब्बीर अहमद ने लिखे हैं। वही, बैकग्राउंड वोकल्स रवि बसरूर और उनकी टीम ने दिए हैं। सलमान खान और आयुष शर्मा स्टारर फिल्म अंतिम: द फाइनल ट्रूथ की जैसे-जैसे रिलीज डेट नजदीक आ रही है। इसको लेकर दर्शकों में जिज्ञासा बढ़ती जा रही है। फिल्म के मेकर्स भी इसके प्रोमोशन को लेकर सजग हैं।

ये फिल्म सलमान खान फिल्म्स के बैनर तले बनी है और फिल्म के निर्देशन की जिम्मेदारी महेश मांजरेकर निभा रहे हैं। इसमें आयुष शर्मा लीड रोल में है जबकि सलमान खान सेकण्ड लीड में हैं। साथ ही साथ वरुण धवन भी एक डांस नंबर जारी किया गया थे जो पहले ही धमाल मचा चुका है। ये फिल्म 24 नवंबर 2021 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी।

Read More: Ranbir-Alia नए घर में एक कमरा Rishi Kapoor से जुड़ी यादों को समर्पित करेंगे

Read More: Zeenat Aman Birthday सत्यम शिवम सुंदरम के बोल्ड लुक ने दिलाई थी नई पहचान

Read More: Sushmita Sen Birthday 18 वर्ष की आयु में जीता था मिस यूनिवर्स का खिताब

Read More: Agriculture Laws Repealed पीएम मोदी की घोषणा के बाद बॉलीवुड सेलेब्स ने दी प्रतिक्रिया

Connect With Us:-  Twitter Facebook

 

Tags:

Salman KhanTeaser

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT