Hindi News / Live Update / Atrangi Re First Song Chaka Chak

Atrangi Re First Song Chaka Chak देसी अंदाज में नजर आई सारा अली खान

इंडिया न्यूज, मुंबई: Atrangi Re First Song Chaka Chak: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर अतरंगी रे (Atrangi Re) का पहला गाना ‘चका चक’ (Chaka Chak) टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इस गाने को बहुत ही खूबसूरती से शूट किया गया है। इस गाने में सारा […]

BY: Prachi • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, मुंबई:
Atrangi Re First Song Chaka Chak: अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और सारा अली खान (Sara Ali Khan) स्टारर अतरंगी रे (Atrangi Re) का पहला गाना ‘चका चक’ (Chaka Chak) टी-सीरीज के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया। इस गाने को बहुत ही खूबसूरती से शूट किया गया है। इस गाने में सारा अली खान बेफिक्र होकर डांस करती नजर आ रही हैं। इस गाने में सारा अली खान देसी लुक में नजर आ रही हैं। वह बेहद देसी अंदाज में डांस कर धनुष (Dhanush) को परेशान करती नजर आ रही हैं। ये गाने आज यानी सोमवार सुबह रिलीज हुए हैं।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

sara ali khan

इस गाने का टीजर एक दिन पहले यानि कल सोशल मीडिया पर शेयर किया गया था और बताया गया था कि गाना रिलीज होगा। साथ ही गाने के म्यूजिक की एक छोटी सी झलक भी देखने को मिली। इस गाने को बहुत ही खूबसूरती से शूट किया गया है। इस गाने में जहां सारा अली खान बेफिक्र होकर डांस करती नजर आ रही हैं तो धनुष एक लड़की के साथ शादी की रस्म अदा करते नजर आ रहे हैं। इस गाने में धनुष की मासूमियत बेहद कमाल की है। धनुष जितने मासूम दिख रहे हैं, सारा अली खान भी उतनी ही शरारती नजर आ रही हैं। सारा पीले रंग की साड़ी पहने धनुष के इर्दगिर्द डांस करती नजर आ रही हैं।

(Atrangi Re First Song Chaka Chak) रहमान के संगीत और श्रेया घोषाल की आवाज ने दिखाया जादू

इस गाने को एआर रहमान ने म्यूजिक दिया है। इस गाने में रहमान के संगीत का जादू सुनने को मिलेगा। आपको फिर से रांझणा जैसे बेहतरीन संगीत की आवाज सुनाई देगी। यह इस फिल्म का रिलीज हुआ पहला गाना है। अब इस फिल्म के और भी कई गाने रिलीज होंगे। जिसमें हमें रहमान के संगीत को महसूस करने का मौका मिलेगा। इन गानों को श्रेया घोषाल ने आवाज दी है और इरशाद कामिल ने इस गाने के बोल लिखे हैं।

इस गाने के म्यूजिक सुपरवाइजर हीरल विराडिया हैं। इन गानों का बैकग्राउंड देखकर लगता है कि इसे साउथ इंडियन लोगों के बीच फिल्माया गया है। बता दें कि यह फिल्म सिनेमाघरों में नहीं बल्कि ओटिटो प्लेटफॉर्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 दिसंबर को रिलीज होगी। इसमें अक्षय कुमार भले ही अतिथि भूमिका में हों लेकिन अहम भूमिका निभा रहे हैं। इसका निर्देशन आनंद एल रॉय कर रहे हैं।

Read More: Film 83 New Poster दीपिका पादुकोण ने शेयर किया Kapil Dev का बयान

Connect With Us: Twitter Facebook

Tags:

akshay kumarDhanushSara Ali Khan
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue