ADVERTISEMENT
होम / Live Update / Bappi Lahiri Passes Away : भोजपुरी स्टार्स ने सोशल मीडिया पर बप्पी लाहिड़ी के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी

Bappi Lahiri Passes Away : भोजपुरी स्टार्स ने सोशल मीडिया पर बप्पी लाहिड़ी के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी

BY: Kanchan Rajput • LAST UPDATED : February 16, 2022, 3:29 pm IST
ADVERTISEMENT
Bappi Lahiri Passes Away : भोजपुरी स्टार्स ने सोशल मीडिया पर बप्पी लाहिड़ी के निधन पर शोक जताया और उन्हें श्रद्धांजलि दी

Bappi Lahiri passes away

Bappi Lahiri Passes Away

Bappi Lahiri Passes Away : मशहूर गायक और संगीतकार बप्पी लाहिड़ी का बुधवार सुबह निधन हो गया। संगीत जगत में लता मंगेशकर के जाने का दुख हर कोई सह पाता इससे पहले ही दुख का यह पहाड़ गिर पड़ा है। दो बड़ी हस्तियों का चले जाना इंडस्ट्री के लिए बड़ी क्षति है। हर कोई सोशल मीडिया पर उनके निधन पर दुख जता रहा है। इस बीच भोजपुरी स्टार्स रवि किशन, खेसारी लाल यादव समेत अन्य कलाकारों ने शोक जताकर उन्हें श्रद्धांजलि दी है।

Read More : Sapna Choudhary Bindani Song : सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना ‘बींदणी’ रिलीज हो गया है

रितेश पांडे

भोजपुरी के एक्टर और सिंगर रितेश पांडे ने लिखा, ‘अपनी आवाज़ के जादू से एक पूरी पीढ़ी को दीवाना बनाने वाले बप्पी लाहिरी जी आज अनंत यात्रा पर निकल गए सुरलोक की तरफ़ उनका यह प्रस्थान सुर-लोक के लिए एक बड़ी क्षति है। अंतिम प्रणाम बप्पी दा’।

खेसारी लाल यादव

वहीं खेसारी लाल यादव ने लिखा, ‘बप्पी दा एक ऐसा नाम जिसको सुनते ही वो खुशनुमा चेहरा जहन में आ जाता है। उनका जाना संगीत के दुनिया के लिए एक ऐसी क्षति है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे, मेरी भावपूर्ण श्रद्धांजलि।’ (Bappi Lahiri passes away)

रवि किशन

रवि किशन ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, ‘लोकप्रिय संगीतकार और मेरे प्रिय गायक श्री बप्पी लहरी जी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। देश ने बप्पी लहरी के रूप में संगीत के एक अनमोल रत्न को खो दिया है। भारतीय संगीत जगत की यह रिक्तता सदैव रिक्त ही रहेगी। भावपूर्ण श्रद्धांजलि।’

समर सिंह

बप्पी लहरी के निधन पर समर सिंह ने दुख जताते हुए उनकी पोस्ट शेयर कर लिखा, ‘लोकप्रिय संगीतकार और गायक श्री बप्पी लहरी जी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है। देश ने बप्पी लहरी के रूप में संगीत के एक अनमोल रत्न को खो दिया है। भारतीय संगीत जगत की यह रिक्तता सदैव रिक्त ही रहेगी…भावपूर्ण श्रद्धांजलि।’

स्नेहा उपाध्याय

स्नेहा उपाध्याय ने दुख जताते हुए बप्पी लहरी के लिए पोस्ट लिखी, ‘आज हमने बॉलीवुड के डिस्को के पीछे के इंसान को खो दिया। उनका प्यारा स्वभाव हमेशा लोगों के चेहरे पर मुस्काम लेकर आता रहा। वो हमेशा म्यूजिक लवर्स को प्रेरित करते रहे हैं। मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि ये हो गया।’ (Bappi Lahiri passes away)

पाखी हेगड़े

इसके साथ ही भोजपुरी एक्ट्रेस पाखी हेगड़े ने लिखा, ‘लोकप्रिय संगीतकार और मेरे प्रिय गायक श्री बप्पी लहरी जी के आकस्मिक निधन की खबर अत्यंत दुःखद है. देश ने बप्पी लहरी के रूप में संगीत के एक अनमोल रत्न को खो दिया है। भारतीय संगीत जगत की यह रिक्तता सदैव रिक्त ही रहेगी। ‘भावपूर्ण श्रद्धांजली।’

Bappi Lahiri passes away

Read More :  Main Jhukega Nahi Saala Bhojpuri Song : भोजपुरी सिंगर गोलू गोल्ड ने फिल्म ‘पुष्पा’ के डायलॉग ‘झुकेगा नहीं साला’ पर एक गाना रिलीज किया है

Read More : Sapna Choudhary Bindani Song : सपना चौधरी का नया हरियाणवी गाना ‘बींदणी’ रिलीज हो गया है

Connect Us : Twitter Facebook

Tags:

Bappi Lahiri passes away

Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.

ADVERTISEMENT

लेटेस्ट खबरें

ADVERTISEMENT