इंडिया न्यूज़ (दिल्ली, Bcci president Election):- क्रिकेट के सबसे समृद्ध बोर्ड BCCI के अध्य्क्ष पद से दादा के नाम से मशहूर सौरभ गांगुली की छुट्टी लगभग तय मानी जा रही है। खबरों के मुताबिक पूर्व क्रिकेटर रोजर बिन्नी मौजूदा बीसीसीआई अध्यक्ष सौरव गांगुली की जगह लेने की दौड़ में सबसे आगे हैं। रोजर बिन्नी उस भारतीय टीम के सदस्य थे जिसने 1983 में कपिल देव की कप्तानी में पहली बार वनडे विश्व कप जीता था। बिन्नी कर्नाटक क्रिकेट एसोसिएशन के मौजूदा प्रेसिडेंट हैं।
माना जा रहा भारतीय क्रिकेट नियंत्रण बोर्ड (BCCI) के प्रेसिडेंट सौरव गांगुली जल्द अपने पद से इस्तीफा दे सकते हैं। गांगुली बतौर प्रेसिडेंट अपनी पारी आगे नहीं बढ़ाना चाहते और 18 अक्टूबर को होने वाले चुनाव में हिस्सा भी नहीं लेंगे। गांगुली के BCCi अध्य्क्ष पद इसलिए छोड़ेंगे क्योंकि गांगुली जल्द अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) से जुड़ने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार आईसीसी के अध्यक्ष पद की रेस में दादा सबसे आगे हैं। ऐसे में गांगुली के बाद 1983 वर्ल्ड कप जीतने वाली भारतीय टीम का अहम हिस्सा रहे दिग्गज तेज गेंदबाज रोजर बिन्नी को अगला बीसीसीआई अध्यक्ष चुना जा सकता है।
रोजर भारतीय टीम क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी और 1983 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा रह चुके हैं। आपको बता दें रोजर बिन्नी के बेटे स्टुअर्ट बिन्नी भी भारतीय टीम का हिस्सा रह चुके हैं।
BCCI के चुनाव अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, सचिव, संयुक्त सचिव और कोषाध्यक्ष की भूमिका के लिए होंगे। इन सभी पोस्ट के लिए उम्मीदवार 11 या 12 अक्टूबर को अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। इसके बाद 13 अक्टूबर को नामांकन पत्रों की जांच की जाएगी। 14 तारीख तक नामांकन वापस लिया जा सकता है। 15 अक्तूबर को सही नामांकन करने वालों की लिस्ट जारी की जाएगी। अधिक दावेदार होने पर 18 अक्टूबर को मतदान होगा।