Hindi News / Live Update / Benefits Of Basil Leaves For Hair Know How To Remove Dandruff And Infection

Benefits of basil leaves for hair : डैंड्रफ और इंफेक्शन को कैसे करे दूर,जानें

India News (इंडिया न्यूज),Benefits of basil leaves for hair: बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में स्कैल्प की सेहत को बेहद ही जरूरी समझा जाता है। आपका स्कैल्प जितना ज्यादा साफ होगा बालों की ग्रोथ में सकारात्मक रिजल्ट उतना ही जल्दी देखने को मिलेंगा। यदि आप भी बालों के टूटने की समस्या से परेशान रहते हैं, […]

BY: Itvnetwork Team • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

India News (इंडिया न्यूज),Benefits of basil leaves for hair: बालों की ग्रोथ को बढ़ाने में स्कैल्प की सेहत को बेहद ही जरूरी समझा जाता है। आपका स्कैल्प जितना ज्यादा साफ होगा बालों की ग्रोथ में सकारात्मक रिजल्ट उतना ही जल्दी देखने को मिलेंगा। यदि आप भी बालों के टूटने की समस्या से परेशान रहते हैं, तो आयुर्वेदिक जड़ी बूटियों को अपनाकर आप इस समस्या को दूर कर सकते हो।

जड़ी-बूटी है तुलसी

तुलसी का उपयोग खाने में तो आपने बहुत बार किया होगा, लेकिन आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह तुलसी आपके बालों के लिए फायदेमंद साबित होता है। खासकर तुलसी का हेयर मास्क जो बालों की सेहत को सुधारने में मदद करती है। तुलसी में मौजूद तमाम गुण के लाभ को पाने के लिए आप इसका हेयर पैक आसानी से अपने घर पर बना सकते हैं। मार्केट में भी तुलसी का शैम्पू आसानी से मिल जाता है। तुलसी के पेस्ट में आप शहद, दही और नारियल के तेल को मिलाकर आप अपने स्कैल्प पर लगा सकते है।

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

Benefits of basil leaves for hair

तुलसी में एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण भरपूर मात्रा में पाये जाते है जिसकी वजह से स्कैल्प हाइड्रेट बनी रहती है। यदि स्कैल्प हाइड्रेट रहती है तो इससे आपको डैंड्रफ से तोे छुटकारा मिलेगा ही साथ ही इससे ब्लड सर्कुलेशन भी बेहतर बनती है जिसकी वजह से हेयर ग्रोथ धिरे-धिरे अच्छी होने लगती है।

डैंड्रफ और इंफेक्शन हो दूर

तुलसी का तेल हो या शैम्पू दोनों के इस्तेमाल से आपके स्कैल्प से डैंड्रफ दूर होता है। साथ ही आपको इंफेक्शन से भी राहत मिलती है। बालों के लगातार गिरने का एक बड़ा कारण स्कैल्प में जमी पपड़ी होती है, जिसे साफ कर आप अपने बालों की ग्रोथ में सुधार ला सकते है।

घर पर बना सकते हैं पैक

हेयर फॉल कंट्रोल करने में तुलसी का हेयर पैक आपकी सबसे ज्यादा मदद कर सकती है। आप इसे आसानी से घर पर तैयार कर सकते है। पैक को बनाने के लिए आप सबसे पहले तुलसी के पत्तों को अच्छे से धोकर सूखा लें। फिर इसमें तेल और आंवले के पाउडर को अच्छे से मिलाकर अपने स्कैल्प पर लगाकर सुखने दें, सूखने पर बालों को अच्छे से धो लें इससे आपके स्कैल्प की अच्छे से सफाई हो जाऐगी।

Also Read:

Canada: कनाडा में बैन हो सकता है स्वस्तिक, जस्टिन ट्रूडो ने कही यह बात

Health News : कोरोना की दोबारा शुरूआत, एक दिन…

 

Tags:

Hair CareHair Care TipsHealth TipsHindi Newshome remediesIndia newsIndia News in Hinditulsi
Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue