Hindi News / Live Update / Bengali Actress Suicide Case

बंगाल की मशहूर तीसरी एक्ट्रेस ने की आत्महत्या, मॉडल मंजुषा का शव घर में फंदे से लटका मिला

इंडिया न्यूज, Bengali Actress Suicide Case: बंगाली टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल बन गया है। बंगाल की मशहूर मॉडल मंजुषा नियोगी की मौत हो गई है। मंजुषा नियोगी का शव पटोली में स्थित उनके घर में फंदे से लटका मिला है। बता दे की 15 दिनों में बंगाल की तीन मशहूर एक्ट्रेस की मौत […]

BY: India News Desk • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

इंडिया न्यूज, Bengali Actress Suicide Case: बंगाली टीवी इंडस्ट्री में शोक का माहौल बन गया है। बंगाल की मशहूर मॉडल मंजुषा नियोगी की मौत हो गई है। मंजुषा नियोगी का शव पटोली में स्थित उनके घर में फंदे से लटका मिला है। बता दे की 15 दिनों में बंगाल की तीन मशहूर एक्ट्रेस की मौत हो गई है।

Bengali Actress Suicide Case

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

इनकी मौत से पहले अभिनेत्री पल्लवी डे और बिदिशा डे की मृत्यु हो गई थी। जिसकी वजह से बंगाल की इंडस्ट्री का बड़ा झटका लगा था। पुलिस मामले की जानकारी जुटा रही है।

पुलिस ने मिली जानकारी में बताया

शुक्रवारी की सुबह जब मंजुषा अपने कमरे से बाहर नहीं आई तो उसके परिवार ने इनको कॉल करना शुरू कर दिया। लेकिन जवाब न मिलने पर मंजुषा के परिवार वाले डर गए और जब वह उनको देखने के लिए उनके कमरे में गए तों उनकी बेटी मंजुषा का शव फंदे से लटका हुआ मिला।

पुलिस को मंजुषा के परिवार के साथ की पुछताछ में पता चला है की मंजुषा और मृत्क अभिनेत्री बिदिशा डे दोनों बहुत अच्छी दोस्त थी। बिदिशा डे की मृत्यु के बाद मंजुषा डिप्रेशन में थी। मंजूषा हाल ही में टीवी शो कांची में नर्स के किरदार में नजर आई थीं।

दो दिन पहले की थी बिदिशा डे ने सुसाइड

Actress Suicide Case

मंजुषा की दोस्त 21 वर्ष की बंगाली अभिनेत्री बिदिशा डे का शव उनके फ्लैट से मिला था। बिदिशा डे का शव बुधवार के दिन फंदे से लटका हुआ मिला था। पुलिस ने जब बिदिशा के परिवार और उनके दोस्तों से बातचीत में पता चला की बिदिशा डे का उनके बॉफ्रेड के साथ कुछ दिनों से झगड़ा चल रहा था जिसकी वजह से बिदिशा बहुत परेशान रहती थी। जिस वतह से उन्होंने ये कदम उठाया।

पल्लवी डे का शव भी मिला था फंदे से लटका

pallavi dey Suicide Case

बंगाल की अभिनेत्री पल्लवी डे का शव भी इस महीने की 12 तारीख को उनका शव भी संदिग्ध हालात में मिला था। पल्लवी डे का शव भी उनके फ्लैट से उनके कमरे में फंदे से लटका हुआ पाया गया था। हालांकि, जानकारी में पता चला है की पल्लवी डे अपने फ्लेट पर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रहती थी। और दोनों के बीच बिते कुछ दिनों से परेशानिया चल रही थी। वहीं पुलिस ने बताया कि पल्लवी डे का बॉयफ्रेंड पहले से ही शादीशुदा था।

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे

ये भी पढ़ें : हैप्पी बर्थडे दिलीप जोशी : तारक मेहता का उल्टा चश्मा के जेठालाल मना रहे है आज अपना 53वं जन्मदिन

ये भी पढ़ें : ईशान खट्टर ने खरीदी नई कार, भाभी मीरा राजपूत ने शेयर की तस्वीर लिखा,“लड्डू….. ”

Connect With Us : Twitter | Facebook Youtube

Tags:

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue