इंडिया न्यूज़, मुंबई :
Bhojpuri Actor Vinay Anand Song Saiya Banade Baby Doll Ho: भोजपुरी एक्टर विनय आनंद (Bhojpuri Actor Vinay Anand) और पॉपुलर सिंगर देवी की जोड़ी का न्यू सांन्ग सईंया बनादै बेबी डॉल हो यूट्यूब (Song Saiya Banade Baby Doll Ho) पर धमाल मचा रहा है। बता दें कि यह सांन्ग इन दिनों बहुत वायरल हो रहा है। इस गाने में जहां देवी अपने अंदाज में नजर आ रही हैं, वहीं विनय आनंद गाने में रैप करते दिखाई दे रहे है। इस बार उन्होंने अपने रैप में मामा गोविंदा को भी शामिल (Govinda Nephew Vinay Anand) करा लिया है।
बता दें कि अभिनेता विनय आनंद ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें कैप्शन लिखा है कि भांजे विनय आनंद का गाना पसंद आया मामा गोविंदा (Govinda)को। विनय आनंद ने बताया कि कुछ महीने पहले जब गाना तैयार हो रहा था, तब उन्होंने इसे अपने मामा गोविंदा को सुनाया था। गाना सुनाने का मकसद ये भी था कि इस गाने में उनके नाम का भी जिक्र हुआ है। वहीं गाना सुनकर गोविंदा ने उन्हें शाबासी दी और कहा कि वे उनका नाम ले सकते है। यह उनका हक है।
बता दें, कि सईंया बनादै बेबी डॉल हो फ्लाइंग हॉर्स म्यूजिक इंटरटेंमेंट पर रिलीज इस गाने को दर्शकों ने खूब सराहा भी है। इस गाने में आवाज देवी और विनय आनंद की है, वहीं इसे लिखा संतोष पुरी ने है और इसके म्यूजिक डायरेक्टर गोविंद ओझा हैं। बता दें, दूसरी तरफ गोविंदा भी इन दिनों अपने द्वारा लिखे गए गाने एक के बाद एक रिलीज कर रहे हैं। गोविंदा ने अपने यूट्यूब चैनल से अब तक 2 गाने फैंस तक पहुंचाए हैं। गानों में गोविंदा जम कर डांस करते नजर आ रहे हैं। गोविंदा का पहला गाना है- चश्मा चढ़ा के, गोविंदा का दूसरा गाना है-टिप-टिप पानी बरसा।
Read More: Bindiya Goswami Birthday एक्ट्रेस होने के साथ-साथ कॉस्ट्यूम डिजाइनर भी हैं बिंदिया
Read More: Bulli Bai App Case की मास्टर माइंड युवती पर पिघला जावेद अख्तर का दिल, कहा- उसे माफ कर दें
Read More: Grammy Awards Ceremony Postponed ओमिक्रॉन के कारण स्थगित हुआ समारोह
Puneet Superstar Viral Video: वायरल वीडियो में पुनीत जब तक संभल पाते, तब तक उन…
पोस्ट में रामगोपाल यादव ने चुनाव आयोग को टैग करते हुए मांग की है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Itawa News: 22 नवंबर 2024 को प्रयागराज मंडल के इटावा रेलवे…
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: बिहार के गया जिले की इमामगंज और बेलागंज विधानसभा…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Jal Board: राष्ट्रीय हरित अधिकरण (एनजीटी) ने यमुना नदी के प्रदूषण को…
Forgiveness From Shanidev: शनि देव से माफी मांगने के लिए “ॐ शं शनैश्चराय नमः” मंत्र…