इंडिया न्यूज, मुंबई:
Bigg Boss 15 Update: टीवी के रियल्टी शो ‘बिग बॉस 15’ (Bigg Boss 15) का रविवार को आने वाला एपिसोड काफी धमाकेदार होने वाला है। ‘वीकेंड का वार’ में एंटरटेनमेंट के साथ-साथ हॉटनेस का भी तड़का लगेगा। दरअसल सनी लियोनी (Sunny Leone) गेस्ट बनकर ‘बिग बॉस 15’ में पहुंचेंगी। उनके साथ सिंगर कनिका कपूर भी थीं। मेकर्स ने रविवार को आने वाले एपिसोड का प्रोमो रिलीज किया है, जिसमें सनी लियोनी ने सलमान खान (Salman Khan) के साथ उनके गाने ‘धड़के दिल बार बार’ पर गजब का डांस किया।
इसके बाद सलमान ने सनी लियोनी के साथ अपनी फिल्म ‘दबंग’ के ‘थप्पड़’ वाले सीन को भी रीक्रिएट (Dabangg movie Thappad Scene) किया। सलमान इसके लिए एक बॉल का इस्तेमाल करते हैं। वह उसे सनी लियोनी को देते हुए कहते हैं, ‘ये बॉल हम तुम्हें बहुत प्यार से दे रहे हैं। रख लो वर्ना हम थप्पड़ मारके भी दे सकते हैं।’ यह सुनकर सनी बोलती हैं, ‘थप्पड़ मत मारो।’ बस सलमान और सनी लियोनी जोर से हंस पड़ते हैं।
Sunny Leone and Salman Khan
बता दें कि सनी लियोनी पहले भी कई बार ‘बिग बॉस’ में आ चुकी हैं। वह पहली बार चर्चा में तब आई थीं, जब वह ‘बिग बॉस 5’ में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुई थीं। उसी दौरान सनी लियोनी को ‘जिस्म 2’ का आॅफर मिला था। इस एपिसोड में ऐक्टर गोविंदा भी नजर आएंगे। सलमान ने गोविंदा के साथ मिलकर घरवालों के साथ जबरदस्त प्रैंक खेले और खूब एंटरटेन भी किया।
Read More: Shahid Kapoor ने शेयर की Jersey के सफर की BTS वीडियो
Read More: Katrina Kaif and Vicky Kaushal Honeymoon Photo कैट ने शेयर की मेहंदी लगे हाथों की फोटो
Connect With Us : Twitter Facebook