Hindi News / Live Update / Bigg Boss 16 2

गौतम पर भड़की सौंदर्या, जानें निमृत को लेकर क्या कहा

(इंडिया न्यूज़): बिग बॉस के घर में हर दिन एक अलग ही ड्रामा देखने को मिलता है। कभी खुशी होती है तो कभी ग़म। रिश्ते बदलते रहते हैं लेकिन इन-दिनों घर में नॉमिनेशन टास्क के बाद घरवालों के बीच जंग सी छिड़ गई है। सभी अपने-अपने मुद्दों को लेकर एक दूसरे से लड़ रहे हैं। […]

BY: Rizwana • UPDATED :
Advertisement · Scroll to continue
Advertisement · Scroll to continue

(इंडिया न्यूज़): बिग बॉस के घर में हर दिन एक अलग ही ड्रामा देखने को मिलता है। कभी खुशी होती है तो कभी ग़म। रिश्ते बदलते रहते हैं लेकिन इन-दिनों घर में नॉमिनेशन टास्क के बाद घरवालों के बीच जंग सी छिड़ गई है। सभी अपने-अपने मुद्दों को लेकर एक दूसरे से लड़ रहे हैं। बीते दिनों जहां अब्दू नॉमिनेट होने के बाद इमोशनल होते दिखाई दिए थे, ऐसे में अब कैप्टेंसी टास्क को लेकर निमृत और गौतम में जमकर लड़ाई हुई। दोनों एक दूसरे की सुनने को तैयार नहीं थे। जिसके बाद सौंदर्या उनका मजाक बनाती है।

कैप्टेंसी टास्क में हुआ ड्रामा

मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…

बाद में, जब स्टेन अंदर जाता है, तो शिव उससे कहता है कि वह अपनी कप्तानी में खाना चुनें, लेकिन जो खाना उन्हें मिलेगा वह उन चारों के बीच ही रहेगा। प्रियंका का शिव और निमृत के साथ झगड़ा होता है और वह कसम खाती है कि अगर वह जीत गई तो उन्हें खाना नहीं देगी।

इस झगड़े के बाद फिर से अलार्म बजता है और इस बार गौतम सिंहासन पर बैठ जाता है। सौंदर्या को जेल के अंदर बुलाया जाता है और इस बार वह निमृत के समान ही करती है, गौतम के लिए अपना भोजन त्याग देती है लेकिन कोई उस पर उंगली नहीं उठाता। बाद में, गौतम अंकित से सिंहासन के लिए भीख मांगने के बावजूद, अंकित भोजन चुनता है और बिग बॉस ने घोषणा की कि इस सप्ताह घर में कोई कप्तान नहीं होगा।

सौंदर्या ने गौतम से कही ये बात

कप्तानी नहीं मिलने के बाद निमृत फूट-फूटकर रोने लगती है। जिसके बाद गौतम उसका मजाक उड़ाता है, यह कहते हुए कि वह अपनी नई दोस्ती को पहले रखना चाहती है और हमे भूल गई है। जिसके बाद निमृत कहती हैं कि कप्तान होना उनके लिए भी जरूरी है। वह कहती है “जब मैं घर पर अकेली होती हूं, तो वे मेरे साथ बैठते हैं. जब भी मुझे आपकी जरुरत होती है, आप गौतम नहीं थे.” बाद में, सौंदर्या गौतम को उकसाती है और उसे बताती है कि निमृत उनके रिश्ते में अगली सुंबुल बन रही है। यानी कि वो कहती है टीना और शालीन की जोड़ी में जैसे सुंबुल घुस आई थी ऐसे ही निमृत हम दोनों के बीच कबाब में हड्डी बन रही है।

Advertisement · Scroll to continue

लेटेस्ट खबरें

Advertisement · Scroll to continue