संबंधित खबरें
मातम में बदलीं खुशियां, नाचते- नाचते ऐसा क्या हुआ शादी से पहले उठी…
नाइजीरिया में क्यों पीएम मोदी को दी गई 'चाबी'? क्या है इसका महत्व, तस्वीरें हो रही वायरल
Stray Dogs: बिलासपुर में आंवारा कुत्तों का आतंक, लॉ छात्रा पर किया हमला
छत्तीसगढ़ में इंडिगो फ्लाइट को मिली धमकी, इमरजेंसी हुई लैंडिग
ऑटो में बैठी थी महिला तभी पीठ पर किसी ने फेरा हाथ, पीछे मुड़ी तो कांप गई रूह, देखें सबसे डरावने 5 मिनट की झलक
खिचड़ी बनी जानलेवा, मौत से पटना में लोगों का रो रो कर हुआ बुरा हाल
इंडिया न्यूज, मुंबई:
Biopic Of Bollywood Superstar Rajesh Khanna: बॉलीवुड के लीजेंड स्टार राजेश खन्ना का हिंदी सिनेमा में अपना ही एक दौर है। राजेश खन्ना को उनकी उम्दा अभिनय और उनके द्वारा निभाए गए किरदारों के लिए याद किया जाता रहेगा। बता दें कि बॉलीवुड की दुनिया के आइकॉनिक स्टार के रूप में अपनी जगह बनाने वाले काका ने, दुनिया को सही मायने में पहले सुपरस्टार के रूप में एंटरटेन किया था। ऐसे में कल राजेश खन्ना (Rajesh Khanna) की 79 वीं जयंती (29 दिसंबर) पर उनपर आधारित फिल्म की घोषणा करने से बेहतर कोई और मौका नहीं मिल सकता है।
इसलिए बता दें कि फराह खान (Farah Khan) गौतम चिंतामणि की बेस्टसेलर, डार्क स्टार: द लोनलीनेस आॅफ बीइंग राजेश खन्ना (Gautam Chintamani’s bestseller, Dark Star: The Loneliness of Being Rajesh Khanna) पर आधारित फिल्म का निर्देशन करेंगी। जी हां, आखिरकार कोई हिंदी सिनेमा के दिग्गज पर एक बायोपिक बना रहा है, जिसने लगातार 17 बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्में दीं। बता दें कि डायरेक्टर निखिल द्विवेदी (Nikhil Dwivedi) ने गौतम चिंतामणि की किताब, डार्क स्टार: द लोनलीनेस आॅफ बीइंग राजेश खन्ना के राइट्स हासिल कर लिए हैं, जो पहले बेस्टसेलर लीड में सबसे ऊपर रह चुकी है।
अपने दौर में राजेश खन्ना की फैंन फॉलोविंग इतनी थी कि उन्हें फीमेल फैंस खून से चिठियां लिखा करती थीं, उनकी तस्वीरों से शादी किया करती थीं और तो और जब उन्होंने डिंपल कपाड़ियाके साथ शादी रचाई थी, तब उन्होंने लाखों दिलों को तोड़ दिया था। चेतन आनंद द्वारा बनाए गए आखिरी खत (1966) के साथ अपना डेब्यू करने वाले एक्टर के पास कभी न देखी जाने वाली सफलता के साथ ही उसी तरह की असफलता को भी देखा गया था।
जतिन खन्ना के नाम से जन्मे एक्टर को इंडस्ट्री में लोग काका के नाम से बुलाया करते थे। बता दें कि गौतम चिंतामणि की किताब गौतम चिंतामणि की किताब में जिस तरह से एक्टर को दिखाया गया है और कई अलग पहलुओं को निखिल द्विवेदी द्वारा निर्मित बायोपिक के जरिये बड़े पर्दे पर लाया जाएगा, जो भारत के आॅरिजिनल सुपरस्टार को एक श्रद्धांजलि होगी। जानी मानी निर्देशक फराह खान द्वारा इस फिल्म को निर्देशित करने की बात कही जा रही है, जिसे वह गौतम चिंतामणि के साथ स्क्रिप्ट करेंगी।
Read More: Atrangi Re Disney Plus Hotstar पर सबसे ज्यादा देखी गई फिल्म बनी
Read More: The Kashmir Files से शारदा पंडित का मोशन पोस्टर हुआ रिलीज
Get Current Updates on, India News, India News sports, India News Health along with India News Entertainment, and Headlines from India and around the world.